बेहद ग्लैमरस है कटरीना कैफ का साड़ी कलेक्शन, देखकर अटक जाएंगी आपकी भी निगाहें

Katrina Kaif Saree Looks: यदि आप भी कटरीना कैफ की तरह खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो आज आपको एक्ट्रेस के अट्रैक्टिव साड़ी लुक्स दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप भी स्टाइल करके खुद को गॉर्जियस लुक दे सकती हैं।
Bollywood Saree Styles

कटरीना कैफ बॉलीवुड की खूबसूरत और शानदार अभिनेत्री हैं। एक्ट्रेस बेहतरीन अदाकारी के साथ अपने ग्लैमरस फैशन स्टेटमेंट को लेकर भी चर्चाओं में छाई रहती हैं। कटरीना इंडियन हो या वेस्टर्न हर लुक में बेहद ग्लैमरस नजर आती हैं। अभिनेत्री अपने स्टाइल और फैशन सेंस से अक्सर फैंस को काफी इंस्पायर करती नजर आती हैं। फैंस भी इनके लुक्स को खूब क्रिएट करते हैं। चाहे रेड कार्पेट लुक हो, प्रमोशनल इवेंट हो या वेडिंग फंक्शन कटरीना के इंडियन लुक्स कमाल के होते हैं।

यदि आपको भी कटरीना कैफ का एथनिक कलेक्शन पसंद आता है तो आज हम आपको एक्ट्रेस के साड़ी लुक्स दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप भी स्टाइल करके अपना लुक गॉर्जियस बना सकती हैं। अभिनेत्री अपने हर साड़ी लुक में ट्रेडिशनल के साथ मॉडर्न ट्विस्ट देती हैं। ऐसे में उनका साड़ी लुक्स बेहद खास होते हैं। उनके पास शिमरी साड़ी से लेकर सिल्क, ऑर्गेंजा और फ्लोरल प्रिंट सब तरह की साड़ियों का कलेक्शन है। आइए एक नजर डाल लेते हैं कटरीना कैफ के साड़ी कलेक्शन पर।

टिशू साड़ी

अभिनेत्री ने हाल में लाइट ग्रीन कलर की साड़ी में अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है। जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही हैं। साड़ी के बॉर्डर पर ग्रीन कलर बीड्स पर थ्रेड फ्लोरल वर्क साड़ी को और भी ज्यादा ब्यूटिफुल बना रहा है। अभिनेत्री ने इस साड़ी के संग स्लीवलेस मैचिंग ब्लाउज कैरी किया हुआ है। साथ में स्मोकी आई टच ग्लॉसी मेकअप का कॉम्बिनेशन बेस्ट लुक दे रहा है। इस साड़ी के संग स्ट्रेट ओपन हेयर बेस्ट लुक देंगे। अभिनेत्री ने साड़ी के कलर से मैच करते हुए स्टोन इयरिंग्स पहने हैं।

ये भी पढ़ें:Lace Work Saree Designs: साड़ी में पाना है एलिगेंट लुक तो पहनें लेस वर्क साड़ी, देखें डिजाइंस

प्रिंटेड साड़ी

यदि आपको कटरीना की तरह सिंपल और एलिगेंट लुक में नजर आना है तो आप कटरीना की जैसी प्रिंटेड को स्टाइल कर सकती हैं। ऐसी साड़ियां हर इवेंट में स्टाइलिश लुक देती हैं। इनके साथ आप कोई भी प्लेन डीप नेक ब्लाउज पेयर अप कर सकती हैं। साथ में हेयर स्टाइल को कर्ल करके हाफ टक करें। मेकअप को आप इस साड़ी के संग न्यूड रखें। साथ में गोल्डन गजरा बीड्स झुमकी आपके लुक को कंप्लीट कर देंगी।

नेटिड साड़ी

कटरीना कैफ व्हाइट कलर की नेटिड साड़ी में परफेक्ट स्टाइल स्टेटमेंट देती नजर आ रही हैं। व्हाइट साड़ी के साथ ब्लेक थ्रेड वर्क बॉर्डर काफी जंच रहा है। ब्लाउज को उन्होंने कंट्रास्ट ब्लैक कलर के साथ हाई नेक कॉलर वाला रखा है। आजकल कंट्रास्ट साड़ी-ब्लाउज का कॉम्बिनेशन काफी ट्रेंड में है। इस साड़ी के संग बोल्ड मेकअप काफी अट्रैक्टिव नजर आएगा। साथ में बन हेयर स्टाइल ब्लैक इयररिंग्स आपके लुक को परफेक्ट बना देंगे।

ये भी पढ़ें:Outfit Ideas for Stylish Look: नीता अंबानी से लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना के इन लुक्स से लें बेस्ट आउटफिट का आइडिया, नजर आएंगी भीड़ से अलग

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: instagram/Katrina Kaif

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP