Spaghetti Top के साथ स्टाइल करें ये 4 प्रिंटेड श्रग, देखें डिजाइंस

प्रिंटेड श्रग आजकल मार्केट में काफी देखने को मिलेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि लोग गर्मियों में स्किन को धूप से बचाने के लिए इसे वियर करते नजर आ रहते हैं। आप भी इसमें अलग-अलग प्रिंट को ट्राई कर रही हैं। 
image

Printed Shrug: गर्मियों में प्रिंटेड पैटर्न के कपड़े पहनना हर कोई सबसे ज्यादा पसंद करता है। इसलिए लड़कियां स्पेगेटी टॉप के साथ प्रिंटेड श्रग को सबसे ज्यादा पहनती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे धूप से वो स्किन को बचा पाते हैं। साथ ही, अपने लुक को स्टाइलिश तरीके से क्रिएट कर पाते हैं। आप इसमें प्रिंटेड पैटर्न के अलग-अलग डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। इससे आपका लुक अट्रैक्टिव नजर आएगा।

प्रिंटेड श्रग क्यों पहनना करते हैं पसंद

प्रिंटेड श्रग पहनना लोग इसलिए पसंद करते हैं, क्योंकि गर्मियों में ये प्रिंट काफी कूल लगते हैं। साथ ही, इससे लुक भी अच्छा लगता है। आप इसे किसी भी कलर के साथ स्टाइल कर सकती हैं। गर्मियों में सबसे ज्यादा इस प्रिंट के कपड़े ही पहनने पसंद करते हैं। इससे लुक अच्छा लगता है।

टाई ऐड डाई प्रिंट वाले श्रग

आप अपने लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए टाई ऐड डाई प्रिंट वाले श्रग को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के श्रग पहनने के बाद अच्छे लगते हैं। इसे आप किसी भी कलर के स्पेगेटी टॉप के साथ वियर करेंगी। इसके साथ आप बॉटम भी लाइट और डार्क हर कलर के ले सकते हैं। इसके साथ-साथ आपको छोटे और बड़े दोनों तरह के पैटर्न मिल जाते हैं। इससे लुक अच्छा लगता है। आप इसे दोबारा भी ट्राई कर सकती हैं।

Printed shrug

फ्लावर प्रिंट वाले श्रग

आप अपने स्पेगेटी टॉप के साथ फ्लावर प्रिंट वाले श्रग को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के श्रग पहनने के बाद अच्छे लगेंगे। इसमें आपको फ्रील भी मिलेगा। इसके साथ ही, आप कलर को भी अलग-अलग तरह में ट्राई कर सकती हैं। इसमें आपको पैटर्न काफी अच्छे मिल जाएंगे। इसे शॉर्ट्स या जींस में वियर करें। इससे लुक अच्छा लगेगा। मार्केट में इस तरह के श्रग आपको 200 से 300 रुपये में मिल जाएंगे।

Shurg style

इसे भी पढ़ें: पोल्का डॉट डिजाइन टॉप को इन बॉटम के साथ करें पेयर, जानें कैसे करें लुक क्रिएट

एनिमल प्रिंट वाला श्रग

आप कुछ स्टाइलिश ट्राई करना चाहती हैं, तो प्लेन स्पेगेटी टॉप के साथ एनिमल प्रिंट वाले श्रग को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के श्रग में आप लॉन्ग पैटर्न को स्टाइल करें। पैंट इसके साथ प्लेन को वियर करें। इससे लुक अच्छा लगेगा। साथ ही, आप सुंदर नजर आएंगी। मार्केट में इस तरह के श्रग आपको 200 से 300 रुपये में मिल जाएंगे।

Shrug style tips

ब्लॉक प्रिंट वाला श्रग

आप अपने प्लेन स्पेगेटी टॉप के साथ ब्लॉक प्रिंट वाले श्रग को वियर कर सकती हैं। इस तरह के श्रग पहनने के बाद अच्छे लगेंगे। ये आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे। साथ ही, इसके साथ मैचिंग बॉटम को वियर कर सकती हैं। इसे पहनकर आप कम्फर्टेबल के साथ-साथ अट्रैक्टिव नजर आएंगी। मार्केट में ये आपको 100 से 200 रुपये में मिल जाएगा।

Shrug style tips

इसे भी पढ़ें: वेडिंग फंक्शन में पाना चाहती हैं परफेक्ट ग्लैमरस लुक तो स्टाइल करें ये श्रग वाले लहंगे

इस बार स्पेगेटी टॉप के साथ इन श्रग को स्टाइल करें। इसे वियर करके आप अच्छी नजर आएंगी। साथ ही, आप सुंदर लगेंगी।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Myntra, CHARMGAL, Berrylush,ANVI Be Yourself

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP