Lakme Fashion Week 2019: कैटरीना कैफ बनीं मनीष मल्होत्रा की शो स्टॉपर, इन एक्ट्रेसेस ने भी दिखाया अपना जलवा

लैक्मे फैशन वीक में बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने मनीष मल्होत्रा के लिए ब्लैक कलर के लहंगे में रैंप वॉक किया, देखिए उनकी ग्लैमरस तस्वीरें।

lakme fashion week katrina  aug main

बॉलीवुड की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में शुमार कैटरीना कैफ अपनी खूबसूरती और स्टाइल दोनों के लिए अक्सर सुर्खियां बटोरती हैं। लेकिन फिलहाल वह लैक्मे फैशन वीक में अपने खूबसूरत बेहद अट्रैक्टिव ड्रेस के लिए खास चर्चा बटोर रही हैं। कैटरीना ने फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए रैंप पर वॉक की। इस दौरान उन्होंने ब्लैक और गोल्डन कलर के कॉम्बिनेशन वाला खूबसूरत लहंगा पहना था। इस हैवी हाई-वेस्टेड ब्लैक लहंगे के साथ प्लेन डीप नेक चोली का मेल उन पर जंच रहा था।

katrina kaif in black lehnga inside

इस ड्रेस के साथ कैटरीना कैफ ने न्यूड ग्लॉसी लिपस्टिक, हल्का मेकअप किया हुआ था, हालांकि उन्होंने आंखों को उन्होंने बोल्ड लुक दिया था। ब्लैक ड्रेस के साथ उनके काले घने लंबे बाल लहराते हुए काफी खूबसूरत दिख रहे थे। उस पर हैवी कुंदन नेकलेस, ईयररिंग्स और जड़ाऊ अंगूठी उनके लुक को चार चांद लगा रहे थे। कैटरीना कैफ ने इस लुक की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट की हैं और उन्हें इसके लिए फैन्स की काफी तारीफें मिल रही हैं।

lakme fashion week  katrina kaif in black lehenga inside

अगर कैटरीना के वर्तमान प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह सलमान खान के साथ फिल्म भारत में नजर आ चुकी हैं और जल्द ही वह अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आएंगी।

khushi kapoo in silver coloured dress rinside

इस फैशन शो में दिवंगत बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी और बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर भी स्टाइलिश अवतार में नजर आईं। खुशी कपूर ने मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई सिल्वर कलर की एसिमिट्रिकल फ्रिल स्कर्ट पहनी थी, इसके साथ उन्होंने प्लंजिग नेकलाइन वाला मेल खाता ब्लाउज पहना हुआ था।

इसे जरूर पढ़ें: क्या खुशी कपूर सोनम के फैशन को फोलो कर जाह्नवी की तरह बॉलीवुड में आने की तैयारी कर रही हैं?

pooja hegde in peach lehenga inside

बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने भी अपने दिलकश अंदाज से फैशन प्रेमियों का दिल जीत लिया। पूजा ने पीच कलर के हॉल्टर नेकलाइन वाले ब्लाउज के साथ इंट्रिकेट एंब्रॉएड्री और सीक्वेंस वर्क वाला लहंगा पहना था, लेकिन इसके साथ उन्होंने दुपट्टा कैरी नहीं किया था।

इसे जरूर पढ़ें:कंगना का हर स्टाइल होता है खास, इन लुक्स को कर सकती हैं आप भी फॉलो

athiya shetty in sheer white dress inside

अपने समय के चर्चित बॉलीवुड एक्टर रहे सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी भी हैवी एंब्रॉएड्री वाले व्हाइट कलर के सेमी शियर ड्रेस में काफी आकर्षक नजर आ रही थीं। ।

manish malhotra amrita arora lakme fashiion week  aug inside

अगर करिश्मा कपूर की बात करें तो वे ब्लैक कलर की सीक्वेंस साड़ी में मैजिक क्रिएट कर रही थीं, वहीं साथ खड़ी अमृता अरोड़ा ने सेमी शियर सीक्वेंस जंप सूट पहना था, जिसकी बांह और स्लीव्स पर रफल्स खूब जंच रहे थे।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP