कपूर खानदान की लाडली बेटियों में टेलेंट की कमी नहीं है। बॉलीवुड की फैशनिस्टा सोनम कपूर के बाद जिस तरह से जाह्नवी अपनी पहचान बना रही हैं अब उनकी छोटी बहन खुशी कपूर भी उन्ही की तरह बनना चाह रही हैं। श्रीदेवी की छोटी बेटी एक सुपरमॉडल बनना चाहती हैं ये तो हम जानते हैं लेकिन जिस तरह से इन दिनों वो अपनी बड़ी कज़िन सिस्टर सोनम कपूर की तरह खुद को स्टाइल कर रही हैं उसे देखकर लगता है कि वो भी बॉलीवुड डीवा ही बनना चाहती हैं।
फैशन डिज़ाइनर अनुश्री रेड्डी के डिज़ाइनर यैलो लहंगे में खुशी कपूर की ये तस्वीर ना सिर्फ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है बल्कि उनके इस लुक को काफी ट्रोल भी किया जा रहा है। खुशी ने ये लहंगा उदयपुर में एक वेडिंग में कैरी किया था जिसके लिए उन्हें स्टाइलिस्ट तनवी घवरी ने स्टाइल किया था। गले में चोकर नेकलेस, ओपन हेयरस्टाइल, मिनिमल मेकअप लुक और खूबसूरत लहंगा ये सब तो अच्छा लग ही रहा था लेकिन जब खुशी ने लहंगे के नीचे अपने स्नीकर शूज़ के साथ पिक्चर्स को पोस्ट किया तो फैंस ने उन्हें सोनम कपूर और दीपिका पादुकोण का नाम लेकर बुरी तरह से ट्रोल कर दिया।
बॉलीवुड की फैशन आइकॉन सोनम कपूर से ज्यादा स्टाइल की समझ तो शायद अभी उनकी दोनों कज़िन सिस्टर्स जाह्नवी कपूर और खुशी को भी नहीं होगी। ये तो सब जानते हैं कि छोटी बहनें अकसर अपनी बड़ी बहन के फैशन को फोलो करना चाहती हैं। ऐसे में जब खुशी ने लहंगे के साथ स्पोर्ट शूज़ पहनें तो सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें सोनम कपूर का नाम लेकर ट्रोल करने लगे। सोनम कपूर तो अपनी फिल्म डोली की डोली में भी लहंग के साथ शूज़ पहन चुकी हैं इतना ही नहीं सोनम कई ट्रेडिशनल इंडियन आउटफिट जैसे साड़ी और सूट में भी अकसर स्पोर्टस शूज़ पहनें स्पोट की जाती हैं।
इसे जरुर पढ़ें-सोनम कपूर का लेटेस्ट साड़ी फैशन आपको कर देगा क्रेजी
खुशी कपूर को दीपिका पादुकोण के लुक से टिप्स लेने की भी फैंस नसीहत दे रहे हैं। अगर आपको याद हो तो दीपिका पादुकोण की वेडिंग रिस्पेशन जो उन्होंने इंडस्ट्री के खास लोगों के लिए रखी थी जिसमें वो अमिताभ बच्चन के साथ डांस करती हुई थी नज़र आयी थी उसमें उन्होंने अपने ग्लैमरस रेड ड्रेस के साथ स्पोर्ट्स शूज़ ही कैरी किये थे।
खुशी कपूर के लुक के बाद कुछ फैंस को ये भी लग रहा है कि वो बॉलीवुड हीरोइन्स की तरह खुद को इसलिए स्टाइल कर रही हैं कि वो भी अब बॉलीवुड में ही आना चाहती हैं। कृति सनन भी एक फैशन शो में डिज़ाइनर लहंगे और दुपट्टे में स्पोर्ट्स शूज़ के साथ नज़र आ चुकी हैं। इतना ही नहीं बॉलीवुड ब्यूटी कृति सनन ने ना सिर्फ लहंगे के साथ स्पोर्ट्स शूज़ कैरी किये थे बल्कि ब्लाउज़ की जगह उन्होंने गंजी टी-शर्ट भी पहनी थी।
वैसे इन दिनों फैशन में बहुत बदलाव आ रहे हैं। हॉट एंड ग्लैमरस अवतार को कैसे कूल लुक के साथ कैरी किया जाए ये फैशन टिप्स आप बॉलीवुड की इन स्टाइलिश डीवा से तो जरुर ले सकती हैं। तो अब आप अगर लहंगा पहन रही हैं या फिर साड़ी या सूट या फिर कोई भी इंडियन ड्रेस तो आप उसके साथ खुशी कपूर से लेकर सोनम कपूर, दीपिका पादुकोण और कृति सनन की तरह स्पोर्ट्स शूज़ कैरी कर सकती हैं। ये लुक आपको आराम के साथ-साथ स्टाइल दोनों देगा।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों