नया साल 2025 के वेलकम की अब तक सभी ने प्लानिंग कर ली होगी। पार्टी डेस्टिनेशन से लेकर ऑउटफिट लगभग सब कुछ फाइनल हो चुका होगा। बाकि है बस न्यू ईयर का जश्न करने की। यदि आप भी दोस्तों या फैमिली के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तैयारियां कर चुकी हैं, लेकिन आपने अब तक अपनी ड्रेस डिसाइड नहीं की है, तो आज हम आपको कुछ यूनिक आइडिया देने जा रहे हैं। जिसको आप अपने दोस्तों या फैमिली किसी के भी साथ पार्टी में कैरी करके जा सकती हैं। इस तरह की ड्रेस पहनकर कर यकीनन आप पार्टी में सबसे अलग नजर आएंगी।
आज हम आपको हसीनाओं की कुछ इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेस का कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिनको पहनकर आप न्यू ईयर पार्टी में फैशन का जलवा दिखा सकती हैं। इस तरह की ड्रेसेस आपको पार्टी में मॉडर्न और यूनिक दोनों का परफेक्ट कॉम्बिनेशन देंगी। यदि आप इस बार नए साल के जश्न में खुद को कुछ स्मार्ट लुक देना चाहती हैं, तो आप इन ड्रेसेस से जरूर आइडिया लें।
सिक्विन वर्क प्लाजो सेट
सोनाक्षी सिन्हा ब्लैक कलर की इंडो-वेस्टर्न ड्रेस स्टनिंग अंदाज में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर के प्लेन फ्लेयर प्लाजो के साथ सिक्विन वर्क क्रॉप टॉप और साथ में लांग नेटिड शिमरी वर्क वाला श्रग पेयर किया हुआ है। साथ में उन्होंने ब्लैक कलर का चोकर मैचिंग डेंगल इयररिंग स्टाइल किए हैं, जो कि उनके लुक को और ज्यादा स्मार्ट टच दे रहे हैं। साथ में, फंकी बन और माथे पर ब्लैक बिंदी परफेक्ट इंडो-वेस्टर्न टच दे रही है। आप सोनाक्षी के इस लुक को इस न्यू ईयर पार्टी अपना लुक बना सकती हैं।
ये भी पढ़ें: New Year Dresses: नए साल के मौके पर अपडेट करें अपनी वॉर्डरोब, ऐड करें इस कलर और डिजाइन की ड्रेसस
स्लिट लहरिया प्रिंट साड़ी
View this post on Instagram
अपनी एक्टिंग के साथ फिटनेस और फैशन सेंस से फैंस को दीवाना बनाए रहने वाली अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी का हर अंदाज मॉडर्न होता है। आप यदि मैरिड हैं तो इस न्यू ईयर पार्टी में शिल्पा की तरह लहरिया प्रिंट स्लिट साड़ी से अपना लुक ग्लैमरस बना सकती हैं। साथ में हाई नेक ब्लाउज काफी स्मार्ट लुक दे रहा है। इसके साथ आप ग्लॉसी मेकअप ओपन हाफ कर्ल हेयर स्टाइल कर सकती हैं। साथ में सिल्वर कलर की हील्स अपना लुक कंप्लीट कर देगी।
साटन स्कर्ट-टॉप लुक
View this post on Instagram
यदि आप न्यू ईयर पार्टी में खुद को फैशनेबल लुक देने का सोच रही हैं, तो सोनाक्षी सिन्हा की साटन धोती स्टाइल स्कर्ट और जैकिट स्टाइल टॉप लुक बेस्ट ऑप्शन है। प्लेन स्कर्ट के साथ पैच वर्क जैकिट टॉप काफी फ्रेश लुक दे रहा है। आप भी डीवा के इस लुक को क्रिएट कर सकती हैं। इसके साथ क्रिम्प हेयर बोल्ड मेकअप आपके लुक को गॉर्जियस बना देगा। इस ऑउटफिट के साथ आप सिर्फ स्टड इयररिंग्स पेयर करें। वहीं हील्स को आप गोल्डन रख सकती हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit: Instagram/sonakshisinha/rakul preet/shilpa shetty
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों