कुछ सालों पहले माना जाता था कि बेल्ट केवल पुरूष परिधान ही है, लेकिन अब लड़कियों के बीच भी इसका क्रेज आसानी से देखा जा सकता है। आज के समय में कई ऐसी बॉलीवुड सेलेब्स हैं, जो अक्सर बेल्ट लुक में नजर आती हैं। इन बॉलीवुड सेलेब्स का बेल्ट लुक ही यह बताता है कि अगर बेल्ट को सही तरह से कैरी किया जाए तो यह पूरी ड्रेस का लुक बदलकर रख देता है। जरूरी नहीं है कि बेल्ट को सिर्फ वेस्टर्न वियर में ही कैरी किया जाए, बल्कि आजकल बॉलीवुड सेलेब्स साड़ी से लेकर सूट तक एथनिक वियर में भी इसे कैरी कर रही हैं। अगर आप भी अपनी एक सिंपल सी ड्रेस को नया और अलग रूप देना चाहती हैं तो इन बॉलीवुड दीवाज़ के लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं और खुद का एक स्टाइल क्रिएट कर सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको बॉलीवुड सेलेब्स के कुछ बेल्ट लुक्स दिखाते हैं-
साड़ी लुक
पिछले कुछ समय से साड़ी के साथ बेल्ट का चलन काफी बढ़ा है। शिल्पा शेट्टी ने भी पिंक कलर की इस रफल्स साड़ी के साथ स्लीक बेल्ट कैरी की है, जो उनके पूरे लुक को कॉम्पलिमेंट कर रही हैं। महज एक बेल्ट के कारण शिल्पा का लुक काफी बेहतरीन नजर आ रहा है।
शिल्पा की तरह ही कैटरीना कैफ का भी साड़ी विद बेल्ट लुक समर्स के लिए एकदम परफेक्ट है। कैटरीना ने फ्लॉवर प्रिंट की साड़ी को उसी कलर के बेल्ट के साथ टीमअप किया। यह एक डिसेंट लुक है, जिसे आप कहीं पर भी आसानी से कैरी कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: कैटरीना की इन तस्वीरों को देख आप भी हो जाएंगी उनकी फैन
सूट स्टाइल
अगर आप अपने सूट को एक डिफरेंट तरीके से कैरी करना चाहती हैं तो आपको सोनाक्षी का यह स्टाइल जरूर पसंद आएगा। सोनाक्षी ने प्रिंटेड किमोनो को ब्लैक धोती पैंट्स के साथ पहना है। इस ड्रेस के साथ व्हाइट एंड ब्लैक बेल्ट बेहद जंच रही है।
इसी तरह अगर आप पार्टी में सूट के साथ बेल्ट पहनकर जलवे बिखेरना चाहती हैं तो शिल्पा के इस स्टाइल से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। शिल्पा ने लाइट कलर के इस रफल्स सूट को बेल्ट के साथ कैरी किया है। यह बेल्ट स्टाइल ड्रेस किसी भी गेट टू गेदर के लिए एकदम परफेक्ट है। शिल्पा की यह ड्रेस ridhimehraofficial कलेक्शन की है।
शर्ट ड्रेस
वेस्टर्न वियर के साथ भी बेल्ट को बखूबी पहना जा सकता है और इसके लिए आप आलिया भट्ट के इस लुक से इंस्पिेरेशन ले सकती है। आलिया ने रेड एंड पिंक कलर की Silvia Tcherassi की स्ट्राइप्ड एंकल-लेंथ शर्ट ड्रेस के साथ ओवरसाइज्ड रेड बकल बेल्ट पहनी है। जो इस ड्रेस पर काफी अच्छी लग रही है।
इसे जरूर पढ़ें: आलिया भट्ट से सीखें प्लाजो के साथ कुर्ता पहनने के डिफ्रेंट स्टाइल
कोट पैंट
इन दिनों वुमन वियर में कोट पैंट काफी इन है। अगर आप ऑफिस में कोट पैंट के साथ स्टाइलिश बेल्ट पहनना चाहती हैं तो तमन्ना भाटिया का यह लुक कॉपी कर सकती हैं। तमन्ना ने डार्क ग्रीन कलर के इस स्लीवलेस कोट टाइप आउटफिट के साथ उसी कलर की बिग बेल्ट कैरी की है। बालों को उन्होंने क्लिप लगाकर खुला रखा है और कानों में बड़े-बड़े हूप ईयररिंग्स पहने हैं। जो महिलाएं समर्स सीजन में ऑफिस से डिसेंट दिखने के साथ-साथ स्टाइल का तड़का भी लगाना चाहती हैं, उनके लिए यह लुक एकदम परफेक्ट है।
वेस्टर्न वियर
वेस्टर्न वियर पर तो बेल्ट स्टाइल काफी अच्छा लगता है। करीना ने भी इस लुक में येलो कलर की ड्रेस के साथ गोल्डन कलर की बिग बेल्ट पहनी है। इसके साथ उन्होंने हाई हील्स और ब्रीडिंग हेयर स्टाइल किया है, जो देखने में काफी अच्छा लग रहा है। अगर आप अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंटल होना चाहती हैं तो एक बार इस स्टाइल को कैरी करके अवश्य देखें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों