किसी भी आउटफिट को स्टाइलिश और ग्रेसफुल लुक देने के लिए सही एक्सेसरीज का चयन करना बेहद जरुरी होता है। इसके बिना हमारा लुक काफी अधूरा सा लगता है। यानि लुक को कंप्लीट बनाने में एक्सेसरीज की अहम भूमिका होती है। आप कितना भी अच्छा अटायर पहन लें जब तक आप उसके संग मैचिंग ज्वेलरी नहीं पहनेंगी तब तक आपका लुक परफेक्ट नहीं दिखेगा। ऐसे में हर किसी को किस ऑउटफिट के संग कैसी ज्वेलरी कैरी करनी है। इसके बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी है। एक्सेसरीज न केवल आपका लुक पार्टी परफेक्ट नजर आता हैं, बल्कि आपका ओवरऑल अपीयरेंस आपको निखार देता है। खासकर इंडियन ऑउटफिट के साथ ज्वेलरी का सलेक्शन सही होना चाहिए।
आज हम आपको इस आर्टिकल में ब्लैक साड़ी के संग किस तरह के इयररिंग्स आपके लुक को गोर्जियस बना देंगे इसके बारे में बताने जा रहे हैं। कुछ लोग ब्लैक के संग किसी भी तरह के झुमके पेयर अप कर लेते हैं। ऐसे में उनका लुक उतना नहीं खिलता है तो आपको बता दें ब्लैक के संग गोल्डन इयररिंग का लुक काफी निखर कर आता है। नीचे हम आपको कुछ गोल्डन झुमकों के कुछ डिफरेंट पैटर्न दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप अपनी किसी भी ब्लैक साड़ी के संग स्टाइल कर सकती हैं। इससे आपका लुक एलिगेंट नजर आएगा।
कुंदन पर्ल झुमकी
ब्लैक साड़ी के संग इस तरह के कुंदन बीड्स वाले पर्ल झुमके आपके लुक में चार-चांद लगा देंगे। ऐसे झुमके आपके लुक को रॉयल बना देते हैं। इनको आप अपनी किसी सिल्क साड़ी के संग पहनें। इससे आपका लुक एकदम परफेक्ट दिखेगा। साथ में गजरा बन हेयर ग्लॉसी मेकअप बेस्ट रहेगा। इस लुक के संग आप नेकलेस को भी कुंदन और पर्ल वाला रख सकती हैं। इस तरह के झुमके 600 से 1000 की रेंज में ऑनलाइन उपलब्ध हैं।
गोल्ड प्लेटेड कंटेम्प्ररी झुमकी
इस तरह की गोल्ड प्लेटेड झुमकी काफी ट्रेडिशनल लुक देती हैं। यह आपको आसानी से कई तरह के पैटर्न में मिल भी जाती हैं। ब्लैक साड़ी के संग इनका लुक बेहद क्लासी लगता है। ब्लैक और गोल्ड प्लेटेड झुमकी परफेक्ट कॉम्बिनेशन सेट करती हैं। इसके संग आप कर्ली ओपन हेयर करके गले में पेंडेंट गोल्डन चेन नेकपीस पहनें। यह आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन 500 से 800 रुपये तक में मिल जाएंगी।
चांद बाली कलरफुल बीड्स झुमके
ऐसे झुमके आप अपनी साड़ी के वर्क के मैचिंग का पहन सकती हैं। ऐसे इयररिंग पहनने के बाद काफी क्लासी और पार्टी में सबसे अलग लुक देते हैं। यह सिंपल और वर्क दोनों तरह की साड़ी के संग जंचते हैं। इनके संग ओपन स्ट्रेट हेयर न्यूड मेकअप आपके लुक को स्टाइलिश बना देगा। साथ में आप कोई भी बीड्स वाला नेकलेस कैरी करें। यह आपको ऑनलाइन 300 से 600 की कीमत में मिल जाएंगे।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: myntra/Rubans/Zaveri Pearls/KARATCART
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों