अपनी हल्दी सेरेमनी में पहनें ऐसे ऑउटफिट, दिखेंगी यूनीक

आजकल हल्दी के फंक्शन के लिए पीले रंग में काफी तरह के ऑउटफिट आपको आसानी से मिल जाएंगे।

haldi ceremony bridal in hindi

अपनी शादी का दिन हम सबके लिए खास होता है और इस दिन के लिए अपने लुक को बेहद खास तरह से हम डिजाइन करते हैं। बात अगर शादी से पहले के फंक्शन जैसे कि हल्दी की करें तो इस दिन के दिन के लिए कई बार हम और आप अपने लुक को चुनते समय काफी कंफ्यूज हो जाते हैं।

आजकल तरह-तरह के डिजाइन और पैटर्न आपको मार्केट में मिल जाएंगे, लेकिन किस तरह की ऑउटफिट को कैसे स्टाइल करना चाहिए? यह जानना बेहद जरूरी होता है ताकि आप परफेक्ट नजर आए। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं कुछ ऐसे हल्दी सेरेमनी के लुक्स, जिन्हें आप कैरी कर बढ़ा सकती हैं अपने प्री-ब्राइडल लुक की शोभा।

फ्लेयर लहंगा

heavy lehenga for haldi

आजकल इस तरह का मल्टी-कलर का लहंगा काफी चलन में नजर आ रहा है। इस तरह का लहंगा आपको करीब 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। अगर आप पतली और लंबी हैं तो ऐसा लहंगा आप पर सूट करेगा।

HZ Tip : इस तरह के लहंगे के साथ ओपन हेयर स्टाइल को चुनें। साथ ही इस तरह के ऑउटफिट के साथ आप मेकअप में लिप्स के लिए न्यूड कलर को चुनें और आई मेकअप के लिए ब्राउन या पिंक कलर को चुन सकती हैं। (लेटेस्ट ब्रैड हेयर स्टाइल)

इसे भी पढ़ें :हल्दी सेरेमनी के लिए ब्राइड्स करें इन स्टाइलिंग टिप्स को फॉलो

मल्टी-कलर लहंगा

multi color lehenga

इस तरह के लहंगे एवरग्रीन होते हैं। अगर आप लंबी दिखना चाहती हैं तो इस तरह के लहंगे आपके बॉडी शेप के लिए परफेक्ट रहेंगे। ज्वेलरी के लिए आप फ्लोरल वर्क को चुन सकती हैं।

HZ Tip : ऐसे ऑउटफिट के साथ आप मेकअप के लिए मल्टी-कलर के आई मेकअप को चुनें और लिप्स को न्यूड ही रखें। (ब्राइडल क्लच के डिजाइंस)

इसे भी पढ़ें :फ्लोरल ज्वैलरी में लगेंगी बेहद खूबसूरत, बस चुनते समय इन बातों पर करें फोकस

रफल साड़ी

ruffle saree for haldi

अगर आप प्लेन ऑउटफिट पहनना चाहती हैं तो इस तरह की रफल साड़ी आपके लिए परफेक्ट रहेगी। बता दें कि ऐसी साड़ी आपको करीब 1500 से 2000 रुपये तक में मिल जाएगी। लुक को और भी ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए आप बेल्ट को कैरी कर सकती हैं।

HZ Tip : ऐसे ऑउटफिट के साथ आप मेकअप के लिए पीच कलर को चुनें। साथ ही ज्वेलरी के लिए फ्लोरल वर्क बेस्ट रहेगा, लेकिन अगर आप असली फूलों से बनी ज्वेलरी चुनती हैं तो आपका लुक बेहद खूबसूरत नजर आएगा।

इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए गए ये अपनी हल्दी फंक्शन के लिए ऑउटफिट पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरूर करें। साथ ही आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में कमेंट कर हमें अपनी राय जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Courtesy : Jiofab, brandedsaree, lavanayathelabel

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP