वेलेंटाइन डे के दिन सुषमा स्वराज सेलिब्रेट करती हैं अपना बर्थ डे, देखिये कितनी स्टाइलिश हैं भारत की विदेश मंत्री

आज सुषमा स्वराज अपना 57th बर्थ डे सेलिब्रेट कर रही हैं। क्या आपने कभी नोटिस किया है कि हमारी विदेश मंत्री कितना स्टाइिश लुक कैरी करती हैं। 

most stylish indian politician sushma swaraj main

भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का बर्थ डे वेलेंटाइन डे के खास मौके पर होता है। 57 साल की हो चुकीं सुषमा स्वराज को अगर इंडिया की स्टाइलिश नेता माना जाए तो गलत नहीं होगा। पार्लियामेंट में स्पीच देते हुए आप उन्हें देखें या फिर विदेशों की यात्रा के दौरान आप उनके लुक को गौर करें या फिर उनके घर पर वो कोई त्योहार ही क्यों ना सेलिब्रेट कर रही हों उन्हें अच्छे से तैयार होना पसंद हैं।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का अपना खास स्टाइल है। उनके साड़ी पहनने के स्टाइल की बात करें या फिर उसके साथ वो जैकेट और शॉल कैरी करती हों अब उनके ये सभी स्टाइल सिग्नेचर स्टाइल बन चुके हैं। इंडिया की मोस्ट स्टाइलिश पॉलिटीशियन सुषमा स्वराज के फैशन के बारे में अब आपको बताते हैं।

सुषमा स्वराज को साड़ी के साथ पहनती हैं मैचिंग की जैकेट

sushma swaraj saree jackets

सुषमा स्वराज बेहद क्लासी साड़ियों में नज़र आती हैं। कॉटन और सिल्क की साड़ियां उनकी फेवरेट साड़ियां हैं। सुषमा स्वराज कभी भी साड़ी को बिना जैकेट के कैरी नहीं करतीं। उन्हें साड़ी के साथ विदाउट स्लीव्स जैकेट पहनना बेहद पसंद हैं। उनकी सारी साड़ियों के साथ मैचिंग के कलर की जैकेट ही होती है। कोई खास मौका या किसी खास प्रिंट की साड़ी ही होती है जब वो कन्ट्रास्ट में उसके साथ जैकेट कैरी करती हैं। पर्सनली वो चाहे सूट ही पहनना क्यों ना पसंद करती हैं लेकिन विदेशी दौरों के दौरान और पार्लियामेंट सेशन में वो हमेशा इसी तरह से साड़ी में नज़र आती हैं।

सुषमा स्वराज को सिल्क के सूट और गहनें भी हैं पसंद

sushma swaraj silk suit saalwar gold jewellery

57 साल की हो चुकी भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर्सनली सिल्क के सूट पहनना पसंद करती हैं। करवाचौथ जैसे खास त्योहार को जिसमें सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवाचौथ का व्रत रखती हैं, ऐसे मौकों पर वो हर आम महिला की तरह सजना सवरना और सोने के गहने पहनना पसंद करती हैं।

यूं तो आप सुषमा स्वराज को हमेशा ही मंगलसूत्र या मोती की माला पहनें और एक हाथ में घड़ी और एक हाथ में चूड़ी पहने देखेंगे लेकिन उनके घर अगर कोई फंक्शन हो या फिर कोई खास त्योहार हो तो वो पूरी तरह से सजी हुई ही नज़र आती हैं। नाक में नथ पहनने से लेकर शाइनी सिल्की आउटफिट उन्हें सब पसंद हैं।

सुषमा स्वराज साड़ी के पल्ले को इस तरह करती हैं स्टाइल

sushma swaraj saree style

ज्यादातर तो आप सुषमा स्वराज को जैकेट के ऊपर से कंधे पर पल्ला निकालकर नीचे लहरते हुए स्टाइल में ही स्पोट करेंगे लेकिन फिर भी ऐसे कई मौके होते हैं जब सुषमा स्वराज अपनी साड़ी के पल्ले को स्टॉल स्टाइल में कैरी करती हैं। प्रोफेशनल लुक की बात करें तो इंडियन पॉलिटीशियन सुषमा स्वराज फॉर्मल स्टाइल में साड़ी को कैरी करती हैं और हर विदेश यात्रा के दौरान सिर्फ साड़ी में ही दिखती हैं।

साड़ी के साथ इस तरह सुषमा स्वराज शॉल कैरी करती हैं

sushma swaraj saree shawl

सुषमा स्वराज साड़ी के साथ उसकी मैचिंग के शॉल ही कैरी करती हैं। अगर शॉल को स्टाइल करने की बात करें तो वो अपनी जैकेट्स की तरह इसे स्टाइल करने में इतनी पर्टिक्यूलर नहीं हैं। जैसा की आप तस्वीरों में ही देख सकती हैं कि वो कंधे पर एक साइड में भी शॉल को लटका लेती हैं और गले में दुपट्टे की तरह भी कैरी करती हैं और सिर ढकने के लिए भी वो अपनी शॉल को यूज़ करती हैं।

सुषमा स्वराज का स्टाइल बेहद सिंपल और एलीगेंट हैं। मांग में सिंदूर, माथे पर गोल लाल बिंदी एक हाथ में घड़ी और मोती की माला या मंगलसूत्र जैसी कम से कम ज्वेलरी पहनना सुषमा स्वराज का स्टाइल स्टेटमेंट बन चुका है। तो भारत की मोस्ट स्टाइलिश राजनेता में सुषमा स्वराज भी एक हैं। जो ना सिर्फ अपने तीखे और सुलझे हुए बयानों से बल्कि अपने फैशन की वजह से भी कई लोगों के दिलों पर राज करती हैं।

Recommended Video

Embed code:
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP