Latkan Designs: लोहड़ी पर आपके आउटफिट में लग जाएंगे चार चांद जब सूट के साथ स्टाइल करेंगी ये खूबसूरत डिजाइंस वाले लटकन

अगर आप लोहड़ी फंक्शन में सूट के साथ ब्यूटीफुल लुक चाहती हैं तो आप इस तरह के लटकन अपने आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
latkan designs

13 जनवरी को देशभर में लोहड़ी का त्योहार मनाया जाएगा और इस मौके पर मौके पर महिलाएं पंजाबी लुक चाहती हैं। पंजाबी लुक पाने के लिए इस मौके पर महिलाएं सूट पहनती हैं। वहीं अगर आप सूट में स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो आप ये खूबसूरत डिजाइंस वाले लटकन लोहड़ी पर स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के लटकन आपके लुक को ब्यूटीफुल और रॉयल लुक देने का काम करेंगे साथ ही अप खूबसूरत भी नजर आएंगी।

पर्ल वर्क लटकन

latkan designs

पिंक या मल्टीकलर सूट के साथ आप इस तरह के पर्ल वर्क वाले लटकन स्टाइल कर सकती है। इनलटकन में पर्ल वर्क में लटकन किया हुआ है और इसमें आपका लुक बेहद खूबसूरत और रॉयल नजर आएगा। इस तरह के लटकन आपको बाजार में मिल जाएंगे साथ ही ऑनलाइन भी आप इसे 400 रुपये क कमीत में खरीद सकती हैं।

latkan designs (5)

अगर आप डार्क कलर का आउटफिट वियर कर रही हैं तो आप रॉयल लुक के लिए इस तरह के लटकन स्टाइल कर सकती हैं। इसतरह के लटकन में भी आपका लुक बेहद ही खूबसूरत नजर आएगा। इस तरह के लटकन आप 300 से 500 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-Latkan Designs for Women: साड़ी ब्लाउज से लेकर सलवार-सूट तक के साथ बेस्ट लगेंगी लटकन की ये नई डिजाइंस, देखें तस्वीरें

मिरर वर्क लटकन

latkan designs (2)

अगर आप लाइट कलर का सूट वियर कर रही हैं तो आप इस तरह के मिरर वर्क लटकन को अपने आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। यह मिरर वर्क लटकन में जहां मिरर लगे हुए हैं साथ ही इसमें बेहद ही खूबसूरत वर्क भी किया हुआ है। इस तरह के मिरर वर्क लटकन आप बाजार से ले सकती हैं साथ ही ऑनलाइन प्लेटफार्म पर भी आपको ये लटकन 300 से 600 रुपये की कीमत में मिल सकते हैं।

पोम पोम स्टाइल लटकन

latkan designs (3)

अगर आप सूट के साथ न्यू डिजाइन वाले लटकन स्टाइल करना चाहती हैं तो आप इस तरह के पोम पोम स्टाइल वाले लटकन अपने सूट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के लटकन आपको कई सारे कलर और डिजाइन ऑप्शन के साथ मिल जाएंगे जिन्हें आप लाइट कलर के सूट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

गोल्ड प्लेटेड लटकन

latkan designs (4)

न्यू लुक के लिए आप इस तरह के लटकन का भी चुनाव कर सकती हैं। यह लटकन गोल्ड प्लेटेड और रेड कलर में है जो आपके सूट को लुक को स्टाइलिश लुक देने का काम करेंगे और इसमें भी आपका लुक बेहद खूबसूरत नजर आएगा।

इसे भी पढ़ें-Fancy Latkan: लहंगे के बैकलेस ब्लाउज में चार चांद लगाएंगे ये खूबसूरत लटकन

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-myntra, shubhamszari, amazon, flipkart, meesho


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP