मानसून का सीजन भले ही बारिश और ठंडी हवाओं से लैस होता है लेकिन ये सीजन कई तरह से हमारे लिए नुकसानदायक भी होता है। इस सीजन में स्किन और बालों को तो गहरा नुकसान होता ही है साथ ये सीजन जूलरी के लिए भी कुछ खास नहीं होता है। इस सीजन में हर तरह की जूलरी को एक खास तरह की देखभाल की जरूरत होती है। डायमंड को अगर छोड़ दें तो बाकी सभी जूलरियां मानसून के मौसम में गंदी और काली पड़ जाती हैं। आज हम इस लेख में हम आपको हर तरह की जूलरी की देखभाल करने की टिप्स बता रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: DIY: इन 3 अनोखे टिप्स व ट्रिक्स से घर पर ही सिल्वर ज्वैलरी साफ करें
चांदी की जूलरी
चांदी की जूलरी मानसून की चपेट में जल्दी आती है। इसलिए ऐसे नाजुक मौसम में चांदी की आभूषणों की खास तरह से देखभाल करनी पड़ती है। ध्यान रखें कि चांदी के आभूषणों को खुला न छोड़ें, इन्हें हमेशा रूई में लपेटकर रखें। अगर आपकी कोई फेवरेट चांदी की जूलरी काली पड़ गई है तो इसे हल्के सूती कपड़े या रूई में टूथपेस्ट रखकर साफ कर सकते हैं। अपनी चांदी की जूलरी को पानी से एकदम दूर रखें, नहीं तो ये तुरंत काली पड़ जाएंगी। अगर कोई भी तरीका काम नहीं आ रहा है तो आप किसी जूलरी शॉप पर जाकर इसमें सिल्वर का पानी चढ़ा सकती हैं। इससे आपकी जूलरी पहले की तरह नई और शाईनिंग हो जाएगी।
गोल्ड और प्लेटिनम
अगर आप उन लोगों में से एक हैं जिन्हें एक बार चीज लाने के बाद उसकी केयर करने का मन नहीं करता तो आपको निश्चित ही गोल्ड या प्लेटिनम चुनना चाहिए। हालांकि, इसका मतलब कतई यह नहीं है कि मानसून में इस तरह की जूलरी गंदी नहीं होती है, बल्कि मानसून में गोल्ड और प्लेटिनम गंदे भी होते हैं और इन्हें अन्य तरह से क्षति पहुंचने का भी डर रहता है। अगर आप ऐसे मौसम में अपनी गोल्ड और प्लेटिनम की जूलरी को साफ देखना चाहते हैं तो आपको इन्हें गुनगुने पानी और हल्के साबुन के साथ पानी से साफ करना चाहिए। इससे न ही ये घिसते हैं और न ही काले पडेंगे।
इसे भी पढ़ें:Jewellery Care In Monsoon: मॉनसून सीजन में अपनी ज्वैलरी की चमक इस तरह रखें बरकरार
डायमंड यानि कि हीरा
डायमंड ऐसी कठोर धातु है जिस पर जलवायु परिवर्तन का प्रभाव न मात्र को पड़ता है। लेकिन फिर भी मानसून के मौसम में आपको एक बार अपनी डायमंड जूलरी को लॉकर से निकालकर साफ जरूर करना चाहिए। डायमंड को आप हल्का साबुन लगाकर भी साफ कर सकते हैं और चाहें तो सूती कपड़े को हल्का गीला कर के भी अपनी डायमंड जूलरी को साफ कर सकते हैं।
जेम्सटोन यानि कि मणि
जेमस्टोन यानि कि मणि आभूषणों में सबसे नाजुक और सेंसटिव माने जाते हैं। मॉनसून के दौरान इन्हें काफी देखभाल और पैम्परिंग की जरूरत होती है। ऐसे मौसम में इत्र और परफ्यूम के सीधे संपर्क में आने से इन्हें गहरी क्षति होने का खतरा रहता है। ये इतनी नाजुक होती हैं कि हल्की खरोंच से भी इन पर निशान बन जाते हैं। मानसून में अगर आप कहीं बाहर जा रही हैं तो मोती, नीलम, माणिक और एम्बर जैसे रत्न पहनने से बचें। इसके बजाय, इन्हें अपने बैग में ले जाएं और जहां जाना है वहा जाकर पहनें। अगर आप इन्हें अपने साथ कैरी कर रही हैं तो किसी साफ और सुरक्षित डिब्बे में रखें। अन्यथा इनके टूटने के चांस काफी रहेंगे। मणि को रोजाना भी हल्के हाथों से साफ किया जा सकता है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों