ट्रेवलिंग के दौरान महिलाएं खूबसूरत नजर आना चाहती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि आजकल के समय में कहीं भी जाने का प्लान बने महिलाएं इस दौरान कंफर्टेबल आउटफिट पहनना चाहती हैं साथ हो ये भी चाहती हैं कि वो खूबसूरत भी नजर आए। वहीं अगर आप ट्रेवलिंग के दौरान ब्यूटीफुल लुक चाहती हैं साथ ही ये भी चाहती हैं कि आप कंफर्टेबल रहे हैं तो आप मैक्सी ड्रेस वियर कर सकती हैं। हम आपको कुछ न्यू डिजाइंस वाली मैक्सी ड्रेस दिखा रहे हैं जो आप ट्रेवलिंग के दौरान स्टाइल कर सकती हैं।
शर्ट कॉटन मैक्सी ड्रेस
घूमने के दौरान आप स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो आप इस तरह की मैक्सी ड्रेस वियर कर सकती हैं। यह मैक्सी ड्रेस कॉटन में है साथ ही शर्ट स्टाइल में है। इस तरह की ड्रेस में आपका लुक बेहद ही खूबसूरत और अट्रैक्टिव नजर आएगा। इसे आप 1,000 से 1,500 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।
इस ड्रेस के साथ आप सिंपल फ्लैट्स साथ ही झुमके स्टाइल कर सकती हैं।
स्क्वायर नैक डिजाइन मैक्सी ड्रेस
इस तरह का स्क्वायर नैक डिजाइन मैक्सी ड्रेस भी आप घूमने के दौरान वियर कर सकती हैं। यह ड्रेस स्क्वायर नैक डिजाइन में हैं और ब्राइट कलर में है। इस तरह की ड्रेस में आपका लुक बेहद ही खूबसूरत नजर आएगा और इसे आप 1,000 रुपये में खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं।
इस ड्रेस के साथ आप जूती वियर कर सकती हैं।
प्रिंटेड सिल्क मैक्सी ड्रेस
न्यू लुक के लिए आप इस तरह की मैक्सी ड्रेस भी स्टाइल कर सकती हैं। यह मैक्सी ड्रेस सिल्क फैब्रिक में है और इस तरह की प्रिंटेड ड्रेस में बेहद ही खूबसूरत नजर आएंगी। इस ड्रेस को आप बाजार से ले सकती हैं साथ ही ऑफलाइन भी आपको ये ड्रेस 1,500 रुपये की कीमत में मिल जाएगा।
इस ड्रेस के साथ आप सिंपल फुटवियर में आप हील्स या स्लीपर वियर कर सकती हैं
अगर आप कुछ न्यू ट्राई करना चाहती हैं तो आप इस तरह की ड्रेस का भी चुनाव कर सकती हैं। यह ड्रेस ट्रैवलिंग के दौरान वियर करने के बाद बेस्ट है और इस ड्रेस में आप बेहद ही खूबसूरत नजर आएंगी।
इस तरह इस ड्रेस भी आप ट्रेवलिंग के दौरान वियर कर सकती हैं जो न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट है।
इसे भी पढ़ें-इस न्यू ईयर पार्टी वेस्टर्न और इंडियन नहीं, बल्कि इन इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेस से लगाएं ग्लैमर का तड़का
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit-Myntra,libas
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों