50 Plus Fashion: 50 के बाद दिखना चाहती हैं जवां और स्टाइलिश तो मनीषा कोइराला की तरह पहनें फैंसी सलवार-सूट, देखें डिजाइंस

Suit Styling Tips: स्टाइलिश दिखने के लिए आप सलवार-सूट के डिजाइन को लेटेस्ट फैशन के अलावा अपने बॉडी के शेप के अनुसार ही चुनें। 

manisha koirala fancy salwar suit designs

एक उम्र के बाद अपने लिए कपड़े चुनते समय हम काफी ज्यादा कंफ्यूज हो जाते हैं। खासकर ऐसा 50 की उम्र के बाद होता है। इंस्पिरेशन के लिए हम एक्ट्रेसेस के लुक्स को फॉलो करते हैं। सेलेब्रिटी लुक की बात करें तो एक्ट्रेस मनीषा कोइराला के स्टाइलिश सलवार-सूट लुक्स आजकल काफी पसंद किए जा रहे हैं।

तो आइये देखते हैं एक्ट्रेस मनीषा कोइराला के कुछ स्टाइलिश सलवार-सूट लुक्स,जिन्हें आप भी आसानी से अपने लिए री-क्रिएट कर सकती हैं। साथ ही बताएंगे इन लुक्स को आकर्षक बनाने के कुछ आसान टिप्स-

लॉन्ग कुर्ती स्टाइल सूट

long kurti suit

आजकल लॉन्ग कुर्ती स्टाइल सूट काफी ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। इसे आप पैन्ट्स या पजामी के साथ में आसानी से स्टाइल कर सकती हैं। डिजाइनर ब्रांड लज्जो सी इस खूबसूरत सिल्क लेस वर्क सूट को डजाइन किया है।

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ में आप कानों में झुमकी इयररिंग्स को पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Pakistani Style Suit: सना जावेद के पाकिस्तानी स्टाइल सूट कलेक्शन को देख आप भी हो जाएंगी फिदा, देखें डिजाइंस और करें स्टाइल

शॉर्ट कुर्ती सूट

short kurti suit

एक बार फिर से शरारा के साथ में शॉर्ट कुर्ती स्टाइल सूट को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इस तरह का फैंसी सिल्क सूट आप पुरानी बनारसी साड़ी की मदद लेकर भी खुद बना सकती हैं। इस तरह के सूट आपको मार्केट में 2,500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे। शीतल बत्रा ने इसे डिजाइन किया है।

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ आप बालों के लिए ओपन कर्ल्स हेयर स्टाइल को चुनें।

इसे भी पढ़ें: Suit Designs For 45 Plus: 45 के बाद भी दिखना चाहती हैं स्टाइलिश तो एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर के इन सलवार-सूट लुक्स को करें ट्राई

फ्रॉक स्टाइल सूट

frock style suits

फ्रॉक में आपको काफी सारे सूट रेडीमेड आसानी से मार्केट में मिल जाएंगे। 2,000 रुपये तक में आपको इसका दाम देखने को मिलेगा। वहीं सनम रतंसी ने इस स्टाइलिश सूट को डिजाइन किया है। इसके अलावा आपको इसमें 3डी कलर ऑप्शन भी देखने को मिल जाएंगे।

HZ Tip: पैरों में पंजाबी जूती पहनकर लुक को कम्प्लीट किया जा सकता है।

अगर आपको सलवार-सूट के ये लेटेस्ट डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP