herzindagi
neeti mohan getting married t nihaar pandya bachelorette party main

नीति मोहन ने बैचलरेट में की ढेर सारी मस्ती, निहार पांड्या के साथ हैदराबाद में होगी शादी

नीति मोहन ने अपनी बहनों के साथ बैचलरेट पार्टी में की ढेर सारी मस्ती। नीति 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' के एक्टर निहार पांड्या के साथ 15 फरवरी को सात फेरे लेने वाली हैं।
Editorial
Updated:- 2019-02-13, 22:20 IST

बॉलीवुड की एक और ग्रेंड वेडिंग की तैयारी चल रही है। दीपवीर, निकयंका और ईशा अंबानी-आनंद पीरामल की शादी के बाद एक और सेलेब्रिटी शादी की तैयारियां जोरों पर हैं। 'इश्क वाला लव' और 'जिया रे' जैसे गाने गाने वाली सिंगर नीति मोहन 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' के एक्टर निहार पांड्या के साथ सात फेरे लेने वाली हैं। सूत्रों के अनुसार निहार और नीति पिछले चार सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और अब 15 फरवरी को वे शादी कर रहे हैं। 

गोवा में हुई बैचलरेट पार्टी

neeti mohan bachelorette party inside

नीति मोहन ने अपनी बहनों के साथ शादी से पहले गोवा में बैचलरेट पार्टी का मजा लिया। नीति ने कल्कि फैशन लेबल का डिजाइनर लहंगा पहना था और मेकअप किया अनु मेरिया जोस ने।नीति ब्लू लहंगे में थीं, जिसमें गोल्ड और सिल्वर शिमर वर्क था और उनके साथ खड़ी बहनें शक्ति, मुक्ति और कृति पेस्टल कलर्स के लहंगों में थीं। साथ में उन्होंने हाथों में क्यूट से कार्ड्स लिए हुए थे, जिसमें लिखा था, #NotWithoutMyMohans।

इसे जरूर पढ़ें: फूडी नहीं हैं शक्ति मोहन मगर इस ख़ास डिज़र्ट के बिना रेस्तरां के बाहर नहीं निकलतीं

neeti mohan getting married t nihaar pandya bachelorette party inside

आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप भी इस फेस्टिविटी में शामिल थीं। बहन मुक्ति ने अपने इंस्टाग्राम पर ढेर सारी तस्वीरें डाली हैं और इसे एक ट्रडीशनल फोटोशूट कहा जा सकता है। मोहन सिस्टर्स अपने लहंगों में बहुत खूबसूरत दिख रही हैं और इन्हें देखकर कहा जा सकता है कि जैसे रॉयल प्रिंसेस साथ खड़ी हों।  

इस खास जगह पर होगी शादी

सुनने में आ रहा है कि इस शादी में घर-परिवार और नजदीकी लोग शामिल होंगे। संगीत, मेहंदी और शादी को पूरी तरह से प्राइवेट रखा जा रहा है, जिसमें चुनिंदा लोग शामिल होंगे, वहीं रिसेप्शन में इंडस्ट्री के दोस्तों को न्यौता दिया जाएगा। गौरतलब है कि 14 फरवरी के दोपहर में नीति की मेहंदी सेरेमनी होगी और शाम में संगीत सेरेमनी आयोजित होगी। यानी जब देश और दुनिया में वैलेंटाइन्स डे का सेलिब्रेशन चल रहा होगा, तब नीति अपने हमसफर के साथ हमेशा के लिए हो जाने के सपने सजा रही होंगी।

neeti mohan getting married to nihaar pandya bachelorette party article

लेकिन सबसे दिलचस्प बात ये है कि ये शादी जिस जगह हो रही है, वहीं इससे पहले भी सेलेब्रिटी शादी हो चुकी है। दरअसल नीति मोहन की शादी की सभी रस्में हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस से होंगी, जहां सलमान खान की बहन अर्पिता खान की आयुश शर्मा के साथ शादी हुई थी।

  

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।