Neckline Embroidery Designs: सिंपल कुर्ती भी दिखेगी डिजाइनर, नेकलाइन के लिए एंब्रॉयडरी डिजाइन देखें

अपनी साधारण सी कुर्ती को डिजाइनर लुक देने के लिए आप भी सुंदर सी एम्ब्रॉयडरी उसकी नेकलाइन पर करा सकती हैं। इससे आपकी कुर्ती बहुत ज्‍यादा खूबसूरत नजर आएगी। 

kurti neckline embroideries designs pics

आजकल एम्‍ब्रॉयडरी वाली कुर्तियां काफी ट्रेंड कर रही हैं, मगर इन कुर्तियों को अपनी वॉर्डरोब में शामिल करने के अलावा आप खुद भी कुछ ऐसा ट्राई कर सकती हैं कि आपको ट्रेंड सेटर कहा जाने लगा जाए। इसके लिए आपको आज हम एक बहुत ही सिंपल सा आइडिया देते हैं और वो आइडिया है अपनी कुर्ती की नेकलाइन पर एम्‍ब्रॉयडरी कराना।

आप यह खुद शायद न कर पाएं, मगर किसी हुनरमंद कारीगर से आप तरह-तरह की नेकलाइन एम्‍ब्रॉयडरी करा कर अपनी कुर्ती को यूनिक अंदाज दे सकती हैं। यह कोई नया ट्रेंड नहीं है बल्कि बरसों ऐसा होता चला आ रहा है। मगर इसे महिलाएं आउट ऑफ फैशन मनने लगी थीं।

आपको बता दें कि बाजार से आप कोई भी सिंपल सा बिना प्रिंट और डिजाइन किया हुआ फैब्रिक ले आएं और उसकी नेकलाइन पर अपनी पसंद के अनुसार सुंदर सी एम्‍ब्रॉयडरी करा लें। इसके बाद आप जब यह कुर्ती सिलवाकर पहनेंगी, तो एक बार तो सभी आपसे पूछेंगे कि आपने यह कुर्ती कहां से खरीदी है।

तो चलिए कुर्ती की नेकलाइन के लिए हम आज आपको खूबसूरत-खूबसूरत नेकलाइन एम्‍ब्रॉयडरी दिखाते हैं, जिन्‍हें देखकर आप भी आइडिया ले सकती हैं।

easy and beautiful embroidery

कश्मीरी एम्‍ब्रॉयडरी

सर्दियों में कश्मीरी एम्‍ब्रॉयडरी वाले कुर्ते महिलाओं की पहली पसंद हो जाते हैं। वूलन फैब्रिक पर की गई कश्मीरी एम्‍ब्रॉयडरी को काफी पसंद किया जाता है। यह कढ़ाई कॉटन या फिर मिक्‍सड कॉटन फैब्रिक पर भी की जा सकती है। इस खूबसूरत हस्‍तशिल्‍प कला को करने वाले कारिगर वैसे तो अलग ही होते हैं, मगर जो एम्‍ब्रॉयडरी करना जानते हैं, उन्‍हें भी यह हुनर थोड़ा बहुत आता है। आप ऐसे ही किसी हुनरमंद कारगिर से कुर्ते के गले पर हैवी या लाइट एम्‍ब्रॉयडरी करा सकती हैं।

कश्‍मीरा कढ़ाई में हल्‍के और गहरे दोनों रंगों के धागों का इस्‍तेमाल होता है। यदि आपको पार्टी वियर कुर्ता तैयार कराना है, तो आप चांदी या सोने के तार से भी एमब्रॉयडरी करा सकती हैं। इसके साथ आप सिंपल शिफॉन का दुपट्टा कैरी करके अपना लुक पुरा कर सकती हैं। कशमीरी एम्‍ब्रॉयडरी वाले कुर्ते आप ऑफिस और ऑफिस के बाहर कहीं भी कैरी कर सकती हैं और सभी के लिए अट्रैक्‍शन प्‍वॉइंट बन सकती हैं।

फिश बोन एम्‍ब्रॉयडरी

फिश बोन एम्‍ब्रॉयडरी बहुत ही आसान होती है और यदि आपको खुद भी एम्‍ब्रॉयडरी करने का हुनर आता है, तो आप अपने कुर्ते पर यह एम्‍ब्रॉयडरी कर सकती हैं। इसके लिए आप कोई अच्‍छी सी फ्लोरल डिजाइन प्रिंट करा लें। फिर अपनी पसंद के धागों का चुनाव करें और फिर फिश बोन एम्‍ब्रॉयडरी से उस डिजाइन को भर लें।

यह थोड़ी बोल्‍ड एम्‍ब्रॉयडरी होती हैं। आप इसे डिजाइनर लुक देने के लिए मोती, सीक्वेंस या कटदाना का इस्‍तेमाल कर सकती हैं। इससे आपकी कुर्ती की नेकलाइन और भी ज्‍यादा खूबसूरत नजर आएगी।

Embroidery designs

फ्रेंच नॉट एम्‍ब्रॉयडरी

फ्रेंच नाॅट एम्‍ब्रॉयडरी भी बहुत ही खूबसूरत नजर आती हैं और यह महीन एम्‍ब्रॉयडरी होती हैं। आप इस तरह की एम्‍ब्रॉयडरी को कॉटन, शिफॉन, कोटा डोरिया फैब्रिक पर कर सकती हैं। एम्‍ब्रॉयडरी में मास्‍टर हैं तो आप खुद ही अपनी कुर्ती की नेकलाइन को इस एम्‍ब्रॉयडरी से सजा सकती हैं। आपको पहले कपड़े पर छपवाई करानी होगी और फिर आप रंगीन रेशम के धागों से यह एम्‍ब्रॉयडरी कुर्ते पर कर सकती हैं।

अगर आपको एम्‍ब्रॉयडरी को थोड़ा हैवी लुक देना है, तो आपको उसमें सीप या फिर कटदाना भी इस्‍तेमाल करना चाहिए। आपको बता दें कि यह एम्‍ब्रॉयडरी थोड़ी उभरी हुई सी होती है और दिखने में बहुत ही सुदंर लगती है।

वोवेन व्‍हील एम्‍ब्राॅयडरी

वोवेन व्‍हील एम्‍ब्रॉयडरी भी काफी बोल्‍ड होती हैं और इसे कुर्ती नेकलाइन पर यदि आप करवाती हैं, तो यह काफी हैवी लुक देती है। आप इसे कॉटन के कपड़े में करवा सकती हैं। इसके साथ आप शिफॉन या कॉटन का ही दुपट्टा कैरी कर सकती हैं। इससे कुर्ती का लुक और भी ज्‍यादा अच्‍छा आता है। यह एम्‍ब्रॉयडरी कैजुअल कुर्तों पर ज्‍यादा अच्‍छी लगती है।

बंजारा एम्‍ब्रॉयडरी

रंगबिरंगी बंजारा एम्‍ब्रॉयडरी भी आप अपने कुर्ते की नेकलान पर करा सकती हैं। इस तरह की एम्‍ब्रॉयडरी आपकी कुर्ती को फेस्टिव लुक देती है। यह महीन एम्‍ब्रॉयडरी होती हैं और इसे चेन पैटर्न पर किया जाता है। आपको यदि हैवी नेकलाइन वाला कुर्ता पहनना है, तो यह एम्‍ब्रॉयडरी आपके लिए अच्‍छा विकल्‍प रहेगी। इसे और भी डिजाइनर लुक देने के लिए आप मिरर वर्क भी करा सकती हैं।

Embroidery for kurti

गोटा पट्टी एम्ब्रॉयडरी

राजस्‍थान का फेमस गोटा पट्टी वर्क आप कुर्ती की नेकलाइन पर करवा सकती हैं। यह दिखने में बहुत ज्‍यादा खूबसूरत लगता है और यह कुर्ती को हैवी और डिजाइनर लुक देता है। अगर आप किसी पार्टी या शादी के अवसर के लिए कुर्ती डिजाइन करवा रही हैं, तो गोटा पट्टी वर्क करवा सकती हैं। यह भी एक तरह की एम्‍ब्रॉयडरी ही होती हैं, जो रेशम या सोने-चांदी के तारों की जगह गोटे से की जाती है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP