Kurta and Skirt Designs: कुर्ता और स्कर्ट के ये लेटेस्ट डिजाइंस देंगे आपको परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक, इस तरह करें स्टाइल

इस तरह का कुर्ता और स्कर्ट आप कई सारे खास मौकों पर पहन सकती हैं जो परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं।

kurta and skirt designs for traditional look

परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक के लिए महिलाएं सूट, साड़ी या लहंगा वियर करती हैं। लेकिन, अगर आप कुछ न्यू ट्राई करने का सोच रही हैं तो आप कुर्ता और स्कर्ट स्टाइल कर सकती हैं। न्यू लूक पाने के लिए कुर्ता और स्कर्ट बेस्ट ऑप्शन हो सकता है और इस तरह का कुर्ता और स्कर्ट आप कई सारे खास मौकों पर पहन सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ लेटेस्ट डिजाइंस वाले कुर्ता और स्कर्ट सेट दिखा रहे हैं जो ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकते हैं।

प्रिंटेड कुर्ता और स्कर्ट

printed kurta and skirt

इस तरह का प्रिंटेड कुर्ता और स्कर्ट आप परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक पाने कई सारे खास मौकों पर स्टाइल कर सकती हैं। यह कुर्ता और स्कर्ट ग्रीन कलर में है और इसमें प्रिंट भी किया हुआ है। वहीं इस तरह के प्रिंटेड कुर्ता और स्कर्ट आप कई सारे खास मौकों पर पहन सकती हैं। यह आउटफिट आपको कई सारे कलर और डिजाइन में मिल जाएगा जिसे आप सस्ते कीमत में ऑनलाइन और ऑफलाइन 1000 से 3000 तक की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस आउटफिट के साथ फुटवियर में हील्स साथ ही ज्वेलरी में झुमके स्टाइल कर सकती हैं।

वोवन फैब्रिक कुर्ता लॉन्ग स्कर्ट

kurta line kurta and skirt

अगर आप रॉयल लुक चाहती हैं तो आप इस तरह का कुर्ता और स्कर्ट स्टाइल कर सकती हैं। इस आउटफिट में बेहद ही खूबसूरत डिजाइन बनाया गया हैं साथ ही प्लेन स्कर्ट है जो आपको रॉयल लुक देगा। इस आउटफिट आप सस्ते कीमत में ऑनलाइन या बाजार से खरीद सकती हैं। जो कि आपको तक 2000 की कीमत में मिल जाएगा।

इस आउटफिट के साथ फुटवियर में जूती या हील्स पहन सकती हैं साथ ही ज्वेलरी में आप व्हाइट मोती वाला चोकर स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Pakistani Style Suit: सना जावेद के पाकिस्तानी स्टाइल सूट कलेक्शन को देख आप भी हो जाएंगी फिदा, देखें डिजाइंस और करें स्टाइल

हैवी वर्क कुर्ता लॉन्ग स्कर्ट

heavy works kurta long skirt

ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए आप इस तरह का हैवी वर्क कुर्ता लॉन्ग स्कर्ट भी वियर कर सकती है। इस आउटफिट के कुर्ता में हैवी वर्क किया गया है साथ ही इसके साथ लॉन्ग स्कर्ट और नेट दुप्पटा है। इस तरह का आउटफिट परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए बेस्ट है और इस आउटफिट को आप 3000 तक की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस आउटफिट के साथ पर्ल या मिरर वर्क वाली ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं साथ ही फुटवियर में आप हील्स या फ्लैट्स पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :Kajari Teej 2024 Suit Fashion: कजरी तीज के दिन पहनने के लिए बेस्ट हैं ये सलवार-सूट, देखें तस्वीरें

अगर आपको कुर्ता और स्कर्ट के ये डिजाइंस पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image credit - myntra,shauryasanadhya

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP