herzindagi
image

Salwar के Poncha Designs: ट्राई करें ये 3 लेस वर्क पोंचा सलवार, देखें डिजाइंस

आप सलवार को और ज्यादा अट्रैक्टिव बनाने के लिए लेस को लगा सकती हैं। इससे आपकी सलवार सूट पहनने के बाद अच्छी लगेगी।
Editorial
Updated:- 2025-05-31, 22:40 IST

सूट को स्टाइल करना हम सभी को पसंद होता है। लेकिन जब भी हम सलवार को सिंपल स्टाइल करते हैं, तो लुक काफी सिंपल नजर आता है। ऐसे में कई बार बाजार से अलग डिजाइन वाली सलवार खरीदते हैं। जिसे पहनकर हम अपने लुक को कंप्लीट करते हैं। लेकिन आप चाहें तो अपनी सलवार में लेस वर्क करा सकती हैं। इससे सलवार काफी अच्छी नजर आएगी। आर्टिकल में बताते हैं किस तरह की लेस को आप लगा सकती हैं।

सर्कल लेस वाली पोंचा डिजाइन

आप अपनी सलवार को अच्छे से डिजाइन करवाने के लिए आप इसमें सर्कल लेस वाली पोंचे डिजाइन को क्रिएट करा सकती हैं। लेस आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगी। साथ ही, इसे नीचे की तरह डिजाइन की तरह लगाएं। इस तरह की लेस आपको मार्केट में 100 से 200 रुपये में मिल जाएगी।

lace work (2)

सलवार के पोंचो डिजाइन

आप अपनी सलवार में फोटो में नजर आने वाली सिंपल डिजाइन वाली लेस को लगा सकती हैं। इस तरह की लेस सलवार में लगने के बाद काफी अच्छी नजर आएगी। इसमें आप तीन लेयर में इसे लगा सकती हैं। इसे आप किसी भी कुर्ती के साथ वियर करके लुक को काफी क्रिएटिव बना सकती हैं। इससे आपका लुक काफी अच्छा लगेगा। मार्केट में इस तरह के लेस को आप 50 से 100 रुपये मीटर में मिल जाएगी।

Salwar poncha designs

फ्लावर डिजाइन वाली लेस

आप अपनी सलावर में फ्लावर डिजाइन वाली लेस को अपनी सलवार में लगा सकती हैं। इस तरह की लेस सलवार में लगने के बाद काफी अच्छी लगेगी। इसमें आपको छोटे और बड़े हर तरह के फ्लावर का डिजाइन मिलेगा। इससे आपकी सलावर का पोंचो डिजाइन सुंदर लगेगा। इसके बाद आप इस सलावर को किसी भी कुर्ती के साथ वियर कर सकती हैं। इसे आप मार्केट में 30 से 100 रुपये मीटर के हिसाब से मिल जाएगी।

Flower poncha designs

इसे भी पढ़ें: समर सीजन में पहनने के लिए बेस्ट हैं ये स्लीवलेस सलवार-सूट, देखें लेटेस्ट डिजाइंस  

जाली डिजाइन वाली लेस

आप सलवार में जाली डिजाइन वाली लेस को लगा सकती हैं। इस तरह की लेस सलवार में लगाने के बाद काफी अच्छी लगेगी। इसमें आप नीचे की तरफ फ्रील भी लगा सकती हैं। इससे आपकी सलवार अच्छी नजर आएगी। मार्केट में इस तरह की लेस आपको 100 से 150 रुपये मीटर में मिल जाएगी।

Jali poncha designs

इसे भी पढ़ें: Salwar Pant Mohri: सलवार पैन्ट्स को देना है स्टाइलिश लुक तो बनवाएं मोहरी की ये खूबसूरत डिजाइंस, सूट लुक में लग जाएंगे चार चांद

इस बार आप इन लेस को ट्राई करें। इससे आपकी सलावर काफी अच्छी नजर आएगी। साथ ही, आपको किसी और डिजाइन वाली सलवार को मार्केट से खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसे आप चाहें तो कुर्ती में भी लगा सकती हैं। इससे आपका लुक काफी अच्छा नजर आएगा। साथ ही, आप सुंदर लगेंगी।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।