महाशिवरात्रि के दिन महिलाएं भगवान शिव की पूजा करती हैं और सोलह श्रृंगार कर व्रत भी रखती हैं। कुछ महिलाएं अपने होने वाले जीवनसाथी के साथ इस दिन बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए मंदिर भी जाती हैं, तो वहीं कुछ महिलाएं इस दिन अपने होने वाले जीवनसाथी के साथ भगवान शिव का अभिषेक भी करती हैं। ऐसे में अगर आप भी इस दिन खूबसूरत बन कर अपने होने वाले साथी के साथ मंदिर जाना चाहती हैं, तो अब आपको आउटफिट की टेंशन लेने की जरूरत नहीं हैं, आज हम आपको कुछ ऐसे एथनिक वियर बताएंगे, जिसे पहनकर आप भी अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं।
महाशिवरात्रि पर पहने ये ट्रेडिशनल सूट
महाशिवरात्रि के दिन अगर आप भी ट्रेडिशनल सूट पहनने वाली हैं, तो आप सुरभि ज्योति के इस ग्रीन चंदेरी सिल्क अनारकली पलाजो सेट को इस पहनकर अपने जीवनसाथी के साथ मंदिर जा सकती हैं। इस सूट में आप किसी हसीना से कम नहीं लगेंगी। यही नही पूजा के दौरान आप इस सूट को पहनकर अपनी खूबसूरती में रंग भर सकती हैं। आप इस सूट की कॉपी को ऑनलाइन खरीद सकती हैं या फिर आप इसे बनवा भी सकती हैं।
फ्लावर प्रिंट कुर्ता प्लाजो
इसके अलावा आप सुरभि ज्योति के इस भूरे रंग फ्लावर प्रिंट आस्तीन वाले कुर्ते प्लाजो को पहनकर अपना जलवा बिखेर सकती हैं। इसे पहनकर आप अपने जीवनसाथी के साथ महादेव के अभिषेक में शामिल हो सकती हैं। इस ड्रेस में आपको देखकर आपका हस्बैंड बेहद खुश हो जाएगा। इस सूट के साथ आप सिल्वर कलर के झुमके भी पहन सकती हैं। इसे आप बाजार से कपड़ा लेकर टेलर से बनवा सकती हैं।
यह भी पढ़ें:एलिगेंट लुक के लिए पहनें इस तरह के फ्लेयर्ड अनारकली सूट
सुरभि ज्योति की ये ड्रेस करें ट्राई
पैचवर्क वाली गुलाबी भूरे रंग की ये ड्रेस आपकी खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ा देगी। आप इसे पहनकर अपने होने वाले जीवनसाथी के साथ शिवालय दर्शन और पूजा करने के लिए जा सकती हैं। इस ऑउटफिट के साथ आप अपने हाथों में चिड़ियां, कानों में झुमके और साथ में दुपट्टा भी कैरी कर सकती हैं। इस सूट की कॉपी आपको ऑनलाइन आसानी से मिल जाएगी।
अनारकली सूट
अगर आप इस महाशिवरात्रि पर सबसे अलग दिखना चाहती हैं, तो सुरभि ज्योति का ये गोल्डन कलर वाला अनारकली सूट भी ट्राई कर सकती हैं। इसमें आप गॉर्जियस लुक क्रिएट कर सकती हैं। इस सूट के साथ आप गोल्डन नेट दुपट्टा भी शामिल कर सकती हैं। यही नहीं अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए आप इस सूट के साथ गुथी हुई चोटी भी बना सकती हैं।
यह भी पढ़ें:लम्बी हाइट वाली महिलाओं पर खूब जचेंगे ये ट्रेंडी अनारकली सूट, चाहने वालों की लग जाएगी लाइन
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit: Instagram/surbhijyoti
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों