पहाड़ों में वेकेशन के लिए बना रही हैं प्लान, तो अपने आउटफिट के साथ वियर करें ये लॉन्ग जैकेट

अगर माउंटेन्स पर घूमने जा रही हैं और इस दौरान स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो आप ये लेटेस्ट डिजाइंस वाली जैकेट स्टाइल कर सकती हैं।
image

पहाड़ों में ज्यादातर समय ठंड होती हैं और इस वजह से यहां घूमने जाने के दौरान गर्म कपड़ों की जरूरत होती है। लेकिन, अगर आप न्यू लुक चाहती हैं या कुछ न्यू ट्राई करना चाहती हैं तो आप लॉन्ग जैकेट वियर कर सकती हैं। पहाड़ों में वेकेशन के दौरान स्टाइलिश लुक पाने के लिए आउटफिट के साथ लॉन्ग जैकेट वियर करने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। वहीं इन जैकेट में आपका लुक मॉडर्न नजर आएगा।

बटन स्टाइल लॉन्ग जैकेट

long jacket designs

माउंटेन ट्रिप पर आप इस तरह की बटन स्टाइल वाली लॉन्ग जैकेट स्टाइल कर सकती हैं। इस जैकेट में आपका लुक रॉयल नजर आएगा और इस तरह की जैकेट आपको 2,000 रुपये की कीमत में आसानी से बाजार में मिल सकती है।

long jacket designs (5)

इस तरह का बटन स्टाइल लॉन्ग जैकेट आप सूट या जींस के साथ स्टाइल कर सकती हैं। वहीं स्कर्ट के साथ आप इसे वियर कर सकती हैं।

long jacket designs (2)

पहाड़ों में वेकेशन के दौरान अगर आप किसी पार्टी में जा रही हैं तो आप इस तरह का व्हाइट कलर का जैकेट स्टाइल कर सकती हैं। यह जैकेट न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट है और इसमें आपका लुक बेहद ही खूबसूरत नजर आएगा। यह जैकेट आपको आसानी से ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 2,000 से 4,000 रुपये की कीमत में मिल सकता है।

इस जैकेट को आप सूट और डार्क कलर की जींस के साथ आप स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-ठंड में आउटिंग के दौरान न्यू लुक के लिए स्टाइल करें ये लेटेस्ट डिजाइंस वाली प्रिंटेड जैकेट

कॉलर डिजाइन लॉन्ग जैकेट

long jacket designs (4)

यह कॉलर डिजाइन वाला लॉन्ग जैकेट भी आप पहाड़ों में घूमने के दौरान स्टाइल कर सकती हैं। यह कॉलर डिजाइन लॉन्ग जैकेट लाइट कलर में है और न्यू लुक पाने के लिए ये जैकेट बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। यह जैकेट आप बाजार या ऑनलाइन प्लेटफार्म से 3,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस जैकेट को आप हाई नेक साथ ही हुडी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

long jacket designs (3)

अगर आप न्यू डिजाइन चाहती हैं तो आप इस तरह की जैकेट न्यू लुक पाने के लिए स्टाइल कर सकती हैं और इस जैकेट में आपका लुक बेहद ही खूबसूरत नजर आएगा। इस जैकेट को आप जींस के साथ वियर कर सकती हैं।

प्रिंटेड जैकेट

long jacket designs (6)

न्यू लुक पाने के लिए आप इस तरह प्रिंटेड जैकेट ही जैकेट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इस जैकेट में प्रिंट करके बेहद ही खूबसूरत डिजाइन बनाया हुआ है जो स्टाइलिश लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

इस तरह का जैकेट आपको कई सारे कलर और डिजाइन ऑप्शन के साथ 2,000 रुपये की कीमत में मिल सकता है।

इसे भी पढ़ें-विंटर पार्टी के लिए हो रही हैं रेडी, तो कुछ इस तरह स्टाइल करें मैटेलिक जैकेट

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:ajio, myntra
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP