न्यू ईयर पार्टी सेलिब्रेशन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। हर कोई पार्टी में जानें के लिए तैयार है। इसलिए हर कोई अपनी तैयारियों के पिटारे को बांध रहा है। कोई घर में पार्टी का प्लान कर रहा है, तो किसी ने न्यू ईयर पर बाहर जाने का प्लान बनाया है। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे पार्टी का मजा दोगुना हो जाता है। अगर आप भी गोवा या बीच साइड पार्टी का प्लान कर रही हैं, तो इसके लिए अलग तरह की ड्रेस को अपने बैग में पैक करना न भूलें। साथ ही, डिजाइन का ध्यान रखें। चलिए आपको बताते हैं किस तरह की काफ्तान ड्रेस को आप अपने बैग में कैरी कर सकती हैं।
ब्लैक ऐड व्हाइट लाइन वाली ड्रेस
सुंदर दिखने के लिए आप फोटो में नजर आने वाली ड्रेस को गोवा न्यू ईयर पार्टी में स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की ड्रेस पहनने के बाद बेहद खूबसूरत लगती है। इसमें पूरी ड्रेस में ऐसे ही पैटर्न वाला डिजाइन होगा। इसके साथ आप ब्लैक हील्स और मेकअप लुक को सिंपल रखें। इससे आपका पूरा लुक अट्रैक्टिव नजर आएगा। साथ ही, आपको ज्यादा ऑप्शन सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
बटरफ्लाई डिजाइन वाली काफ्तान ड्रेस
आप गोवा पार्टी के लिए बटरफ्लाई वाली काफ्तान ड्रेस को भी अपने बैग में पैक कर सकती हैं। इस तरह की ड्रेस भी पार्टी में पहनने के लिए परफेक्ट होती है। साथ ही, इससे लुक भी अच्छा लगता है। इसके साथ ज्यादा एक्सेसरीज को ऐड करने की जरूरत नहीं पड़ती है। साथ ही, ये सॉफ्ट फैब्रिक में होती है, तो इससे आप कम्फर्टेबल रहती हैं। आप इस तरह की ड्रेस को खरीदकर इस बार न्यू ईयर पर ट्राई कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: New Year Party Outfit Idea: न्यू ईयर पार्टी में बार्बी जैसा लुक है पाना, ट्राई करें ये क्यूट और ट्रेंडी फ्रॉक स्टाइल ड्रेसेस
मल्टी कलर वाली काफ्तान ड्रेस
सुंदर दिखने के लिए और बीच पार्टी को अच्छे से एन्जॉय करने के लिए आप मल्टी कलर वाली काफ्तान ड्रेस को वियर कर सकती हैं। इस तरह की ड्रेस पहनने के बाद बेहद खूबसूरत नजर आएगी। इसके साथ आप हूप्स इयररिंग्स और मेकअप लुक को बोल्ड रख सकती हैं। साथ में हेयर स्टाइल सिंपल। इसे पहनने के बाद आप न्यू ईयर पार्टी के लिए रेडी हो जाएंगी।
इसे भी पढ़ें:ऑफिस की न्यू ईयर की पार्टी में स्टाइल करें ये फुल स्लीव्स वाली ड्रेसेस
इस बार गोवा में न्यू ईयर पार्टी के सेलिब्रेशन के दौरान इन ड्रेस ट्राई करें। इससे आपकी तस्वीरें भी अच्छी आएंगी। साथ ही, आप सुंदर दिखाई देंगी।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- Label Aarna
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों