रकुल प्रीत सिंह के साड़ी लुक्स को आप भी कर सकती हैं कम बजट में रीक्रिएट

साड़ी लुक को आकर्षक बनाने के लिए आप ब्लाउज के पैटर्न को ध्यान से चुनें ताकि आपका पूरा लुक खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आए। स्टाइलिंग टिप्स के लिए आप सेलेब्रिटी के लुक्स से इंस्पायर हो सकती हैं।

rakul preet kaur glamorous saree looks in hindi

साड़ी एवरग्रीन चलन में रहती है। वहीं इसमें आपको कई डिजाइन और वैरायटी भी आसानी से मिल जाएगी। बात अगर स्टाइलिश दिखने की करें तो अक्सर हम और आप बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के स्टाइलिश साड़ी लुक्स को रीक्रिएट करते हैं।

एक्ट्रेस की बात चली है तो बता दें कि आजकल बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह आए दिन अपने स्टाइलिश साड़ी लुक्स को सोशल मीडिया पर शेयर करती नजर आती हैं। तो आइये देखते हैं इनके कुछ बेहतरीन साड़ी लुक्स और साथ ही बताएंगे इन लुक्स को स्टाइल करने के कुछ खा टिप्स।

लेस वर्क साड़ी

yellow saree

लेस डिटेल वाली इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर कृशा सनी रमानी द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आप कस्टमाइज भी करवा सकती हैं। वहीं इस तरीके की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में लगभग 1000 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip : इस तरह के लुक को आकर्षक बनाने के लिए आप बालों के लिए ओपन वेवी हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं। साथ ही मिनिमल ज्वेलरी को स्टाइल कर लुक को कम्प्लीट करें।इसे भी पढ़ें :सुहाना खान के ये साड़ी लुक्स फेयरवेल पार्टी से लेकर शादी के फंक्शन तक के लिए हैं खास

सीक्वेन वर्क साड़ी

View this post on Instagram

A post shared by Rakul Singh (@rakulpreet)

सीक्वेन वर्क आजकल काफी चलन में है। वहीं इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको लगभग 2000 रुपये से लेकर 2500 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। इस खूबसूरत सीक्वेन साड़ी को डिजाइनर ब्रांड Itrh ने डिजाइन किया है।इस तरह की साड़ी आपके लुक को काफी बोल्ड और स्टाइलिश बनाने में मदद करेगी।

HZ Tip : इस तरह की साड़ी के साथ आप साटन के ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही आर्टिफिशियल डायमंड स्टोन ज्वेलरी को आप स्टाइल कर सकती हैं।इसे भी पढ़ें :ऐसे पहनेंगी क्रीम कलर की साड़ी तो दिखेंगी कमाल

मिरर वर्क ब्लाउज

mirror work blouse saree

लहंगा स्टाइल साड़ी को डिजाइनर LOKA By Veerali Raveshia द्वारा डिजाइन किया गया है। वहीं इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। वहीं इस तरह के मिरर वर्क डिजाइन के ब्लाउज आपको रेडी मेड भी बाजार में आसानी से मिल जाएंगे।

HZ Tip :इस तरह की साड़ी के साथ आप बालों के लिए मेसी लुक वाले हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं। साथ ही मैचिंग हैवी इयररिंग्स पहन लुक को आकर्षक बना सकती हैं।

अगर आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के स्टाइलिश साड़ी लुक्स और इन लुक्स को रीक्रिएट करने के खास टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP