बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और उनकी एक्स वाइफ अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान की डेब्यु फिल्म केदारनाथ रिलीज होने वाली है। फिल्म केदार नाथ का फर्स्टलुक तो बहुत पहले ही रिलीज हो गया था मगर मंगलवार को फिल्म केदारनाथ का टीजर भी लांच कर दिया गया है। इस फिल्म में केदारनाथ में वर्ष 2013 आई प्राकृति आपदा को दिखाया गया है और साथ ही उसे एक प्रेम कहानी को जोड़ा गया है।
कैसा है सारा अली खान का केदारनाथ लुक
फिल्म केदारनाथ में एक्ट्रेस सारा अली खान को बेहद साधारण लुक दिया गया है। वह इंडियन आउटफिट्स में ही नजर आ रही हैं। फिल्म केदारनाथ के सेट से सारा के जितने भी लुक रिलीज हुए हैं उनमें वह सलवार कमीज में नजर आ रही हैं। उनके बालों को भी सिंपल रखा गया है और मेकअप भी साधारण हैं। फिल्म में सारा ने ज्यादातर सलवार सूट पहना है और लंबी ईयरिंग्स पहनी हैं। उनके इस लुक को काफी पसंद किया जा रहा है और साथ ही उनके लुक्स की तुलना उनकी मां अमृता के लुक्स से की जा रही है। आपको बता दें कि अमृता सिंह से उनकी शक्ल काफी मिलती जुलती है। सारा अपनी मां अमृता की ही तरह सुंदर है और उनका फेसकट भी उनके जैसा ही है।
विवादों से घिरी रही फिल्म केदारनाथ
आपको बता दें कि यह फिल्म काफी विवादों में घिरी रही है। फिल्म की शूटिंग के दौरान खबर आई थी कि फिल्म की पूरी युनिट सारा अली खान के नखरों से परेशान है और सारा ने भी फिल्म की शूटिंग को बीच में ही रुकवा दिया है। मगर फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने इन सारे विवादों को झूठा बताया था। खैर यह फिल्म 7 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।
Read more:‘कॉफी विद करण-6’ में पापा सैफ के साथ पहुंची सारा, करीना से रिश्ते पर उठे कई सवाल
केदारनाथ का टीजर
फिल्म केदारनाथ के टीजर में दिखाया गया है कि किस तरह वर्ष 2013 में केदारनाथ में आए सैलाब ने सब कुछ तहस नहस कर दिया था। कई घर उजड़े तो कई लोग अपनों से बिछड़ गए। फिल्म में प्राकृति के क्रोध को तो दिखाया गया मगर साथ ही दिखाया गया कि इस तुफान में भी प्यार पनप सकता है। फिल्म में सारा अली खान के ऑपोजिट एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को लिया गया है। फिल्म में दोनों के बीच लव स्टोरी को दिखाया जाएगा। फिल्म भले ही धार्मिक घटना पर हो मगर, इसमें एक्शन, रोमांस और इमोशन का संगम देखने को मिलेगा।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों