Wedding Fashion : दिन की शादी के लिए चिकनकारी ऑउटफिट्स में दिखेंगी कमाल

चिकनकारी वर्क देखने में बेहद सोबर और क्लासी नजर आता है, लेकिन इसे आप शादी व फंक्शन के लिए भी काफी तरह से स्टाइल कर सकती हैं और आकर्षक दिख सकती हैं। 

latest chikankari outfit for day wedding in hindi

लखनऊ की शान चिकनकारी वर्क तो वर्ल्ड फेमस है। देखने में यह डिजाइन काफी खूबसूरत और क्लासी नजर आता है। बता दें कि पहले के समय में चिकनकारी वर्क को हाथों से किया जाता था, लेकिन अब इसके लिए काफी तरह की मशीन भी आपको देखने को मिल जाएंगी।

क्या आप जानती हैं कि दिन की शादी के लिए आप चिकनकारी वर्क को स्टाइल कर सकती हैं और अपने लुक में नई जान दाल सकती हैं। अगर नहीं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं चिकनकारी वर्क वाले लेटेस्ट और स्टाइलिश आउटफिट के डिजाइन। साथ ही बताएंगे उसे स्टाइल करने की कूल टिप्स।

बैज कलर साड़ी

beige color saree

इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर तरुण तहिलियानी ने डिजाइन की है, लेकिन ऐसी मिलती-जुलती साड़ी आपको करीब 2000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। (साड़ी को स्टाइल करने की टिप्स)

HZ Tip : ऐसी साड़ी के साथ आप बालों के लिए ओपन वेवी कर्ल्स हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं। साथ ही फुल स्लीव्स ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं। वहीं ब्लाउज के लिए आप सिल्वर कलर को चुन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें : इन स्टाइलिंग टिप्स को अपनाकर स्लिट कट गाउन में दिखेंगी लाजवाब

हैवी लहंगा

heavy lehenga style

पर्ल वर्क डिजाइन के इस लहंगे को आप किसी करीबी फंक्शन के लिए चुन सकती हैं। बता दें कि यह स्टाइलिश लहंगा डिजाइनर तरुण तहिलियानी ने डिजाइन किया है। इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको तकरीबन 5000 रुपये से लेकर 9000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip : ऐसे आउटफिट के साथ आप बालों के लिए स्लीक बन हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं। साथ ही ज्वेलरी के लिए आप मैरून स्टोन वाले डायमंड वर्क ज्वेलरी को चुन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :बढ़ती उम्र में शिल्पा शेट्टी की तरह स्टाइलिश दिखने के लिए साड़ी को इन तरीकों से करें स्टाइल

ऑफ व्हाइट साड़ी

offwhite saree

ऑफ व्हाइट कलर एवरग्रीन रहता है। वाणी कपूर की पहनी यह साड़ी डिजाइनर तरुण तहिलियानी द्वारा डिजाइन की गई है, लेकिन इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में करीब 2500 रुपये से लेकर 6000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।(गाउन को स्टाइल करने की टिप्स)

HZ Tip : इस तरह की साड़ी के साथ आप ग्रीन स्टोन वाली ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। बता दें कि इसके लिए आप गले से लगा चोकर और गोल डिजाइन के स्टड्स इयररिंग्स को चुन सकती हैं।

अगर आपको दिन की शादी के लिए चिकनकारी आउटफिट्स और उसे स्टाइलिश बनाने के टिप्स पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit : Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP