Latest Earrings Designs: करवाचौथ का त्यौहार आने वाला है और इस दिन अक्सर सुहागने अपने पति की लंबी आयु के लिए उपवास रखती हैं। साथ ही वे तैयार होकर पूजा भी करती हैं। इस दिन अक्सर हम साड़ी पहनना पसंद करते हैं और लुक को खास बनाने के लिए स्टाइलिंग करते हैं। स्टाइलिंग की बात करें तो ज्वेलरी का रोल अहम होता है।
ज्वेलरी आपके लुक को कम्प्लीट करने में मदद करती है। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं इयररिंग्स के कुछ खास डिजाइंस, जिन्हें आप इस करवाचौथ के मौके पर आसानी से पहन सकती हैं और अपने लुक को खास बना सकती हैं। साथ ही बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के कुछ आसान टिप्स।
झमकी डिजाइन इयररिंग्स
झुमकी इयररिंग्स कभी भी आउट ऑफ़ फैशन नहीं होते हैं। वहीं इसे अलग लुक देने के लिए आप चैन को जरूर स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की इयररिंग्स आपको मार्केट में लगभग 150 रुपये से लेकर 350 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। बता दें कि झुमकी इयररिंग्स को चुनते समय आप अपने चेहरे के आकार का खास ख्याल रखें और उसी के हिसाब से बड़े या छोटे डिजाइन को चुनें।
इसे भी पढ़ें :स्टाइल करेंगी इस तरह की स्टाइलिश ज्वेलरी तो शादी के हर फंक्शन में दिखेंगी लाजवाब
स्टड डिजाइन इयररिंग्स
अगर आप कानों से लटकने वाले इयररिंग्स को पहनना पसंद नहीं करती हैं तो इस तरह के बड़े साइज के स्टड्स इयररिंग्स आपके लिए बेस्ट रहेंगे। वहीं इस तरह के इयररिंग्स को आप लगभग हर तरह की साड़ी के साथ भी पहन सकती हैं। इसके अलावा चाहे तो आप गले से लगे चोकर को भी स्टाइल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें :चांदबाली स्टाइल के ये इयररिंग्स आपके लुक में लगाएंगे चार चांद
कुंदन डिजाइन इयररिंग्स
कुंदन डिजाइन एवरग्रीन फैशन में रहता है। वहीं इसे आप हैवी वर्क वाली साड़ी के साथ आसानी से कैरी कर सकती हैं। इसमें आपको डार्क से लेकर सोबर शेड्स जैसे पेस्टल कलर के मोती में भी काफी वैरायटी आसानी से मिल जाएगी। इस तरह के इयररिंग्स में आपको चांदबाली स्टाइल में भी काफी डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे।
अगर आपको करवाचौथ के मौके पर साड़ी के साथ पहनने के लिए इयररिंग्स के लेटेस्ट डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit: myntra, outhouse jewellery,etsy
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों