साड़ी के साथ माधुरी दीक्षित की तरह स्टाइल करें ब्लाउज

ब्लाउज का डिजाइन साड़ी में आपके लुक को एन्हॉन्स करता है। अगर आप भी डिफरेंट स्टाइल ब्लाउज कैरी करना चाहती हैं तो माधुरी दीक्षित के इन लुक्स से आइडियाज ले सकती हैं।

madhuri dixit blouse designs with saree in hindi

माधुरी दीक्षित को बॉलीवुड की धक-धक गर्ल कहा जाता है। 80 और 90 के दशक में कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली माधुरी दीक्षित आज भी उतनी ही एक्टिव हैं। उनकी एवरग्रीन ब्यूटी और स्टाइल हर किसी के लिए एक इंस्पिरेशन है। वह हमेशा खुद को एक एलीगेंस के साथ कैरी करती हैं और उनका यही स्टाइल उन्हें दूसरों से अलग बनाता है।

माधुरी एथनिक से लेकर वेस्टर्न वियर, हर आउटफिट में वह बेहद ही ब्यूटीफुल और स्टाइलिश नजर आती है। लेकिन साड़ी में उनका लुक बस देखने लायक है। चाहे साड़ी प्लेन हो या फिर एंब्रायडिड, वह हर साड़ी को बेहद ही खास तरह से पहनती हैं।

वह अक्सर साड़ी के साथ डिफरेंट स्टाइल के ब्लाउज को कैरी करती हैं, जिसके कारण उनका लुक बेहद अलग नजर आता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको माधुरी दीक्षित के कुछ ऐसे ही ब्लाउज स्टाइल के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप भी रिक्रिएट कर सकती हैं-

पहनें स्लीवलेस ब्लाउज

Sleeves less blouse

अक्सर अधिकतर महिलाएं सिंपल साड़ी इसलिए भी कैरी नहीं करती हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे उनका लुक काफी बोरिंग नजर आएगा। लेकिन अगर आप सिंपल साड़ी को भी स्टाइलिश तरीके से कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में आप प्लेन साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज को पहन सकती हैं। आप चाहें तो साड़ी के साथ मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउजस्टाइल कर सकती हैं या फिर एंब्रायडिड ब्लाउज पहनना भी अच्छा आइडिया हो सकता है।

इसे जरूर पढ़ें-कोल्ड शोल्डर ट्रेन्ड में रॉक करने के लिए अपनाएं यह स्टाइलिंग टिप्स

पहनें सीक्वेंस ब्लाउज

madhuri dixit sequence blouse design

सीक्वेंस ब्लाउज आपकी प्लेन साड़ी को पार्टी रेडी बनाता है। खासतौर से, इवनिंग पार्टीज के लिए तैयार होते समय साड़ी के साथ सीक्वेंस ब्लाउज को स्टाइल करें। सीक्वेंस ब्लाउज को प्लेन व सीक्वेंस साड़ी दोनों के साथ स्टाइल किया जा सकता है। हालांकि, जब आप सीक्वेंस ब्लाउज व साड़ी पहन रही हैं तो हैवी एक्सेसरीज कैरी करने से बचें। आप माधुरी दीक्षित की तरह स्टेटमेंट इयररिंग्स पहन सकती हैं।

पहनें हैवी एंब्रायडिड ब्लाउज

अगर आप किसी खास अवसर के लिए तैयार हो रही हैं तो ऐसे में प्लेन साड़ी के साथ हैवी एंब्रायडिड ब्लाउज भी स्टाइल किया जा सकता है। ब्लाउज में हैवी थ्रेड वर्क आपके लुक को पार्टी रेडी बनाएगा। जब आप हैवी ब्लाउज पहन रही हैं तो ऐसे में आप मेकअप व एक्सेसरीज को थोड़ा सटल ही रखें।

पहनें कोल्ड शोल्डर ब्लाउज

madhuri dixit cold shoulder blouse design

अगर आप एक स्टाइलिश तरीके से ब्लाउज स्टिच करवाना चाहती हैं तो ऐसे में कोल्ड शोल्डर ब्लाउज स्टिच करवाना अच्छा आइडिया हो सकता है। कोल्ड शोल्डर ब्लाउज का एक ऐसा स्टाइल है, जो आपके शोल्डर व कंधे को और भी अधिक एलीगेंट दिखाता है। आप अपनी साड़ी से मैचिंग कोल्ड शोल्डर ब्लाउज स्टिच करवा सकती हैं। किसी खास अवसर के लिए आप साड़ी के साथ कोल्ड शोल्डर ब्लाउज पहन सकती हैं।

पहनें प्रिंटेड ब्लाउज

केजुअल वियर में प्लेन व प्रिंटेड साड़ी के साथ प्रिंटेड ब्लाउज पहनना अच्छा आइडिया हो सकता है। अगर आपको लाइटवेट लुक कैरी करना अच्छा लगता है तो ऐसे में साड़ी के साथ प्रिंटेड ब्लाउज को स्टाइल किया जा सकता है। अपने लुक को और भी अधिक क्लासी बनाने के लिए आप चांदबाली या झूमके पहन सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-इस वेडिंग सीजन कोल्ड शोल्डर ब्लाउज पहनने के लिए इन बॉलीवुड डीवाज से लें इंस्पिरेशन

तो अब आप खुद को भी माधुरी दीक्षित की तरह स्टाइल करें और सबसे अलग व स्टाइलिश नजर आएं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP