Jhumki Designs: हर लुक में खास दिखेंगी ये कश्मीरी डिजाइन की झुमकियां, सूट से लेकर साड़ी तक के साथ कर सकती हैं ट्राई

एथनिक लुक में जान डालने के लिए आपको चेहरे के आकार को ध्यान में रखकर ही इयररिंग्स के डिजाइंस को चुनना चाहिए। इसके लिए आप लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को फॉलो करें।

kashmiri jhumka design

Navratri Jhumki Designs: सूट-सलवार से लेकर साड़ी तक के साथ में हम स्टाइलिंग करते समय कई बातों का खासतौर से ध्यान रखते हैं। ऐसे में फैशन के बदलते दौर में रोजाना मार्केट में कुछ न कुछ नया देखने को मिल जाता है। ऐसे में अक्सर हम एवरग्रीन फैशन में रहने वाली चीजें ही स्टाइल करना पसंद करते हैं।

लुक में जान डालने के लिए इयररिंग्स का रोल अहम होता है। इसमें आजकल कश्मीरी डिजाइन की झुमकियां पहनना काफी पसंद किया जा रहा है। तो आइए देखते हैं कश्मीरी झुमकियों की नई डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन झुमकियों को आकर्षक लुक देने के आसान टिप्स-

पर्ल झुमकी डिजाइन

pearl jhumki ()

पर्ल को एवरग्रीन पसंद किया जाता है। इसमें आपको कई सारे डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। वहीं कश्मीरी झुमकी में चेन और झुमकी की लटकन में बड़े साइज का मोती यानी पर्ल लगाया जा सकता है। इसके अलावा बारीक डिजाइन के बीड्स को भी आप झुमकी में लगवा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Jhumka Designs: हर सूट-साड़ी के साथ पहनें जा सकते हैं झुमकी की ये नए डिजाइंस, आप दिखेंगी अप्सरा सी प्यारी

मां दुर्गा डिजाइन झुमकी

ma durga earrings

आप चाहें तो मां दुर्गा के डिजाइन वाले लॉन्ग झुमकी डिजाइन के इयररिंग्स को पहन सकती हैं। इस तरह की झुमकी में आपको टेम्पल ज्वेलरी की तरह दिखने वाले डिजाइन की झुमकी को पहन सकती हैं। मां दुर्गा के अलावा आप राधा-कृष्णा या भगवान राम के डिजाइन वाले इयररिंग्स भी सूट या साड़ी के साथ में पहन सकती हैं।

गोल झुमकी डिजाइन

gol jhumki earrings

सिंपल डिजाइन की कश्मीरी झुमकी पहनना चाहती हैं तो इस तरह की चेन वाले डिजाइन को पहन सकती हैं। केवल यह इयररिंग्स पहनने से आपको गले में कुछ भी नेकलेस या चेन को पहनने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इसे भी पढ़ें:Hartalika Teej Jhumki Designs: हरतालिका तीज के दिन सूट से लेकर साड़ी के साथ पहनें ये खूबसूरत झुमकियां, देखें डिजाइंस की तस्वीरें

मल्टी-कलर झुमकी डिजाइन

multi color jhumki

मल्टी कलर देखने में बेहद खूबसूरत लगता है। इसमें आपको बीड्स वर्क में कई सारे इयररिंग्स के डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। कश्मीरी डिजाइन की बात करें तो आप इसमें ऊन या बारीक बीड्स की सहायता से खुद भी झुमकी को तैयार कर सकती हैं। वहीं पर्ल मोती से आप लटकन बनाकर झुमकी में चेन भी लगवा सकती हैं। इस तरह के इयररिंग्स ट्रेडिशनल व इंडो-वेस्टर्न लुक में जान डालने का काम करते हैं।

अगर आपको ये झुमकी की ये खूबसूरत डिजाइंस पसंद आई हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: azafashions, everstylish

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP