हर फैशनिस्ता के पास जरूर होनी चाहिए ये चार एक्सेसरीज

अपने स्टाइल को एन्हॉन्स करने के लिए आउटफिट के साथ-साथ एक्सेसरीज स्टाइलिंग पर भी ध्यान देना बेहद जरूरी है। अगर आप एक फैशनिस्ता है तो आपको कुछ एक्सेसरीज को अपने वार्डरोब का हिस्सा जरूर बनाना चाहिए।
image

हम सभी एक फैशनिस्ता की तरह हमेशा स्टनिंग और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं। इसके लिए हम तरह- तरह के स्टाइलिश आउटफिट में इनवेस्ट करती हैं। लेकिन फिर भी आपको वह परफेक्ट लुक नहीं मिल पाता है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने एक्सेसरीज वार्डरोब को थोड़ा स्पाइसअप करें। दरअसल, ऐसी कुछ एक्सेसरीज होती हैं जो किसी भी आउटफिट में आपके लुक को एन्हॉन्स कर सकती हैं। इसलिए, हर फैशनिस्ता को इन्हें अपने एक्सेसरीज वार्डरोब का हिस्सा जरूर बनाना चाहिए।

इन एक्सेसरीज में इनवेस्ट करने का एक फायदा यह भी है कि ये बहुत महंगी नहीं होती हैं और इस तरह आप अपने किसी भी केजुअल आउटफिट या लुक में अपने स्टाइल को बेहद खास व अलग बना सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसी ही कुछ एक्सेसरीज के बारे में बता रहे हैं, जो आपके स्टाइलिंग गेम को और भी ज्यादा बेहतर बना सकती हैं-

स्टेटमेंट इयररिंग्स

must have accessories for fashionistas

स्टेटमेंट इयररिंग्स को आपके अपने एक्सेसरीज वार्डरोब का हिस्सा जरूर बनाना चाहिए। स्टेटमेंट इयररिंग्स आपके लुक को एकदम से स्पाइसअप करते हैं। इन्हें आप कैज़ुअल जींस से लेकर फ़ॉर्मल ड्रेस तक किसी भी आउटफिट के साथ आसानी से पहन सकती हैं। स्टेटमेंट इयररिंग्स को आप फॉर्मल से लेकर पार्टीवियर किसी भी लुक में आसानी से कैरी कर सकती हैं। अगर आप मिनिमल एक्सेसरीज के साथ भी अपने लुक को स्टाइलिश बनाना चाहती हैं तो ऐसे में स्टेटमेंट इयररिंग्स कैरी करना यकीनन एक अच्छा ऑप्शन है। वह आपको एकदम क्लासी दिखाते हैं।

यह भी पढ़ें:Short Kurti Designs: ऑफिस में पहनें ये शॉर्ट कुर्ती, देखें लेटेस्ट डिजाइंस

लेयर्ड नेकलेस

अगर आप एक सिंपल आउटफिट में भी ट्रेंडी दिखना चाहती हैं तो ऐसे में आपको लेयर्ड नेकलेस में इनवेस्ट करना चाहिए। लेयर्ड नेकलेस की मदद से आप केजुअल टी-शर्ट से लेकर शर्ट या वनपीस आदि में अपने स्टाइल को और भी बेहतर बना सकती है। नेकलेस लेयरिंग के लिए आप अलग-अलग लेंथ व स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंटल हो सकती हैं और अपने लुक को एक पर्सनलाइज टच दे सकती हैं। इतना ही नहीं, आप अलग-अलग मेटल्स को स्टाइल करने का मन बना सकती हैं।

बेल्ट

अगर आप एक फैशनिस्ता हैं तो आपको अपनी एक्सेसरीज वार्डरोब में अलग-अलग तरह की स्टाइलिश बेल्ट को जरूर रखना चाहिए। ये बेल्ट ना केवल आपकी कमर व बॉडी को एक शेप देते हैं, बल्कि इससे सिंपल आउटफिट में भी आपका लुक अधिक स्ट्रक्चर्ड और रिफ़ाइंड लगता है। आप अपने लुक को स्पाइसअप करने के लिए अलग-अलग स्टाइल की बेल्ट जैसी पतली, चौड़ी, स्टेटमेंट बेल्ट को पेयर कर सकती है। आप इसके साथ ड्रेस, ब्लेज़र या हाई-वेस्ट पैंट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें:Lehenga Choli Designs: डांडिया नाइट्स के मौके पर नजर आना चाहती हैं भीड़ से अलग तो स्टाइल करें ये न्यू डिजाइंस वाली लहंगा-चोली

बोल्ड रिंग्स

must have accessories for fashionistas hindi

अक्सर खुद को स्टाइल करते हुए हम अपनी उंगलियों को नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन बोल्ड रिंग्स आपके हाथों में स्टाइल एड करने का एक बेहतरीन तरीका है। इससे आपको फैशनेबल और मॉडर्न लुक मिलता है। आप डेलीकेट रिंग्स से लेकर स्टेटमेंट पीस पहन सकती हैं, यह आपके लुक को एक डिफरेंट टच दे सकते हैं। आप मॉडर्न लुक के लिए अलग-अलग उंगलियों पर पतली रिंग्स पहनें या फिर रिंग्स को स्टैक करें। वहीं, अगर आप एक बोल्ड लुक कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में आप चंकी रिंग्स को स्टाइल करने का मन बना सकती हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP