Saree And Blouse Designs: सीक्वेंस साड़ी के साथ कैरी करें ये स्‍टाइलिश ब्‍लाउज डिजाइंस

सीक्‍वेंस साड़ी के साथ आप भी इन स्‍टाइलिश ब्‍लाउज को पहन सकती हैं। इस आर्टिकल को पढ़ें और जानें सीक्‍वेंस साड़ी को स्‍टाइल करने के आसान टिप्‍स। 

sequence saree looks for ladies pic new

साड़ी लवर महिलाएं हमेशा ही अपने लिए नए लुक और पैटर्न की साड़ी तलाशती रहती हैं। ऐसे में आप भी अगर इन्‍हीं महिलाओं की तरह अपने लिए साड़ी कुछ नया तलाश रही हैं, तो आपको सीक्‍वेंस साड़ी एक बार जरूर ट्राई करनी चाहिए। आप सोच रही होंगी कि सीक्‍वेंस साड़ी का ट्रेंड तो काफी समय से चल रहा है, तो यह बात हम आपको अभी क्‍यों बता रहे हैं। दरअसल, सीक्‍वेंस साड़ी को फैशन इंडस्‍ट्री में इंट्रोड्यूस कराने वाले फैशन डिजाइनर मनीष मल्‍होत्रा ने हाल फिलहाल में भी सीक्‍वेंस साड़ी के साथ काफी प्रयोग किए हैं। अब सीक्‍वेंस साड़ी पहले की तरह सिंपल सोबर नहीं रही, बल्कि इसका लुक और फील दोनों बदल चुका है।

अब सीक्‍वेंस साड़ी पहले से और भी ज्‍यादा डिजाइनर, एलिगेंट और स्‍टाइलिश नजर आने लगी है। इतना ही नहीं, इस साड़ी के साथ पहने जाने वाले ब्‍लाउज के साथ भी अब काफी प्रयोग देखे जा रहे हैं। आज हम आपको सीक्‍वेंस साड़ी में सेलिब्रिटीज के कुछ लेटेस्‍ट लुक्‍स दिखाएंगे, जिन्‍हें आप भी रीक्रिएट कर सकती हैं।

blouse designs for sequence saree

उर्मिला मातोंडकर साड़ी लुक

अगर आपको भी मेटेलिक और स्‍पार्कलिंग साड़ी पहनने का शौक है, तो एक बार उर्मिला मातोंडकर यह साड़ी लुक जरूर देखें। इस साड़ी के साथ उर्मिला ने हॉल्‍टर नेकलाइन वाला ब्‍लाउज कैरी किया हुआ है, जिसमें सीक्‍वेंस का ही काम किया गया है। अगर आप भी इस तरह की साड़ी कैरी करना चाहती हैं, तो बाजार में आपको इससे मिलती-जुलती साड़ी मिल जाएगी या आप ऐसी ही साड़ी डिजाइन भी करा सकती हैं।

उर्मिला की साड़ी में सीक्‍वेंस के ब्‍लॉक्‍स बने हुए हैं और मेटेलिक फैब्रिक पर सीक्‍वेंस का काम बहुत ही खूबसूरत लग रहा है। इस तरह की साड़ी किसी शादी के फंक्‍शन या फिर कॉकटेल नाइट में आप कैरी कर करके जा सकती हैं। यह पहनने में लाइटवेट और दिखने में हैवी नजर आ रही है।

blouse designs for sequence saree kajol

काजोल की गोल्‍डन सीक्‍वेंस साड़ी

गोल्‍डन साड़ी इस वक्‍त काफी फैशन में है। ऐसे में आप भी यदि गोल्‍डन साड़ी कैरी करना चाहती हैं, तो सीक्‍वेंस वर्क वाली साड़ी भी आप कैरी कर सकती हैं। मार्केट आपको इस तरह की साड़ी की कॉपी मिल जाएगी। आपको बता दें कि सीक्‍वेंस साड़ी में आपको बहुत सारे पैटर्न और वेराइटी मिल जाएंगी। किसी अच्‍छे डिजाइनर से आप इसे डिजाइन भी करा सकती हैं।

साड़ी के साथ काजोल ने टर्टल नेकलाइन वाला ब्‍लाउज कैरी किया है। ब्‍लाउज पर सीक्‍वेंस का काम नहीं किया गया है, मगर इसका फैब्रिक शिमरी और ब्रोकेड फील दे रहा है। आप चाहें तो गोल्‍डन साटन या सिल्‍क फैब्रिक का ब्‍लाउज भी इस तरह की साड़ी के साथ पहन सकती हैं।

इस तरह की साड़ी के साथ आपको बहुत ज्‍यादा हैवी ज्‍वेलरी पहनने की जरूरत नहीं है और आप केवल एक हैवी इयररिंग पहनकर भी अपने लुक को कंप्‍लीट कर सकती हैं। गोल्‍डन सीक्‍वेंस साड़ी के साथ बहुत लाउड मेकअप नहीं करना चाहिए।

new saree looks of celebs

किृति सेनन की नेट सीक्‍वेंस साड़ी

इस तस्‍वीर में एक्‍ट्रेस किृति सेनन ने बहुत ही खूबसूरत नेट सीक्‍वेंस साड़ी कैरी की है। इस तरह की साड़ी को आप किसी डे पार्टी में कैरी कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी में आप ज्‍वेलरी पहने या न पहने, आपका लुक अच्‍छा ही लगेगा। हां, आप सटल मेकअप और लॉन्‍ग कर्ल्‍स के साथ अपने लुक को और भी ज्‍यादा अच्‍छा बना सकती हैं।

अगर आपको इस साड़ी लुक को और भी ज्‍यादा स्‍टाइलिश लुक चाहिए, तो आप ब्‍लाउज डिजाइंस के साथ प्रयोग कर सकती हैं। आप ब्रालेट ब्‍लाउज या हॉलटर नेकलाइन वाले ब्‍लाउज के साथ ही इस साड़ी के साथ ट्यूब स्‍टाइल भी ब्‍लाउज कैरी कर सकती हैं।

latest sequence saree and blouse designs

ईशा अंबानी की सीक्‍वेंस साड़ी

डबल पिंक शेड के अलावा इस साड़ी में जो खास है, वो है साड़ी में सटल सीक्‍वेंस वर्क। साड़ी में लगे सीक्‍वेंस डल फिनिशिंग के हैं। अगर आप बहुत ज्‍यादा चमक-धमक पसंद नहीं करती हैं और सिंपल-सोबर साड़ी की तलाश में हैं, इस तस्‍वीर में ईशा अंबानी ने जो साड़ी पहनी है, वह एक अच्‍छा विकल्‍प हो सकती है। इस तरह की साड़ी के साथ आप सिंपल लुक वाला स्‍पोर्ट ब्रा ब्‍लाउज कैरी कर सकती हैं। इसके अलावा आप इस तरह की साड़ी के साथ लइटवेट ज्‍वेलरी पहन सकती हैं और लाइट मेकअप भी कर सकती हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP