9 दिसंबर 2021 को एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने शादी की। शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर आने के बाद से ही कैटरीना के वेंडिंग ड्रेस की खूब चर्चा हो रही। कैटरीना का लहंगा उनपर बहुत ज्यादा खूबसूरत लग रहा था। मगर सिर्फ रियल लाइफ में ही नहीं कैटरीना के रील लाइफ ब्राइडल लुक्स भी काफी खूबसूरत हैं। जब भी कैटरीना ने फिल्म में किसी दुल्हन का रोल किया, उनके अटायर और लुक्स को फैंस ने खासा पसंद किया गया। अगर चाहें तो कैटरीना के इन खूबसूरत रील लाइफ ब्राइडल लुक्स से आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
आज के आर्टिकल में जानते हैं कैटरीना के सबसे खास फिल्मी ब्राइडल लुक्स के बारे में जो बेशक आपको भी पसंद आएगें। आप अपनी शादी के मौके पर उस लुक को कैरी कर सकती हैं, आइए जानते हैं कि आखिर किन-किन फिल्मों में कैटरीना के ब्राइडल लुक बेहद खूबसूरत रहे हैं और किन टिप्स और ट्रिक्स के साथ आप कैटरीना के फिल्मी ब्राइडल लुक्स को स्टाइल कर सकेंगी।
फिल्म राजनीति में कैटरीना का ब्राइडल लुक-
फिल्म ‘राजनीति’ में एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के करियर की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म में कैटरीना ने सेकंड हाफ में एक विधवा का किरदार निभाया था, मगर फर्स्ट हाफ में कैटरीना आपको ब्राइडल लुक में भी नजर आती हैं। जिसमें कैटरीना ने लाल रंग का खूबसूरत लहंगा पहना है, जिस पर दबके की कढ़ाई की गई है। वहीं ज्वेलरी में कैटरीना ने लाल और गोल्डन कलर के गहने पहने हुए हैं।
टिप्स-
- कैटरीना के इस लुक को पाने के लिए लाल और गोल्डन लहंगा चुनें, ज्वेलरी आप चाहें तो पूरी तरह गोल्ड भी पहन सकती हैं।
- अपने मेकअप को काफी लाइट और सिंपल रखें, ताकि लुक नेचुरल लगे।
इसे भी पढ़ें- 40 कारीगरों ने मिलकर बनाई थी कैटरीना कैफ की प्री-वेडिंग साड़ी, आप भी जानें खासियत
कैटरीना का सिंह इज किंग फिल्मी ब्राइडल लुक-
कैटरीना के सभी लुक्स में फिल्म ‘सिंह इज किंग' का ब्राइडल लुक सबसे खास है। जिसमें कैटरीना कैफ ने मरमेड लहंगा कैरी किया था, वहीं कैटरीना ने लहंगे के साथ कॉन्ट्रास्टिंग चोली पहनी थी। मेकअप की बात करें तो फिल्म मे कैटरीना ने बहुत ही लाइट मेकअप किया था, वहीं हैवी नेकलेस और इयररिंग्स स्टाइल किया था।
टिप्स -
- कैटरीना के इस लुक को क्रिएट करने के लिए लाल और हरे रंग का लहंगा चुनें वह ब्राइड्स के ऊपर हमेशा खिल कर आता है।
- आप चाहें तो गोल्ड ज्वेलरी भी पहन सकती हैं, ताकि लुक और ज्यादा ओरिजनल और ब्राइडल लगे।
- मेकअप लाइट और नेचुरल चुनें, ताकि आप ओवर मेकअप ने लगें।
इसे भी पढ़ें-दुल्हन बनी अंकिता लोखंडे, ब्राइडल लुक में देखें पहली तस्वीरें
नमस्ते लंदन-
फिल्म 'नमस्ते लंदन' में कैटरीना ने ईसाई और हिंदू दुल्हन दोनो का किरदार निभाया था। बता दें कि कैटरीना ने ईसाई ब्राइडल लुक के लिए एक हल्के पीले रंग का लहंगा चुना था, जो देखने में बहुत ज्यादा खूबसूरत लग रहा था। कैटरीना इस लुक में हिंदू और ईसाई ब्राइड का फ्यूजन लग रहीं थीं, जो काफी डिफरेंट और यूनिक है। इसके अलावा भी कैटरीना फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा में भी ईसाई ब्राइड बन चुकी हैं। अगर आप चाहें तो अपने वेडिंग डे के लिए कैटरीना के इस खूबसूरत लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
टिप्स-
- एक सिल्वर कलर का क्राउन पहने जो आपके लुक को काफी डिफरेंट बनाएगा।
- आप चाहें तो हैवी नेकलेस की जगह कोई छोटा नेकपीस या पेंडेंट कैरी कर सकती हैं।
हमको दीवाना कर गए-
फिल्म हमको दीवाना कर गए में कैटरीना शादी के वक्त काफी दुखी लगती हैं। पर उसके बावजूद भी कैटरीना का ब्राइडल लुक और मेकअप में बहुत खूबसूरत लगती हैं। कैटरीना ने इस फिल्म में बेबी पिंक कलर का लहंगा पहना था, वहीं सिल्वर कलर की ज्वेलरी कैटरीना पर खूब जच रही थी।
कैटरीना के पिंक कलर के लहंगे के साथ माथे पर लाल बिंदी और भी ज्यादा खिल कर नजर आ रही है। मेकअप की बात करें तो कैटरीना ने इस लुक के लिए काफी लाइट मेकअप किया था।
इसके अलावा भी कई अन्य फिल्में हैं जिसमें कैटरीना का ब्राइडल लुक बेहद खूबसूरत नजर लगता है, ऐसे में आपको कैटरीना का सबसे खास ब्राइडल लुक कौन सा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। आपको हमारा आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Recommended Video
image credit- blogspot.com, twimg.com, facebook.com, imdb.com and laughing colours.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों