ठंड के मौसम में कहीं न घूमने का प्लान बन जाता है और मौके पर महिलाएं न्यू लुक चाहती है। विंटर में आउटिंग के दौरान महिलाएं जैकेट वियर करना काफी पसंद करती हैं ताकि वो स्टाइलिश नजर आए। वहीं अगर आप भी स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो आप इस तरह की प्रिंटेड जैकेट का चुनाव कर सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ प्रिंटेड जैकेट दिखा रहे हैं साथ ही इन्हें स्टाइल करने की टिप्स भी बताएंगे। इस तरह की जैकेट न्यू लुक पाने के बेस्ट हैं और इन जैकेट को वियर करने के बाद आप स्टाइलिश भी नजर आएंगी।
फ्लोरल प्रिंटेड जैकेट![printed jacket]()
फ्लोरल प्रिंट आउटफिट महिलाएं काफी पसंद करती हैं और न्यू और स्टाइलिश लुक पाने के लिए फ्लोरल प्रिंट आउटफिट बेस्ट हैं। वहीं अगर आप फ्लोरल प्रिंट में कुछ पहननाचाहती हैं तो आप इस तरह की फ्लोरल प्रिंटेड जैकेट का चुनाव कर सकती हैं। यह जैकेट को आप सस्ते दाम में खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं।
इस तरह की जैकेट आप ब्लैक या व्हाइट कलर की जींस के साथ स्टाइल कर सकती हैं। वहीं फुटवियर में आप बूट्स पहन सकती हैं।
फ्लोरल पैटर्न में आप इस तरह की जैकेट का भी चुनाव जो स्टाइलिश लुक पाने के बेस्ट है और इस जैकेट को आप कुर्ती या सूट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
फ्लोरल पैटर्न में इस तरह की जैकेट वियर कर सकती हैं जो न्यू और स्टाइलिश लुक पाने के लिए बेस्ट है।
इसे भी पढ़ें-Velvet Jacket: विंटर कलेक्शन में रख सकती हैं वेलवेट जैकेट का ऑप्शन, नहीं लगेगी ठंड
डेनिम जैकेट
डेनिम जैकेट क्लासी लुक पाने के लिए बेस्ट है और अगर आप लाइट कलर में कुछ पहनने का सोच रही हैं तो आप इस तरह डेनिम जैकेट स्टाइल कर सकती हैं। यह जैकेट व्हाइट कलर में है और इसमें बेहद ही खूबसूरत डिजाइन बनाए गए हैं। इस तरह की डेनिम जैकेट आप कई सारे डिजाइन के साथ खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं जोकि आपको 1,000 रुपये तक की कीमत में मिल जाएंगी।
इस जैकेट को आप डेनिम या ब्लैक कलर की जींस के साथ वियर कर सकती हैं।
प्रिंटेड जैकेट
अपने आउटफिट के साथ न्यू लुक पाने के लिए आप इस तरह के प्रिंटेड जैकेट का भी चुनाव कर सकती हैं और इस तरह की जैकेट आप न्यू लुक पाने के लिए वियर कर सकती हैं। यह जैकेट आपको कई सारे कलर और डिजाइन ऑप्शन के साथ 1,500 रुपये की कीमत में मिल जाएंगी।
इस जैकेट को आप सूट या जींस के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
अगर आप ऑफिस के किसी इवेंट या ऑफिस में न्यू लुक चाहती हैं तो आप इस तरह की प्रिंटेड जैकेट का चुनाव कर सकती हैं और इस जैकेट में आपका लुक स्टाइलिश नजर आएगा।
इसे भी पढ़ें-न्यू ईयर की पार्टी में स्कर्ट और जींस तो लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए वियर करें ये जैकेट
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit-myntra/aarke Ritu Kumar,biba, Shae by SASSAFRAS, shopsy, HANDICRAFT PALACE, Virgio
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों