फैशन के साथ-साथ हमारा ड्रेसिंग सेंस भी बदलता रहता है। मगर एक चीज ऐसी है जिसका ट्रेंड हमेशा बना रहता है और वो चीज है कुर्ती। हालांकि, वक्त के साथ-साथ कुर्ती के डिजाइन और लेआउट में बदलाव होता है, जिसका सेलेक्शन त्योहारों के हिसाब से किया जाता है।
अभी भारत में दुर्गा पूजा की धूम है, जिसे हर तरह बड़े ही धमाल तरीके से मनाया जा रहा है। इस खास अवसर पर हर महिला चाहती है कि वह न केवल खूबसूरत दिखे, बल्कि उनके कपड़े ट्रेडिशनल होने के साथ-साथ फैशन ट्रेंड में भी शामिल हो। ऐसे में आप कुर्ती को वियर कर सकते हैं, क्योंकि कुर्ती एक ऐसा परिधान है जो इन दोनों पहलुओं को ध्यान में रखकर तैयार किया जा सकता है।
कुर्ती का फैशन हर सीजन में होता है और दुर्गा पूजा के दौरान कुर्ती को पहनना एक ट्रेंडी और कम्फर्टेबल ऑप्शन साबित हो सकता है। अगर आप भी कुर्ती वियर कर रहे हैं, तो यकीनन यह लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है क्योंकि हम आपको खास और ट्रेंडी कुर्ती के डिजाइन बता रहे हैं।
ट्रांसपेरेंट स्लीव्स कुर्ती
इस कुर्ती का डिजाइन बेहद आधुनिक और स्टाइलिश होता है, जिसमें स्लीव्स ट्रांसपेरेंट होती हैं। यह डिजाइन आपको ग्लैमरस और एलीगेंट लुक देने का काम करता है। ट्रांसपेरेंट स्लीव्स कुर्ती शिफॉन, जॉर्जेट या नेट फैब्रिक में मिल सकती है और यह पार्टी या खास मौकों के लिए एकदम सही रहेगी।
इसे जरूर पढ़ें-Karwa Chauth Suits: करवाचौथ के दिन जब पहनेंगी यह रेडीमेड मिलने वाले फैंसी सलवार-सूट तो सहेलियां भी पूछेंगी दुकान का पता
फ्रिल्स और रफल्स कुर्ती
फ्रिल्स और रफल्स कुर्ती डिजाइन में कुर्ती के हेमलाइन, स्लीव्स या नेकलाइन पर फ्रिल्स और रफल्स लगाए जाते हैं, जो इसे एक नाज़ुक और फेमिनिन लुक देते हैं। यह डिजाइन लड़कियों के बीच बहुत पॉपुलर है और इसे हल्के फैब्रिक में बनाया जाता है, जिससे यह कंफर्टेबल और स्टाइलिश होती है।
केप स्टाइल कुर्ती
केप स्टाइल कुर्ती डिजाइन में कुर्ती के ऊपर केप जैसा हिस्सा जोड़ा जाता है। यह केप आपके लुक को एक स्टाइलिश और रॉयल लुक देने का काम करता है। यह कुर्ती उन लोगों के लिए सही रहेगी, जो अपने लुक में थोड़ा सा ग्लैमर जोड़ना चाहते हैं। यह डिजाइन शादी या फेस्टिवल के मौके पर पहना जा सकता है और इसे शरारा या स्कर्ट के साथ पेयर किया जा सकता है।
चंदेरी पुष्प कढ़ाई कुर्ता सेट
अगर आप फूलों के शौकीन हैं, तो यह नीला चंदेरी कढ़ाई वाला कुर्ता सेट आपके पास होना ही चाहिए। फूलों की कढ़ाई में गुलाबी लहजे एक अच्छा कंट्रास्ट बनाते हैं, जो खूबसूरती को बढ़ाता है। इसे शानदार चंदेरी फैब्रिक से तैयार किया जाता है, जो अपने हल्के वजन और खूबसूरत फिनिश के लिए जाना जाता है। यह डिजाइन दुर्गा पूजा के लिए एकदम बेस्ट रहेगा, आप मार्केट से खरीदकर वियर कर सकते हैं।
टियरड कुर्ती
टियरड कुर्ती डिजाइन में कुर्ती को कई लेयर या टियर्स में डिजाइन किया जाता है, जिससे यह फ्लेयर्ड और वॉल्यूमिनोस दिखती है। यह कुर्ती बहुत ही खूबसूरत और एलीगेंट लगती है और इसे दुर्गा पूजा या किसी अन्य पारंपरिक अवसर पर पहना जा सकता है। टियरड कुर्ती हल्के से लेकर भारी फैब्रिक में बहुत ही आसानी से मिल जाएगी, जिसे आपने बजट के हिसाब से खरीदा जा सकता है।
फ्यूजन कुर्ती
फ्यूजन कुर्ती डिजाइन ट्रेडिशनल और वेस्टर्न फैशन का कॉम्बो होता है। इसमें कुर्ती का डिजाइन ट्रेडिशनल होते हुए भी मॉडर्न टच के साथ आता है। इसमें अलग फैब्रिक, प्रिंट्स, और कट्स का इस्तेमाल किया जाता है। आप इसे धोती पैंट, जींस, या शरारा के साथ पेयर कर सकते हैं, जिससे यह आपको एक अनोखा और ट्रेंडी लुक देगा।
इसे जरूर पढ़ें-Ahoi Ashtami Georgette Saree: अहोई अष्टमी के लिए खास हैं जॉर्जेट साड़ियां, देखें डिजाइंस की तस्वीरें
चिकनकारी कुर्तियां
चिकनकारी कुर्तियां पहनने में जितनी एलिगेंट दिखती हैं, बॉडी को भी उतना ही आराम देती हैं। चिकनकारी कुर्ती की खासियत यह है कि इसे आप हर ओकेजन पर पहन सकते हैं। वहीं, दुर्गा पूजा एक फेस्टिवल ही है जिसमें हर रोज नए-नए कपड़े पहने जाते हैं। अगर आप आरामदायक कपड़े की तलाश में हैं, तो चिकनकारी कुर्ती को एकदम बेस्ट ऑप्शन है।
अगर आपको कुर्ती की ये डिजाइंस पसंद आई हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।Image Credit: myntra, ethnicrace, aza fashions, tatacliq, queensuits
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों