सूट के ये लेटेस्ट डिजाइंस शादी के बाद के लिए हैं परफेक्ट

आजकल आपको सूट को सिलवाने के लिए कई तरह के नए-नए पैटर्न और डिजाइन मार्केट तथा ऑनलाइन पर आपको नजर आ जाएंगे।

suit designs for newlyweds

आप और हम सभी को स्टाइलिश दिखना बेहद पसंद होता है और इसके लिए हम लेटेस्ट फैशन ट्रेंड्स को भी फॉलो करना पसंद करते हैं। बात अगर शादी के बाद की करें तो आप और हम सूट पहनना काफी पसंद करते हैं ताकि हम आरामदायक महसूस कर सकें।

वहीं आरामदायक महसूस करने और स्टाइलिश दिखने के चक्कर में हम कभी-कभी फैशन ट्रेंड्स को नजरअंदाज कर देते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं सूट के कुछ ऐसे डिजाइंस, जिन्हें आप अपनी शादी के बाद पहन सकती हैं और अपने लुक को मॉडर्न और उप-टू-डेट बना सकती हैं। तो आइए देखते हैं सूट के डिजाइंस।

हैवी नेक डिजाइन के साथ नेट दुपट्टा

heavy neck design

आजकल इस तरह हैवी नेट के दुपट्टे को काफी पसंद किया जा रहा है। अगर आप कम से कम वर्क वाले हैवी सूट को पहनना पसंद करती हैं तो इस तरीके के हैवी नेट के दुपट्टे को ऐसे सूट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह का डिजाइन छोटे कद के बॉडी टाइप के लिए बेस्ट होता है। (पंजाबी सूट के डिजाइंस)

HZ Tip : ऐसे सूट के साथ आप स्ट्रेट प्लाजो को डिजाइन करें। साथ ही ज्वेलरी के लिए स्टड्स इयररिंग्स को चुनें। हील्स के साथ लुक को कंप्लीट करें।

इसे भी पढ़ें :ऐसे करें पटियाला सूट को स्टाइल, दिखेंगी लाजवाब

नेट वाला हैवी सूट डिजाइन

net designs suit

ऐसा डिजाइन देखने में बेहद क्लासी नजर आता है। बता दें कि आप इस तरीके का सूट किसी भी फंक्शन के लिए भी वियर कर सकती हैं। साथ ही बता दें कि अगर आपका कद लंबा है तो इस तरीके का सूट आप पर खूब खिलेगा।

HZ Tip : ऐसे डिजाइन के साथ आप ड्राप इयररिंग्स को स्टाइल करें। साथ ही प्लंप हील्स के साथ लुक को कंप्लीट करें। आप चाहे तो हैवी रिंग के साथ लुक को स्टाइलिश बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें : अनारकली कुर्ती के लेटेस्ट डिजाइन को करें ट्राई , दिखेंगी लाजवाब

जॉर्जेट मटेरियल में सूट

gorgette suit

अगर आप प्लस साइज हैं तो इस तरीके के जॉर्जेट मटेरियल वाले सूट आपके लिए बेस्ट रहेंगे। बता दें कि अगर आप प्लस साइज हैं तो आप इसमें बारीक वर्क वाले पैटर्न डिजाइन को चुन सकती हैं। (कुर्ती-शरारा सूट डिजाइंस)

HZ Tip : इस तरह के सूट के साथ आप एंकल लेंथ पैंट्स को पहन सकती हैं। साथ ही बालों के लिए ओपन हेयर स्टाइल को चुनें। ज्वेलरी के लिए मिनिमल डिजाइन में डायमंड वर्क में कुछ चुनें।

इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए गए नई-नवेली दुल्हन के लिए सूट के ये डिजाइंस पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करें और कमेंट कर हमें अपनी राय जरूर दें। साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करना बिल्कुल भी न भूलें।

Image Courtesy : Karagiri, Mirraw, YoYo fashion

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP