
साड़ी अब फैशन इंडस्ट्री का कोई मामूली हिस्सा नहीं रह गई है बल्कि अब इसमें नए और बेहद ट्रेंडी लुक्स आपको देखने को मिल जाएंगे। साड़ी में अब विकल्पों की भरमार है और आप यदि साड़ी लवर हैं, तो अब आपको केवल 5 गज की साड़ी ही नहीं बल्कि एक से बढ़कर एक पैटर्न की साड़ियां बाजार में मिल जाएंगी, जो न केवल आपको एथनिक लुक देंगी बल्कि अब आप साड़ी में ग्लैमरस भी नजर आ सकती हैं।
साड़ी में ग्लैमरस लुक पाने के लिए आपको बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के लुक को रीक्रिएट करना होगा। आप साड़ी में डिफरेंट लुक्स को ट्राई करके अलग-अलग अवसरों पर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर सकती हैं। इतना ही नहीं, आप पति, मंगेतर या बॉयफ्रेंड के साथ डिनर डेट पर जा रही हैं, तो साड़ी को ग्लैमरस अंदाज में कैरी करके मौके को और भी ज्यादा खास बना सकती हैं ।
अगर आप भी साड़ी के कुछ ऐसे ही लुक्स की तलाश में हैं, तो आज हम आपको कुछ सेलिब्रिटीज के साड़ी स्टाइल दिखाएंगे। इन्हें देख कर आप एक आइडिया ले सकती हैं कि किस तरह की साड़ी को आप कैसे ड्रेप कर सकती हैं और उसे बेहतर अंदाज देने के लिए कैसी एक्सेसरीज को उसके साथ क्लब कर सकती हैं।

शेवरॉन प्रिंट्स का ट्रेंड आजकल काफी पसंद किया जा रहा है। वेस्टर्न आउटफिट से लेकर आपको एथनिक ड्रेसेस और साड़ी आदि में भी इस तरह के प्रिंट्स देखने को मिल जाएंगे। शेवरॉन इन्वर्टर-वी पैटर्न प्रिंट को कहा जाता है। जिसका प्रत्येक साइड बिना किसी रुकावट के बिंदु पर मिलता है और इससे एक सीमलेस जिग-जैग पैटर्न निकल कर आता है। इसे आप बैकस्प्लैश, बाथरूम के टाइल्स और बेडशीट्स में खूब देख सकती हैं। अब यह प्रिंट आउटफिट फैशन का भी एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुके हैं। आपको इसमें कई पैटर्न देखने को मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: बांधनी साड़ी के ये डिजाइंस लगाएंगे आपकी खूबसूरती में चार चांद
बाजार में आपको इस प्रिंट में साड़ी में भी अच्छे विकल्प देखने को मिलेंगे। चौड़े, पतले, छोटे और बड़े आपको कई आकार में इस तरह के प्रिंट में साड़ियां देखने को मिल जाएंगी। वैसे तो आपको यह प्रिंट सिल्क, शिफॉन, जॉर्जेट, सुपर नेट और कॉटन आदि किसी भी तरह के फैब्रिक वाली साड़ी में देखने को मिल जाएंगे मगर आपको अपने बॉडी शेप के आधार पर इन प्रिंट्स और फैब्रिक्स का चुनाव करना चाहिए।
अगर आपकी हाइट कम है तो आपको महीन शेवरॉन प्रिंट वाली साड़ी कैरी करनी चाहिए। यदि आप स्लिम हैं, तो आप चौड़े शेवरॉन प्रिंट वाली साड़ी कैरी कर सकती हैं। वहीं चौड़े शरीर वाली महिलाओं को इस प्रिंट को कैरी नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे आप मोटी नजर आ सकती हैं।
शेवरॉन प्रिंट वाली साड़ी दिखने में बेहद सिंपल होती हैं और आप इन्हें स्टाइलिश लुक देने के लिए डिजाइनर ब्लाउज के साथ उन्हें कैरी कर सकती हैं। इतना ही नहीं आप ब्रालेट, ट्यूब अैर प्लंजिंग ब्लाउज के साथ शेवरॉन प्रिंट वाली साड़ी कैरी करती हैं, तो यह और भी ज्यादा आपको फैशनेबल और दीवा लुक देती है।
View this post on Instagram
आजकल साड़ी में एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है। लाइटवेट साड़ी के साथ महिलाओं को हैवी या फिर स्टाइलिश डिजाइन वाले ब्लाउज कैरी करने में ज्यादा सेटिशफैक्शन मिल रहा है। फैशन के लिहाज से भी इस ट्रेंड को टिक मार्क दिया जाता है। खासतौर पर अगर आपको हैवी साड़ी लुक पसंद नहीं है, तो आप भी तस्वीर में नजर आ रहे करीना कपूर के साड़ी लुक को कैरी कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: आलिया भट्ट के स्टाइल किए गए ये ब्लाउज डिजाइंस आप भी कर सकती हैं साड़ी के साथ स्टाइल
आपको प्रिंटेड शिफॉन साड़ी में एक नहीं कई प्रिंट देखने को मिल जाएंगे। इन प्रिंट्स के साथ आप मैचिंग का ब्लाउज यदि कैरी नहीं करना चाहती हैं, तो थोड़ा ऑफबीट जाकर देखें और सीक्वेंस, वेलवेट, ऑर्गेंजा या फिर स्ट्रेचेबल फैब्रिक के ब्लाउज कैरी करें। आप स्टाइलिश स्टेटमेंट ज्वेलरी पहन कर भी अपनी साड़ी को नया अंदाज दे सकती हैं। आजकल फैशन ज्वेलरी में आपको एक से बढ़कर एक नए डिजाइंस मिल जाएंगे।
आप स्टाइलिश केप, श्रग, ब्लेजर और बेल्ट के साथ इसे इंडो-वेस्टर्न लुक दे सकती हैं। साड़ी को ड्रेप करने के अंदाज में भी आप फेर-बदल कर नए तरह का लुक पा सकती हैं।

आजकल मॉडर्न आर्ट की झलक आपको साड़ियों पर भी देखने को मिलेगी। इस तस्वीर में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने भी इसी तरह की साड़ी कैरी की हुई है। आपको बाजार में नए और खूबसूरत मॉडर्न प्रिंट वाली एक नहीं कई तरह की साड़ियां मिल जाएंगी। आप इनके साथ डिजाइनर और स्टिइलिश ब्लाउज पहन कर खुद को ग्लैमरस लुक दे सकती हैं। आप फैशनेबल ज्वेलरी और एक्सेसरीज को कैरी करके और भी ज्यादा डिफरेंट लुक पा सकती हैं। बाजार में आपको इसमें बहुत सारे विकल्प मिल जाएंगे।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।