Suit Fashion: बॉलीवुड एक्ट्रेस से लेकर घरेलू महिलाएं भी पटियाला सूट पहनना बेहद पसंद करती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें वो काफी कंफर्टेबल फील करती हैं। लेकिन तब जब ये सूट अच्छे से डिजाइन किया गया हो। क्योंकि अक्सर ऐसा होता है कि दिखने में सूट अच्छा होता है लेकिन पहनने के बाद वो उतना ही बेकार लगने लगता है। कभी उसमें झोल आता है तो कभी वो टाइट होता है। इसलिए जब भी आप पटियाला सूट सिलवाएं तो यहां बताई गई बातों का ध्यान जरूर रखें। इससे आपका लुक बेहतरीन तरीके से निकलकर आएगा।
पटियाला सूट सिलवाने से पहले जिस कपड़े को आप खरीदकर लाई हैं उसको सही तरीके से चेक करें। क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि कपड़ा ज्यादा मोटा होने की वजह से सूट हैवी लगता है लेकिन पहनने में उतना ही अनकम्फर्टेबल होता है। आप सूट के लिए कॉटन, सिल्क, शिफॉन, जॉर्जेट और क्रेप कपड़े का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसमें इस तरीके के सूट काफी अच्छे बनते हैं। इनकी खास बात ये होती है कि इस कपड़े से तैयार किए गए सूट को आप किसी भी मौसम में पहन सकती हैं।
टिप्स: आप कॉन्ट्रास्ट करके भी सूट और पटियाला के कपड़े को खरीद सकती हैं।
जब भी आप कोई कपड़ा सिलवाएं तो उसका सही नाप जरूर दें। ऐसा ही करना है आपको पटियाला सूट सिलवाते हुए। इसे सिलवाते समय अपनी फिटिंग का खास ध्यान रखना है। इससे आपका सूट (सूट स्टाइल करने का तरीका) अच्छे से सिलेगा, साथ ही आपका लुक उसमें परफेक्ट लगेगा। इसके लिए आपको दर्जी को जाकर अपने नेक, बाजू, ब्रेस्ट और कमर का सही नाम दें। इससे फिटिंग परफेक्ट आएगी। आप चाहे तो अपना कोई सही फिटिंग वाला सूट का नाप देकर उसे सिलवा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Patiala Suit Design: दिखना चाहती हैं स्लिम तो इन पटियाला सूट डिजाइन को करें ट्राई
अगर आप कपड़ा लेकर सूट सिलवा रही हैं तो इसके लिए आप अच्छा और ट्रेंडी डिजाइन सूट में क्रिएट कर सकती हैं। ऑनलाइन आपको कई सारे ऑप्शन मिल जाएंगे। इसके अलावा आप अपनी पसंद का नेकलाइन (पटियाला सूट के साथ मोजरी करें स्टाइल), स्लीव्स और बॉटम में पटियाला का घेर कितना करवाना है इसपर भी ध्यान दे पाएगी। इसमें कितना कपड़ा लगेगा, बस आपको इसकी सही जानकारी होनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें: पटियाला सूट को मॉडर्न लुक में कैरी करने के लिए यहां से लें आइडियाज
इस तरीके से आप अपने पटियाला सूट को परफेक्ट तरीके से तैयार करा सकती हैं और किसी भी पार्टी फंक्शन में स्टाइल कर सकती हैं।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही कमेंट भी करें और हरजिंदगी से जुड़े रहें।
Image Credit- Myntra/ Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।