Marble Dress Designs: मार्बल प्रिंट ड्रेस के इन डिजाइन्स को अपने वार्डरोब में करें शामिल, दिखेंगी खूबसूरत

मार्बल प्रिंट ड्रेस आजकल काफी ट्रेंड में है आप भी इसे ट्राई कर सकती हैं।

marble dress designs ideas

मार्बल प्रिंट ड्रेस आजकल काफी ट्रेंड में है। इसलिए हर कोई इसे खरीदने में लगा हुआ है। इस प्रिंट की ड्रेस और पैटर्न से अलग होती हैं। इसलिए लड़कियों को आजकल ये काफी अच्छी लग रही हैं। आप भी इस प्रिंट की ड्रेस को ट्राई कर सकती हैं। इसमें आपका लुक भी अच्छा लगेगा और आपको नया पैटर्न और डिजाइन ट्राई करने का मौका मिलेगा। चलिए आपको बताते हैं उन ड्रेस के बारे में जिन्हें आप अपनी वॉर्डरोब में एड कर सकती हैं।

फ्रंट मिनी स्लीप ड्रेस (Mini Dress)

Mini marble dress

मार्बल प्रिंट में आप इस डिजाइन की ड्रेस को वियर कर सकती हैं। इसमें आपको फ्रंट मिनी स्लीप ड्रेस डिजाइन मिल जाएंगे। जिन्हें आप पार्टी, कैजुअल कॉलेज लुक या इवेंट के लिए खरीद सकती हैं। इसमें आप मिक्स कलर मार्बल प्रिंट डिजाइन को ले सकती हैं। मार्केट में आपको काफी ब्राइट कलर की ड्रेस मिल जाएंगी। जिन्हें आप 500 से 1000 रुपये में खरीद सकती हैं।

साटन मार्बल प्रिंट ड्रेस (Satin Marble Print Dress)

Satin marble dress

अगर आपको स्लिट कट ड्रेस पहनना पसंद है तो इसके लिए आप इस तरह के डिजाइन और पैटर्न की ड्रेस को भी अपनी वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं। इसमें आपको काफी सारे डिजाइन मिल जाएंगे। इसमें आप बैकलेस ड्रेस या फिर फ्रंट स्लिट कट ड्रेस खरीद सकती हैं। जिससे आपका लुक भी खूबसूरत लगेगा। मार्केट में इस तरह की ड्रेस आपको 1000 से 2000 रुपये में मिल जाएगी। (ब्लाउज डिजाइंस)

इसे भी पढ़ें: Salwar Suit Fashion: सिंपल की जगह धोती स्टाइल सलवार-सूट के इन डिजाइंस को करें ट्राई, दिखेंगी स्टाइलिश

शर्ट स्टाइल मार्बल प्रिंट ड्रेस (Shirt Style Marble Print Dress)

Shirt style marble dress

अगर आप ऑफिस वियर के लिए ड्रेस सर्च कर रही हैं तो आप मार्बल प्रिंट की इस ड्रेस को भी वियर कर सकती हैं। इसमें शर्ट स्टाइल ड्रेस आपको मिलेगी। जिससे आपका लुक काफी अच्छा लगेगा। इसमें आपको लेयर में ये प्रिंट मिलेगा। इसमें जो नेकलाइन मिलेगी वो कॉलर स्टाइल में होगी। ड्रेस कैजुअल लुक के लिए परफेक्ट होगी। इसलिए आपको इसे जरूर वियर करना चाहिए। इस तरह की ड्रेस को आप मार्केट से 1000 से 2000 रुपये में खरीद सकती हैं। (शरारा सूट)

इसे भी पढ़ें: Phulkari Dupatta Designs: मात्र 300 रुपये की सिंपल कुर्ती भी दिखेगी डिजाइनर, फुलकारी दुपट्टे के ये डिजाइंस करें पेयर-अप

इस प्रिंट की मार्बल ड्रेस को आप अपने वॉर्डरोब में शामिल करें और जब आप किसी इवेंट में जाएं तो इन्हें वियर करें ताकि लुक परफेक्ट मिलेगा।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit-Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP