Suit Designs:आजकल लड़कियों को एथनिक कपड़े पहनना काफी पसंद होता है। ऐसे में वो कई तरह कपड़ों के डिजाइन को ट्राई करती हैं। इनमें से कुछ ऐसी होती हैं जो ऐसे कपड़े चूज करती हैं जिसमें वो पतली दिखाई दें। अगर आपको भी पतला दिखना पसंद है तो इसके लिए आप इन पटियाला सूट डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। इस तरीके के सूट डिजाइन दिखने में काफी अच्छे लगते हैं और पहनने में कंफर्टेबल होते हैं।
कट स्लीव्स पटियाला सूट (How To Style Cut Sleeves suit)
पतला दिखना हर लड़की को पसंद होता है कई सारी लड़कियां ऐसी होती हैं जो अपने लिए अलग-अलग तरीके के सूट डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। लेकिन इस बार आप पटियाला सूट के इन डिजाइन को ट्राई करें। इसमें आप पतली भी नजर आएंगी और आपका लुक खूबसूरत भी लगेगा। इसके लिए कट स्लीव्स पटियाला सूट का ऑप्शन बेस्ट है। इसमें आप छोटे प्रिंट वाले सूट डिजाइन को खरीद सकती हैं।
HZ Tips: पटियाला सूट के साथ झूमकियों को स्टाइल कर सकती हैं।
लाइट वर्क पटियाला सूट (Light Work Patiala Suit)
अगर आप पतली दिखने के साथ-साथ कम्फर्टेबल भी रहना चाहती हैं तो इसके लिए लाइट वर्क वाले पटियाला सूट (पटियाला सूट को स्टाइल करने का तरीका) को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरीके के सूट पहनने के बाद क्लासी लगते हैं साथ ही इन्हें आप किसी भी फेस्टिवल में अलग-अलग एक्सेसरीज के साथ वियर कर सकती हैं। इसके डिजाइन और ऑप्शन आपको ऑनलाइन और मार्केट में मिल जाएंगे।
HZ Tips: इस तरीके के सूट को आप अच्छे इयररिंग्स और ओपन हेयर के साथ वियर कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Suit Styling Tips: ऐसे करें पटियाला सूट को स्टाइल, दिखेंगी लाजवाब
गोटा वर्क पटियाला सूट ( How To Look Slim Patiala suit)
गोटा वर्क में आपको कई तरह के सूट डिजाइन मिल जाएंगे। आप इसमें पटियाला सूट को चूज कर सकती हैं। इस तरीके के सूट (पटियाला सूट के साथ पहने मोजरी) दिखने में काफी अच्छे होते हैं और पहनने के बाद काफी कंफर्टेबल होते हैं। इस तरीके की सूट में आप पतली भी नजर आती हैं। इन्हें आप चाहे तो किसी भी पार्टी या फेस्टिवल में स्टाइल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: पटियाला सूट के साथ इन इयररिंग्स को करें वियर, लगेंगी खूबसूरत
HZ Tips: इस तरीके के सूट डिजाइन के साथ आपको लाइट वर्क ज्वेलरी स्टाइल करनी चाहिए।
अगर आप इस तरीके के पटियाला सूट को स्टाइल करेंगी तो खूबसूरत के साथ-साथ पतली नजर आएंगी। आपको भी इन्हें एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही कमेंट भी करें और हरजिंदगी से जुड़े रहें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों