नवरात्री के शुरू होते ही महिलाओं में डांडिया और गरबा का क्रेज बढ़ जाता है। यह क्रेज केवल मस्ती करने का नहीं बल्कि नए आउटफिट्स को फ्लॉन्ट करने का भी होता है। वैसे तो ज्यादातर महिलाए इस मौके पर लहंगा चोली ही पहनना पसंद करती हैं मगर, अब वक्त बदल चुका है और महिलाओं के डांडिया लुक में भी काफी बदलाव आ गए हैं। आजकल महिलाएं वेस्टर्न आउटफिट्स को डांडिया लुक में कनवर्ट करने में विश्वास रखती हैं। आज हम ऐसे ही कुछ वेस्टर्न स्टाइल आपको बताएंगे, जिन्हें आप इस साल होने वाले डांडिया और गरबा में अपने उपर आजमा सकती हैं।
लेयर्ड अनारकली कुर्ता विद प्लाजो
अगर आपको भारीभरकम लहंगा पहनने से बचना और अच्छा डांडिया लुक भी पाना है तो आप इस बार लेयर्ड अनारकली कुर्ता और फ्लेयर वाला प्लाजो भी पहन सकती हैं। आप इसके साथ गुजराती एक्सेसरीज कैरी कर सकती हैं। इससे आपको परफेक्ट डांडिया लुक मिलेगा।
साड़ी ऑन जींस
साड़ी ऑन जींस या फिर पैंट साड़ी का ट्रेंड इन दिनों काफी फेमस हो रहा है। आप इस ट्रेंड को अपना सकती हैं और परफेक्ट वेस्टर्न डांडिया लुक पा सकती हैं। इसके लिए आप गुजराती वर्क वाली या कोई भी ट्रेडिशनल वर्क वाली हैवी चुनीरी, जिसकी लेंथ साधारण दुपट्टे से कुछ लंबी होनी चाहिए। इसके एक छोर से प्लेट बनवाएं और दूसरे छोर को पल्लू की तरह डालें। इसके उपर आप जंक ज्वेलरी पहन कर खुद को डांडिया लुक दे सकती हैं। यह स्टाइल आपको भीड़ में काफी डिफ्रेंट लुक देगा।
शॉर्ट कुर्ती और गुजराती जैकेट
अगर आप ज्यादा ट्रेडिशनल ड्रेस पहनने की शौकीन नहीं है और आप बेहद सिंपल लुक चाहती हैं तो आप शॉर्ट कुर्ती और पटियाला पैजामा पहन कर उपर से गुजराती जैकेट पहन सकती हैं। इसके साथ आप चांद बाली या अच्छी सी ट्रेडिशनल झुमकियां पहन कर खुद को डिफ्रेंट डांडिया लुक दे सकती हैं।
स्कर्ट और गुजराती ब्लाउज
आजकल अच्छे-अच्छे ब्रांड में डिजाइनर स्कर्ट्स आ रही हैं। इन स्कर्ट्स को गुजराती स्टाइल के ब्लाउज के साथ कल्ब करके भी आप डिफ्रेंट डांडिया लुक पा सकती हैं। आप चाहें तो इस फ्यूजन के साथ गुजराती एक्सेसरी भी कैरी कर सकती हैं। इससे आपका लुक कंप्लीट हो जाएगा।
धोती पैंट और शॉर्ट कुर्ती
डिफ्रेंट डांडिया लुक पाने के लिए आप शॉर्ट कुर्ती और धोती पैंट पहन सकती हैं। वैसे तो यह पुरुषों का ड्रेसिंग स्टाइल हैं मगर महिलाएं भी आजकल इसे खूब पसंद कर रही हैं। आप इसके साथ गुजराती ज्वेलरी को क्लब कर सकती हैं।
वेस्टर्न डांडिया आउटफिट्स के यह स्टाइल आपको ट्रेंडी लुक देने के साथ ही कम्फर्ट भी देंगे। इन आउटफिट्स में आप अलग भी दिखेंगी और आराम से डांडिया और गरबा भी खेल सकेंगी।
यह टिप्स आएंगे काम
लाइट मेकअप - डांडिया नाइट्स में जाने के लिए जाहिर आप ने भड़कीले रंग वाला आउटफिट ही चुना होगा। ऐसे में आपको मेकअप हल्का करना चाहिए। आप स्मोकी मेकअप ट्राई कर सकती हैं, ध्यान रहे कि आपका मेकअप वॉटरप्रूफ हो, क्योंकि डांस करते वक्त पसीना आता है। इसके अलावा आप लाइट कलर के मेकअप से अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।
फ्लैट फुटवियर हैं जरूरी - अगर आप डांडिया नाइट्स के लिए जा रही है, तो भूलकर भी हील या हाई हील वाले फुटवियर भूल कर भी न पहनें। क्योंकि भागदौड़ और डांस करने से पैरों में दर्द होने का खतरा रहता है, और अगर ऐसे में आप हील पहनेंगी तो समस्या बढ़ सकती है।
पिन अप करना न भूलें - नवरात्रि की डांडिया नाइट्स को अगर आप बिना किसी टेनशन और किसी डर के इंज्वॉय करना चाहती हैं तो अपने आउटफिट्स को अच्छे से कई जगह पिनअप करना न भूलें।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों