ऑन स्‍क्रीन ही नहीं ऑफ स्‍क्रीन भी ग्‍लैमरस दिखती है ‘कसौटी जिंदगी के 2’ की कोमोलिका

एकता कपूर के पॉपुलर टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी के 2’ में कोमोलिका बनी हिना खाना ऑन स्‍क्रीन ही नहीं ऑफ स्‍क्रीन भी बेहद ग्‍लैमरस नजर आती हैं। यकीन न हो तो उनका यह फोटोशूट जरूर देखें। 

Komolika in kasautii zindagii kay  and real life hina khan new photoshoot
भले ही मौसम सर्दी का हो मगर कसौटी जिंदगी के 2 की कोमोलिका यानी हिना खान को ऑन स्‍क्रीन और ऑफ स्‍क्रीन देख कर आपको हॉट-हॉट फीलिंग आने लगेगी। खसतौर पर एक इंग्लिश मैग्‍जीन के लिए हिना खान ने जो हालही में फोटोशूट कराया है उसमें वह बेहद ग्‍लैमरस नजर आ रही हैं।

फोटोशूट में उनका लुक किसी बॉलीवुड की टॉप एक्‍ट्रेस जैसा दिख रहा है। इस फोटोशूट में वह कसौटी जिंदगी के 2 की कोमोलिका से बेहद अलग नजर आ रही हैं। चलिए बात करते हैं हिना खान के लुक्‍स पर, जो उनके लेटेस्‍ट फोटोशूट में नजर आ रहे हैं।

Komolika in kasautii zindagii kay  and real life hina khan new photoshoot

हिना खान फोटोशूट लुक

कसौटी जिंदगी के 2 में कोमोलिका की भूमिका अदा कर रही हिना खान ने जो फोटोशूट कराया है उसमें हिना खान ने बेहद स्‍टाइलिश वेस्‍टर्न आउटफिट्स पहने हैं, यह आउटफिट्स हिना खान के लिए फैशन डिजाइनर लवान्‍या कूडली ने डिजानइ किए हैं। फोटोशूट के दौरान हिना के लगभग 4 से 5 लुक्‍स देखने को मिले हैं। हिना खान के यह लुक्‍स उनके कसौटी जिंदगी के 2 में कोमोलिका के आउटफिट्स से बेहद जुदा है। जहां वह इस टीवी सीरियल में बंजारा लुक में दिखी हैं वहीं फोटोशूट में वह मॉर्डन लुक में नजर आ रही हैं।

Read more: ‘कसौटी जिंदगी की पार्ट-2’ की कोमोलिका की नई तस्वीरें हुईं वायरल, आप भी हो जाएंगी लुक्स की दीवानी

Komolika in kasautii zindagii kay  and real life hina khan new photoshoot

फोटोशूट में हिना ने शिमरी ब्‍लैक जैकेट और व्‍हाइट हॉट पैंट्स पहनी हैं वहीं शिमरी लो नेकलाइन ड्रेस में भी वह बेहद हॉट दिख रही हैं। हिना खान ने फोटोशूट के दौरान परोमा पोपट के डिजाइन किए हुए ईयरिंग्‍स पहने हैं। हिना ने फोटोशूट के दौरान ज्‍यादातर आउटफिट्स जो पहने वह अपकमिंग समर फैशन 2019 के ट्रेंड को दर्शाते हैं। इन ड्रेसेस को आप भी खुद पर ट्राय कर सकती हैं। मगर, अभी समर सीजन आने तक आपको रुकना पड़ेगा।

Read more: कसौटी जिंदगी की पार्ट 2 की कोमोलिका जैसा दिखना है स्‍टाइलिश तो पहने अफगान ज्‍वेलरी

Komolika in kasautii zindagii kay  and real life hina khan new photoshoot

हिना का कोमोलिका लुक

‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ और रियालिटी शो ‘बिग बॉस’ से फेमस हुईं एक्ट्रेस हिना खान लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। उनके सुर्खियों में रहने के कारण है एकता कपूर के सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में उनका कोमोलिका अवतार।जी हां, हिना खान ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में जब से कोमोलिका का आइकॉनिक रोल प्ले कर रही हैं तब से दर्शक उनके दीवाने हो चुके हैं। हर कोई उनसे कोमोलिका लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया में पोस्ट करने की रिक्वेस्ट करता रहता है और हिना खान भी अपने फैंस को निराश नहीं करतीं। वह लगातार अपनी नई तस्वीरें जिसमें वह कोमोलिका लुक में हैं, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही हैं।

हालही में हिना ने कोमोलिका लुक में अपना फोटोशूट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया था। अभी कुछ दिन पहलें उन्होंने एक और तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह ग्रीन लहंगा पहने नजर आ रही थीं। कोमोलिका हिना खान के इस लुक को बहुत पसंद किया गया था। इस लहंगे का स्‍टाइलिश ब्‍लाउज फैशन के गलियारों काफी ट्रेंड भी कर रहा है।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP