मलाइका अरोड़ा को बॉलीवुड की फैशन डीवा कहा जाता है। उनका फैशन सेंस हमेशा अप टू डेट रहता है। वेस्टर्न से लेकर एथनिक तक वह हर एक लुक में रॉक करना जानती हैं। उन्हें बेहद अच्छे से पता है कि किस आउटफिट के साथ कैसा मेकअप करना चाहिए। और कौन सी ज्वेलरी अच्छी लगेगी। मलाइका अरोड़ा के साड़ी कलेक्शन्स भी लाजवाब हैं। उनके वॉर्डरोब में सीक्वेन से लेकर सिल्क साड़ी तक का कलेक्शन मिल जाएगा। वह अक्सर इंस्टाग्राम पर साड़ी पहनें अपनी फोटोज पोस्ट करती रहती हैं।
अक्सर महिलाएं किसी भी स्पेशल इवेंट से पहले अपने आउटफिट को लेकर कंफ्यूजन में रहती हैं। उन्हें समझ नहीं आता है कि वह ऐसा क्या पहनें, जिसमें वह सबसे ज्यादा खूबसूरत लगे।अगर आप पार्टी में सबसे ज्यादा सुंदर दिखना चाहती हैं तो आपको साड़ी पहननी चाहिए। इसके लिए आप मलाइका अरोड़ा से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। साथ ही उनके लुक को रिक्रिएट भी कर सकती हैं।
शिफॉन साड़ी पहनें
अगर आप पार्टी में सबसे हटके दिखना चाहती हैं तो आपको शिफॉन साड़ी पहननी चाहिए। साड़ी में पिंक कलर चुनें। साड़ी के बॉर्डर से मैच करता हुआ ब्लाउज पहनें। हेयरस्टाइल में लो बन बनाएं। अपने लुक में चार चांद लगाने के लिए बालों में फूल लगाएं। बिंदी और सिंपल मेकअप से अपने लुक को कंप्लीट करें।
टिप्स: गले में सिर्फ चोकर पहनें। एक हाथ में चूड़ियां और बैग लें।
लेमन ग्रीन साड़ी में दिखेंगी गॉर्जियस
View this post on Instagram
अगर आप साड़ी में सिंपल के साथ-साथ अट्रैक्टिव लुक पाना चाहती हैं तो इसके लिए आप मलाइका अरोड़ा के इस साड़ी लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। ब्राइट कलर की साड़ी पहनें। लेकिन इसके साथ मल्टी कलर्ड ब्लाउज वियर करें। इससे आपका लुक डिफरेंट लगेगा।
टिप्स:बोल्ड आईज, पर्ल ईयरिंग्स और स्टोन बिंदी लगाएं। हाई हील्स पहनना न भूलें।
सीक्वेन साड़ी में मिलेगा स्टनिंग लुक
View this post on Instagram
सीक्वेन साड़ी का फैशन ट्रेंड में है। ऐसे में आप भी कॉकटेल या किसी अन्य पार्टी में मलाइका अरोड़ा की तरह व्हाइट एंड ग्रीन कलर की सीक्वेन साड़ी पहन सकती हैं। स्टनिंग लुक के लिए प्लंजिंग नेकलाइन वाला ब्लाउज पहनें। डार्क शेड लिपस्टिक लगाएं। एक हाथ में घड़ी जरूर पहनें।
टिप्स: साड़ी के साथ डायमंड ईयरिंग्स या नेकलेस पहनें। खुला पल्ला रखें।
इसे भी पढ़ें:Birthday Special: मलाइका अरोड़ा के 10 एथनिक लुक्स
सिल्क साड़ी में दिखेंगी एलिगेंट
View this post on Instagram
पार्टी के लिए सिल्क साड़ी से बेहतर कोई ऑप्शन नहीं हो सकता है। अगर आप साड़ी में एलिगेंट लुक पाना चाहती हैं तो इसके लिए अपनी पसंद अनुसार साड़ी का रंग चुनें। साड़ी के साथ डिफरेंट कलर का ब्लाउज पहनें। क्योंकि कलर कॉन्ट्रास्ट देखने में बेहद अच्छा लगता है।
टिप्स: उल्टा पल्लू ड्रेपिंग स्टाइल करें। डिफरेंट टच ऐड करने के लिए आप ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरीपहन सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:मलाइका अरोड़ा का यह साड़ी लुक कॉकटेल पार्टी के लिए है एकदम परफेक्ट
पटोला साड़ी
पटोला साड़ी देखने में बेहद खूबसूरत लगती है। जब आप इसे पहनेंगी तो आपकी खूबसूरत और भी ज्यादा बढ़ जाएगी। पोटला साड़ी की खासियत यह है कि इसके प्रिंट बेहद अच्छे होते हैं। आप मलाइका की तरह ही इस साड़ी को वियर कर सकती हैं। (पार्टी में पहनें इस तरह की Sequin Dress)
टिप्स:ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरीऔर सिंपल हेयरस्टाइल बनाएं। काली बिंदी लगाना न भूलें।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुडे रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों