Frock Suit Designs : शादी में चाहिए न्यू लुक तो ट्राई करें ये लेटेस्ट डिजाइंस वाले फ्रॉक सूट

 इस आर्टिकल में हम आपको कुछ लेटेस्ट डिजाइंस वाले फ्रॉक सूट के बताए हैं जिन्हें आप शादी जैसे खास मौके पर वियर कर सकती हैं ।

latest design frock suits for wedding

शादी के मौके पर महिलाएं बेस्ट नजर आना चाहती हैं और इसी वजह से महिलाएं इस खास मौके पर बेस्ट आउटफिट पहनती हैं। वहीं अगर आप न्यू लुक चाहती हैं साथ ही अट्रैक्टिव नजर आना चाहती हैं तो आप ये लेटेस्ट डिजाइंस वाली फ्रॉक सूट वियर कर सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ लेटेस्ट डिजाइंस वाली फ्रॉक सूट दिखाएंगे जिन्हें आप शादी जैसे खास मौके पर वियर कर सकती हैं। इस तरह की फ्रॉक सूट में जहां आप खूबसूरत लगेंगी तो वहीं आप भीड़ में से भी अलग नजर आएंगी।

जॉर्जेट प्रिंटेड फ्रॉक सूट

frock suit for weeding function

शादी में सिंपल लुक के लिए आप इस तरह का फ्रॉक सूट वियर कर सकती हैं। इस तरह के सूट में आप काफी स्टाइलिश नजर आएंगी साथ ही आपका लुक काफी खूबसूरत नजर आएगा। यह सूट जोर्जेट में है और इस सूट के साथ आप झुमके स्टाइल कर सकती हैं साथ ही इस सूट के साथ फुटवियर में हील्स या जुती बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। इस तरह का सूट जहां आपको बाजार में मिल जाएगा तो साथ इस सूट को आप ऑनलाइन भी ले सकती हैं। यह सूट आपको 800 तक की कीमत में मिल जाएगा ।

मल्टी कलर फ्रॉक सूट

multi color frock suit

इस तरह का सूट भी आप न्यू लुक पाने के लिए वियर कर सकती हैं। इस मल्टी कलर सूट में जहां आपका लुक सबसे लग नजर आएगा साथ ही इस सूट में आप स्टाइलिश भी नजर आएंगी। वहीं इस सूट के साथ आप गोल्डन या सिल्वर कलर की ज्वेलरी वियर कर सकती हैं साथ ही फुटवियर में आप इस सूट के साथ फ्लैट्स पहन सकती हैं। वहीं यह सूट आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों पर मिल जाएगा जहां आप इस सूट को 900 तक की कीमत में खरीद सकती हैं।

जयपुरी फ्रॉक सूट

suit for weeding इन दिनों यह सूट भी काफी ट्रेंड में है और अगर आप रॉयल लुक चाहती हैं तो आप इस तरह का जयपुरी फ्रॉक सूट ट्राई कर सकती हैं, इस तरह के सूट के साथ फुटवियर में आप जुती या मोजरी पहन सकती हैं साथ ही ज्वेलरी में आप झुमके और सिंपल नेकलेस वियर कर सकती हैं। यह सूट आपको आसानी से ऑनलाइन मिल जाएगा साथ ही बाजार से भी आप इस तरह के सूट को 1000 तक की कीमत में खरीद सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Chikankari Suits: गर्मी के मौसम में स्टाइलिश लुक देने में मदद करेंगे चिकनकारी वर्क वाली कुर्ती स्टाइल सलवार-सूट की ये डिजाइंस

अगर आपको फ्रॉक सूट के ये डिजाइंस और बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP