डिजाइनर मनीष मल्होत्रा करने वाले हैं केबिन क्रू से लेकर पायलट तक की यूनिफॉर्म को डिजाइन, पहली झलक की सोशल मीडिया पर शेयर

वैसे तो कई डिजाइनर अपने कलेक्शन सोशल मीडिया के जरिये शेयर करते हैं, लेकिन इस बार जाने-माने डिजाइनर एयर इंडिया के लिए यूनिफॉर्म को डिजाइन करने वाले हैं।

manish malhotra will design new uniforms for air india

एयर इंडिया की स्थापना 1932 में हुई थी। करीब छह दशक की अवधि के बाद एयर इंडिया के केबिन क्रू और पायलटों की यूनिफॉर्म बदली जा रही है। जाने-माने भारतीय डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने इन यूनिफॉर्म को काफी बेहतरीन तरीके से डिजाइन किया है और इसे एक नया रूप दिया है। यह विस्तारा के साथ मर्जर होने के बाद ही हुआ है।

सोशल मीडिया के जरिये दी जानकारी

एयरलाइन ने अपने 10,000 से अधिक फ्लाइट क्रू सदस्यों, ग्राउंड स्टाफ और सुरक्षा कर्मियों के लिए लाल, पर्पल और गोल्डन के रंगों में नई यूनिफॉर्म डिजाइन करने के लिए फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को नियुक्त किया है, जो "आत्मविश्वासपूर्ण, जीवंत नए भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं।"

cabin crew

मनीष मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम पर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें नई यूनिफॉर्म की तस्वीरें और कुछ झलक दिखाई गई है और उन्होंने कैप्शन दिया, ""एयर इंडिया के लिए यूनिफॉर्म डिजाइन करने का अवसर पाकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। राष्ट्रीय ध्वजवाहक में योगदान देने और भारतीय फैशन की सुंदरता और आकर्षण का प्रदर्शन करने में सक्षम होना सौभाग्य की बात है। मेरा उद्देश्य ऐसी यूनिफॉर्म बनाना था जो भारत की सभी संस्कृति और परंपराओं के सार को प्रदर्शित करने के साथ-साथ एक आधुनिक और परिष्कृत रूप भी प्रस्तुत करे। भारत के लिए खास रंगों को शामिल करके, मुझे उम्मीद है कि ये यूनिफॉर्म न केवल चालक दल को गौरवान्वित महसूस कराएगी, बल्कि मेहमानों पर एक स्थायी प्रभाव भी छोड़ेगी, जो उस गर्मजोशी और आतिथ्य का प्रतिनिधित्व करेगी जिसके लिए भारत जाना जाता है।

हर डिज़ाइन अपने रंगों, शैली और तत्वों के माध्यम से दर्शाता है कि हम कहां से आते हैं और हमारे आगे बढ़ते रहने का प्रतीक है।

मनीष मल्होत्रा, जिन्होंने अपने मुंबई स्टूडियो में इन यूनिफॉर्म को डिजाइन किया है, ने आगे साझा किया, “कई बार ऐसा हुआ है जब आधी दुनिया में मैंने एयर इंडिया की एक झलक देखी है और फिर से भारत के करीब महसूस किया है। पहले के वर्षों में, वे (केबिन क्रू) वास्तव में लहंगा और 'मांग-टीका' पहनते थे। मेरे लिए, नए युग के लिए इन यूनिफॉर्म को डिजाइन करना एक अविश्वसनीय रूप से रोमांचक मौका था। जिस नए अध्याय में हम कदम रख रहे हैं उसका प्रतिनिधित्व करने के लिए मैं अपने दृष्टिकोण को बुनते हुए एयर इंडिया की जड़ों के प्रति सच्चा रहना चाहता था।

इसे भी पढ़ें:2000 रुपये से भी कम में मिल जाएंगे मनीष मल्होत्रा के ये डिजाइनर साड़ी लुक्स, पहनकर आप दिखेंगी सेलेब्रिटी जैसी ग्लैमर

एयर इंडिया ने किया पोस्ट

एयर इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर नई यूनिफॉर्म की घोषणा करते हुए एक वीडियो भी डाला, जिसमें कैप्शन लिखा था, “हमें दुनिया के सामने @manishmalhotraworld द्वारा डिजाइन की गई बिल्कुल नई एयर इंडिया पायलट और केबिन क्रू यूनिफॉर्म पेश करने पर गर्व है।”

View this post on Instagram

A post shared by Air India (@airindia)

एयर इंडिया की प्रेस रिलीज़ के अनुसार, कैंपबेल विल्सन, मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक, एयर इंडिया को यह कहते हुए मोटीवेट किया गया था, “एयर इंडिया की क्रू यूनिफॉर्म इतिहास में दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित यूनिफॉर्म में से एक है, और हमें विश्वास है कि मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की गई यूनिफॉर्म हमारी उमीदों पर खरा उतरेगी।”

air india uniform

साथ ही यह हमारी नई पहचान, सेवा सिद्धांतों और वैश्विक विमानन में नए मानक स्थापित करने की हमारी खोज के सार को पूरी तरह से दर्शाता है।

हर डिज़ाइन अपने रंगों, शैली और तत्वों के माध्यम से दर्शाता है कि हम कहां से आते हैं और हमारे आगे बढ़ते रहने का प्रतीक है।

मनीष मल्होत्रा, जिन्होंने अपने मुंबई स्टूडियो में इन यूनिफॉर्म को डिजाइन किया है, ने आगे साझा किया, “कई बार ऐसा हुआ है जब आधी दुनिया में मैंने एयर इंडिया की एक झलक देखी है और फिर से भारत के करीब महसूस किया है। पहले के वर्षों में, वे (केबिन क्रू) वास्तव में लहंगा और 'मांग-टीका' पहनते थे। मेरे लिए, नए युग के लिए इन यूनिफॉर्म को डिजाइन करना एक अविश्वसनीय रूप से रोमांचक मौका था। जिस नए अध्याय में हम कदम रख रहे हैं उसका प्रतिनिधित्व करने के लिए मैं अपने दृष्टिकोण को बुनते हुए एयर इंडिया की जड़ों के प्रति सच्चा रहना चाहता था।

अगर आपको मनीष मल्होत्रा और एयर इंडिया से जुड़ी ये खबर पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP