शादी वाला लहंगा तो हर लड़की के लिए खास होता है लेकिन लहंगे को और भी खास बनाने के लिए आप अगर लहंगे में पॉकेट लगवा लेंगी तो फिर आप पार्टी को और भी ज्यादा इन्जॉय कर पाएंगी। पॉकेट वाले लहंगे आपको बाज़ार से यूं ही नहीं मिल जाएंगे। मशहूर फैशन डिज़ाइनर अनीता डोंगरे और शुबिका पॉकेट वाले लहंगों का कलेक्शन शोकेज़ कर चुकी हैं। तो आप भी ये डिजा़इनर लहंगे देखकर अपने लिए ऐसा लहंगा अपने बजट में डिज़ाइऩ करवा लें।
बॉलीवुड हीरोइन अदिती राव हैदरी ने फैशन डिज़ाइनर अनीता डोंगरे का डिज़ाइनर लहंगा पहना है। वैसे तो ये लहंगा बेहद खूबसूरत है ही लेकिन ये लहंगा पॉकेट की वजह से और भी स्टाइलिश लग रहा है। अदिति ने इसे प्लेन व्हाइट टॉप के साथ पहना है लेकिन लहंगे की मैचिंग जैकेट की वजह से ये काफी यूनिक लुक दे रहा है। अगर आपको लहंगा पहनना पसंद है और आप अपने लिए कुछ अलग और खास डिज़ाइन का लहंगा ढूंढ रही हैं तो अनीता डोंगरे का ये लहंगा आपको जरुर पसंद आएगा। अगर आप अपने बजट में ऐसा लहंगा चाहती हैं तो आप इसे सेम टू सेम डिज़ाइन का बनवा भी सकती हैं।
ब्राइडल लहंगे में भी पॉकेट का फैशन काफी छाया हुआ है। अगर आपकी शादी होने वाली है और आप अपने लिए लहंगा खरीदने जा रही हैं तो आप पॉकेट वाला लहंगा देख सकती हैं अगर आपके पसंदीदा लहंगे में पॉकेट नहीं है तो आप उसे अलग से बाद में भी एड करवा सकती हैं। शादी के समय ऐसी कई चीजें होती हैं जो लड़की को अपने पास रखनी होती हैं ऐसे में अगर आपके लहंगे में पॉकेट होगी तो आप मेहमानों से खुलकर मिल पाएंगी।
शादी का लहंगा खरीदते समय लड़कियों के मन में कई सवाल होते हैं और हर लड़की कुछ ऐसा पहनना चाहती हैं जो उससे पहले उसकी किसी सहेली ने ना पहना हो।
इंडो वेस्टर्न का फैशन भी छाया हुआ है ऐसे में लहंगा स्टाइल स्कर्ट में पॉकेट काफी कूल लगती हैं इसे आप जब डिज़ाइनर चोली या फिर किसी क्रॉप टॉप के साथ पहनकर किसी पार्टी में जाती हैं तो छा जाती हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।