बढ़ती उम्र में दिखना चाहती हैं स्टाइलिश तो माधुरी दीक्षित के इन लुक्स को करें रीक्रिएट

स्टाइलिश दिखने के लिए अपनी उम्र के हिसाब से ही एक्सेसरीज को चुनना चाहिए। वहीं किसी भी आउटफिट को स्टाइल करने के लिए आपको अपनी बॉडी टाइप का खास ख्याल रखना चाहिए।

madhuri dixit stylish ethnic looks in hindi

खूबसूरत दिखने के लिए हम अपने वार्डरोब में कई तरह के बदलाव करते हैं। इसके लिए हम अक्सर लेटेस्ट फैशन ट्रेंड में चल रही सभी चीजों को स्टाइल भी करते हैं। वहीं हम किसी भी पार्टी या फंक्शन में जाने के लिए अक्सर ट्रेडिशनल वियर स्टाइल करना पसंद करते हैं।

पार्टी वियर आउटफिट की बात करें तो हम कई बार अपनी बढ़ती उम्र के कारण अपने लिए परफेक्ट कपड़े नहीं चुन पाते हैं। वहीं परफेक्शन की बात करें तो बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित आए दिन अपने कातिलाना लुक्स सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं। इनके फैंस भी इन लुक्स को काफी पसंद कर रहे हैं। तो आइये देखते हैं एक्ट्रेस के ट्रेडिशनल लुक्स और जानेंगे इन लुक्स को स्टाइल करने की आसान टिप्स।

प्लाजो पैन्ट्स में

palazzo pants

इस खूबसूरत Capelet स्टाइल जैकेट आउटफिट को डिजाइनर तरुण तहिलियानी ने डिजाइन किया है। वहीं इस तरह की मिलती-जुलती आउटफिट आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये से लेकर 4000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip : इस तरह की आउटफिट के साथ आप ग्रीन स्टोन वाली ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही लुक को आकर्षक बनाने के लिए आप माइक्रो बैग को स्टाइल कर सकती हैं।इसे भी पढ़ें :सुहाना खान के ये साड़ी लुक्स फेयरवेल पार्टी से लेकर शादी के फंक्शन तक के लिए हैं खास

फ्लोरल साड़ी में

floral saree

फ्लोरल साड़ी का चलन एवरग्रीन फैशन ट्रेंड में रहता है। वहीं इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में लगभग 1500 रुपये से लेकर 2000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। इस खूबसूरत बॉर्डर वर्क फ्लोरल साड़ी को डिजाइनर ब्रांड हाउस ऑफ़ मसाबा द्वारा डिजाइन किया गया है।

HZ Tip : इस तरह की साड़ी के साथ आप बालों के लिए बन हेयर स्टाइल बना सकती हैं। साथ ही बन को आकर्षक बनाने के लिए आप गजरे की मदद से सजा सकती हैं।इसे भी पढ़ें :रकुल प्रीत सिंह के साड़ी लुक्स को आप भी कर सकती हैं कम बजट में रीक्रिएट

हैवी साड़ी

रात के फंक्शन या किसी शादी में जाने के लिए इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको लगभग 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। इस तरह को डिजाइनर निकिता गुजराल ने डिजाइन किया है।

HZ Tip : इस तरह की साड़ी के साथ आप ब्लाउज के लिए मिरर वर्क डिजाइन को चुन सकती हैं। साथ ही बोल्ड मैरून या डीप रेड कलर की लिपस्टिक लगाकर लुक को आकर्षक बना सकती हैं।

अगर आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के ट्रेडिशनल लुक्स और इन लुक्स को रीक्रिएट करने के खास टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP