Net suit Designs: फेस्टिव सीजन में न्यू लुक के लिए ट्राई करें ये नेट सूट, देखें लेटेस्ट डिजाइंस

 फेस्टिव सीजन में अगर आप न्यू लुक चाहती हैं तो आप ये लेटेस्ट डिजाइंस वाले नेट सूट स्टाइल कर सकती हैं और इस तरह के सूट में आप खूबसूरत भी नजर आएंगी।

net suit design for festival season

स्टाइलिश नजर आने के लिए सूट बेस्ट ऑप्शन हो सकता है और महिलाएं कई सारे मौके पर इसे स्टाइल भी करती हैं। लेकिन, अगर आप न्यू लुक चाहती हैं तो आप इन नेट सूट का चुनाव कर सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ लेटेस्ट डिजाइंस वाले सूट दिखा रहे हैं जो फेस्टिव सीजन में पहनने के लिए बेस्ट हैं। इस तरह के नेट सूट जहां आप खूबसूरत नजर आएंगी तो वहीं आपका लुक भी सबसे अलग नजर आएगा।

फ्लोरल नेट सूट

floral net suit

इन दिनों फ्लोरल पैटर्न काफी ट्रेंड में है और अगर आपको फ्लोरल पैटर्न पसंद है तो आप इस तरह का फ्लोरल नेट सूट स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के सूट में आप भीड़ से अलग नजर आएंगी तो वहीं आपका लुक भी सबसे अलग नजर आएगा। इस सूट को आप 1000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस सूट के साथ आप चोकर या फिर मिरर वर्क ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं।

एंब्रॉयडरी सूट

Embroidered Suit

इस तरह का नेट सूट भी फेस्टिव सीजन में पहनने के लिए बेस्ट हैं। इस सूट में बेहद ही खूबसूरत एंब्रॉयडरी की गई है। जो आपको न्यू लुक देने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस तरह का सूट आप ऑनलाइन और ऑफलाइन ले सकती हैं जो कि आपको 1500 रूपये की कीमत में ले सकती हैं।

इस सूट के साथ पर्ल वर्क ज्वेलरी वियर कर सकती हैं।

new suit designs

अगर आप लाइट कलर में कुछ पहनने का सोच रही हैं तो आप इस तरह का नेट सूट में स्टाइल कर सकती हैं।

थ्रेड वर्क सूट

Thread Work Suit

यह थ्रेड वर्क नेट सूट भी आप फेस्टिव सीजन में पहन सकती हैं और इस सूट में थ्रेड वर्क किया हुआ है साथ ही ग्लिटर सेक्विन वर्क किया हुआ है। वहीं इस तरह के सूट को स्टाइल करने के बाद आप भीड़ से अलग नजर आएंगी। इस नेट सूट को आप बाजार से ले सकती हैं साथ ही ऑनलाइन भी आपको ये सूट 1500 रुपये में खरीद सकती हैं।

इस सूट के साथ चोकर या स्टोन वर्क वाली ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:V Neck Blouse: साड़ी के साथ खूब जचेंगे वी-नेक डिजाइन के ये ब्लाउज, देखें तस्वीरें

इसे भी पढ़ें:Bandhani Suits: हर मौसम में पहनें जा सकते हैं बांधनी सलवार-सूट के ये डिजाइं

अगर आपको ये सूट के डिजाइंस पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP