चबी गर्ल्स पर बेहद अच्छी लगेंगी ये मैक्सी ड्रेस

अगर आप चबी हैं तो आप मैक्सी ड्रेस के ये डिजाइन्स ट्राई कर सकती हैं। इन ड्रेसिस में आप परफेक्ट नजर आएंगी। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2022-07-13, 17:46 IST
maxi dresses for chubby girls

यह कहना गलत नहीं होगा कि चबी गर्ल्स देखने में बेहद क्यूट लगती हैं। उन पर ड्रेसिस बेहद अच्छी लगती हैं। खासतौर पर मैक्सी ड्रेस। आजकल मैक्सी ड्रेस का फैशन काफी ट्रेंड में है। आपको मार्केट में एक से एक बढ़कर ड्रेसिस का कलेक्शन मिल जाएगा। सबसे अच्छी बात यह है कि मैक्सी ड्रेस बेहद कंफर्टेबल होती हैं और इन्हें आसानी से वियर किया जा सकता है। इसलिए यह ड्रेस महिलाओं की पहली पसंद बनी हुई है।

हालांकि, ज्यादातर चबी महिलाएं यह सोचकर ड्रेस नहीं पहनती हैं कि वह इसमें और मोटी नजर आएंगी। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। हां, बस आपको फैशन टिप्स का ध्यान रखना होगा। आज हम आपके लिए उन मैक्सी ड्रेसिस का कलेक्शन लेकर आए हैं, जो चबी गर्ल्स पर बेहद सूट करेंगी।

फ्लोरल मैक्सी ड्रेस

floral maxi dress for chubby girlआजकल फ्लोरल प्रिंट का फैशन काफी ट्रेंड में है। खासतौर पर मैक्सी ड्रेस में यह डिजाइन बेहद अच्छा लगता है। लेकिन छोटे प्रिंट वाली ड्रेस खरीदें। इसमें आप कम चबी नजर आएंगी। आपको मार्केट में तरह-तरह की फ्लोरल प्रिंट वाली ड्रेसिस मिल जाएंगी।

आप चाहें तो ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं। हालांकि, केवल प्रिंट पर ही ध्यान न दें। ड्रेस का नेक डिजाइन भी मायने रखता है। बंद गले वाली फुल स्लीव्स ड्रेस खरीदें। ड्रेस से मैचिंग हूप्स ईयरिंग्स और फ्लैट सैंडल पहनें।

ऑफ शोल्डर मैक्सी ड्रेस

off shoulder maxi dress for chubby girlऑफ शोल्डर डिजाइन आपको टॉप से लेकर साड़ी के ब्लाउज तक में देखने को मिल जाएगा। यह डिजाइन महिलाओं के बीच काफी पॉपुलर भी है। अगर आप चबी हैं तो आप पर ऑफ शोल्डर मैक्सी ड्रेस बेहद अच्छी लगेगी। इसमें आप लुक निखर कर आएगा।

लेकिन सिंपल ड्रेस खरीदें। कोई प्रिंट या डिजाइन नहीं होना चाहिए। यह आपको स्लिम लुक देगा। डार्क कलर की ड्रेस ही खरीदें। क्योंकि डार्क कलर्स पतला दिखाने में मदद करते हैं। ड्रेस के साथ हील्स और खुले बाल बेहद अच्छे लगेंगे।

इसे भी पढ़ें:पहन रही हैं ओवरसाइज्ड आउटफिट तो इन स्टाइलिंग टिप्स को ना करें नजरअंदाज


स्लिट कट मैक्सी ड्रेस

slit cutmaxi dress designस्लिट कट मैक्सी ड्रेस भी चबी गर्ल्स पर काफी अच्छी लगती हैं। इससे पार्टी लुक मिलता है। आपको इस तरह की ड्रेस को अपनी वॉर्डरोब में जरूर शामिल करना चाहिए। लेकिन अगर आप ड्रेस में ग्लैमरस और सिजलिंग लुक पाना चाहती हैं तो डीप वी-नेक ड्रेस चुनें। इससे आपकी अपर बॉडी बेहद अट्रैक्टिव लगेगी।

इसे भी पढ़ें:वेस्टर्न वियर के साथ चोकर को कुछ इस तरह करें स्टाइल, दिखेंगी बेहद गार्जियस

वर्टिकल लाइन्स मैक्सी ड्रेस

vertical line dress pictureचबी गर्ल्स को इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि उन पर किस तरह की लाइन्स वाली ड्रेस अच्छी लगती हैं। हॉरिजॉन्टल लाइन्स वाली मैक्सी ड्रेस के बजाय वर्टिकल लाइन्स वाली ड्रेस चुनें। इस तरह की ड्रेस आपको स्लिम और लंबा दिखाने में मदद करेगी। लेकिन लाइन्स के साइज का ध्यान भी रखें। क्योंकि ज्यादा मोटी लाइन्स भी आप पर अच्छी नहीं लगेंगी। कंफर्टेबल लुक के लिए आप इस ड्रेस के साथ स्नीकर्स भी पहन सकती हैं। (ड्रेस में स्लिम लुक के लिए टिप्स)

इन बातों का रखें ध्यान

  • अगर आप ड्रेस में परफेक्ट लुक पाना चाहती हैं तोसही फिटिंग वाले अंडरगारमेंट्स पहनें।
  • परफेक्ट फिटिंग के लिए शेपवियर पहनें। इस पहन ड्रेस में आप स्लिम नजर आएंगी।
  • ड्रेस के कलर्स पर भी ध्यान दें। रंग भी हमारे लुक को प्रभावित करते हैं।
  • बड़े प्रिंट्स वाली ड्रेस बिल्कुल भी न पहनें।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुडे रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: freepik

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP