herzindagi
traditional sarees of karnataka 

अपने आउटफिट में ज़रूर शामिल करें कर्नाटक की यह ट्रेडिशनल साड़ियां, जानें

आज हम आपको कर्नाटक की कुछ प्रसिद्ध ट्रेडिशनल साड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप अपने फेस्टिवल सीजन के आउटफिट में शामिल कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2021-10-18, 13:32 IST

साड़ी भारत के पारंपरिक परिधानों में से एक है। इसे भारतीय महिलाएं उत्सव पर सबसे ज़्यादा पहनना पसंद करती हैं। सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि भारत में हर राज्य के हिसाब से साड़ियों की वैरायटी और उसे पहनने की अपनी एक अलग संस्कृति और कला है। जैसे कर्नाटक, राजस्थान और गुजरात आदि राज्यों में प्रसिद्ध कई ऐसी पारंपरिक साड़ियां हैं, जिनकी अपनी अलग ही खासियत और पहचान है।

लेकिन कर्नाटक भारत के उन शीर्ष राज्यों में से एक है, जो अपनी परंपरा और संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है। इसलिए आज हम आपको कर्नाटक की कुछ प्रसिद्ध पारंपरिक साड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप इस फेस्टिव सीजन में कैरी कर सकती हैं। आपको बता दें कि कर्नाटक में कई ऐसे शहर हैं, जहां साड़ियों की बुनाई, डिज़ाइन की अलग-अलग तकनीकें हैं। तो चलिए जानते हैं...

मैसूर सिल्क साड़ी

mausoor silk saree of karnataka

कर्नाटक भारत में सबसे अधिक शहतूत रेशम का उत्पादन करने वाला राज्य है। इसलिए यहां मैसूर सिल्क साड़ियां सबसे ज्यादा बनाई जाती हैं। हालांकि, मैसूर सिल्क साड़ियांबनाने कीपरंपरा नई नहीं है कहां जाता है कि यह परंपरा लगभग 1785 ईस्वी में अस्तित्व में आई थी और शायद तभी से मैसूर सिल्क साड़ियांकर्नाटक में बनाई जाती हैं। आपको बता दें कि यह भारत में सबसे महंगी रेशमी साड़ियों में से एक है। आप मैसूर सिल्क साड़ी को किसी वेडिंग पर या फिर त्योहार के मौके पर खरीद कर पहन सकती हैं।

इलकल हैंडलूम साड़ी

handloom slik saree

कर्नाटक में मौजूद हर शहर में साड़ियों की बुनाई उसी हिसाब से की जाती है। इलकल उन्हीं शहरों में से एक है, जहां हैंडलूम साड़ियांबनाई जाती हैं। यह साड़ी अपने डिजाइनर बॉर्डर और डिजाइनर पल्लू के लिए प्रसिद्ध है। (पुरानी सिल्क साड़ी के पल्लू को इस तरह करें रीयूज)इस साड़ी में आपको कई तरह की वैरायटी मिल जाएंगी, जिसे आप अपनी पसंद के अनुसार खरीद सकती हैं। एक वक्त था जब यह साड़ी मुख्य रूप से उत्तरी कर्नाटक और महाराष्ट्र में ही प्रसिद्ध थी लेकिन अब यह पूरे भारत में महिलाओं के सबसे पसंदीदा परिधानों में से एक है।

इसे ज़रूर पढ़ें-एक ही तरह की ड्रेपिंग करके हो गई हैं बोर, तो साड़ी ड्रेप करने के ये 5 तरीके जानें

गुलेदगुद्दा खाना साड़ी

saree of karnataka

उत्तरी कर्नाटक के बागलकोट जिले के गुलेदगुद्दा गांव में बनाई जाने वाली साड़ियों को गुलेदगुद्दा खाना नाम से जाना जाता है। क्योंकि खाना गुलेदगुद्दा में सबसे प्रसिद्ध ब्लाउज और साड़ी के कपड़ों में से एक है। आप गुलेदगुद्दा खाना साड़ी को भी आपने आउटफिट में शामिल कर सकती हैं। हालांकि, अब खाना को गुलेदगुद्दा में साड़ियों के अलावा, यह शर्ट, बैग, तकिया और अन्य सामग्रियों को बनाने के लिए भी इस्तेमाल किया जाने लगा है।

कसुती साड़ी

kasuti saree of karnataka

भारत में कर्नाटक की कसुती साड़ी भी काफी प्रचलित है। इन साड़ियों पर डिजाइन पहले पेंसिल से बनाया जाता है और फिर इसे सुई और रंगीन धागों से एक खूबसूरत लुक दिया जाता है। कसुती डिजाइन को किसी भी फैब्रिक जैसे कॉटन साड़ी, सिल्क साड़ी या रॉ सिल्क साड़ी पर डिजाइन किया जा सकता है। आप भी कसुती साड़ियों को अपनी पसंद के हिसाब से खरीद सकती हैं और किसी खास मौके पर कैरी कर सकती हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-हिना खान के 2 नए साड़ी लुक्स से लें स्टाइलिंग टिप्स

इन साड़ियों के अलावा भी कर्नाटक में सिल्क, कॉटन से बनी साड़ियां भी काफी प्रचलित हैं। उम्मीद है कि यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा। इसी तरह की अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik and1.bp.blogspot.com, 5.imimg.com, cdn.shopify.com)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।