Indo-Western Suits : अगर चाहती हैं न्यू लुक तो ट्राई करें ये कोटी स्टाइल इंडो-वेस्टर्न सूट

इस आर्टिकल में हम आपको कुछ लेटेस्ट डिजाइन वाले कोटी स्टाइल इंडो-वेस्टर्न सूट दिखाने जा रहे हैं जिन्हें आप रॉयल लुक के लिए कई सारे खास मौकों पर वियर कर सकती हैं।

indo western suits for new look

महिलाएं कई सारे मौके पर सूट पहनना पसंद करती हैं। सूट में जहां वो स्टाइलिश नजर आती हैं तो वहीं इस तरह की ड्रेस में कंफर्टेबल भी रहती हैं। वहीं अगर आप किसी फंक्शन में सूट पहनने का सोच रही हैं तो आप इस आर्टिकल की मदद से ये कोटी स्टाइल वाले सूट ट्राई कर सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ लेटेस्ट डिजाइन वाले कोटी स्टाइल इंडो-वेस्टर्न सूट दिखाएंगे जिन्हें आप किसी भी खास मौके पर पहन सकती हैं।

जोर्जेट कोटी स्टाइल सूट

georgette coat style suit

अगर आप भीड़ से अलग नजर आना चाहती हैं तो आप इस तरह का सूट वियर कर सकती हैं। ये सूट जोर्जेट फैब्रिक और थ्री पीस में हैं। वहीं इस तरह के सूट को आप किसी भी खास मौके पर वियर कर सकती हैं और इस सूट में अट्रैक्टिव लुक पाने के लिए महिलाएं हील्स या फिर मोजरी इस सूट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। वहीं इस सूट के साथ आप ज्वेलरी में चोकर पहन सकती है साथ ही झुमके भी आप इस सूट के स्टाइल कर सकती हैं। यह सूट आप बाजार से ले सकती हैं साथ ही ऑनलाइन भी आप इस तरह 700 से 1000 तक की कीमत में मिल जाएंगी।

नेट सलवार सूट विथ कोटी

net salwar suit with coat

इस तरह का आउटफिट आप शादी या किसी खास मौके पर वियर कर सकती हैं। इस तरह का कोटी स्टाइल वाला नेट सलवार सूट आप बाजार से खरीद सकती है साथ ही ऑनलाइन भी आपको ये आउटफिट कई सारे डिजाइन और कलर ऑप्शन में मिल जाएगा। इस आउटफिट में स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप फुटवियर में कस्टमाइज्ड हील्स या फ्लैट्स पहन सकती हैं साथ ही ज्वेलरी में आप इस सूट के पर्ल इयररिंग्स या चेन टाइप में नेकलेस पहन सकती हैं। यह सूट आपको 1000 तक की कीमत में मिल जाएगा।

कोटी स्टाइल सूट

coatee style suit

इस तरह सूट आप प्री-वेडिंग फंक्शन में पहन सकती हैं और ये सूट के साथ आप फ्लैट्स पहन सकती हैं साथ हो मोजरी भी इस सूट के साथ बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। वहीं इस सूट के साथ आप कुंदन डिजाइन वाली ज्वेलरी इस सूट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। वहीं इस तरह का सूट आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों पर 1200 से 1500 तक की कीमत में खरीद सकती हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP