herzindagi
Kasautii zindagii kay two komolika hina khan look is now reveal

कसौटी जिंदगी की-2 में हुई कोमोलिका की एंट्री, लुक्‍स देख हर कोई हो जाएगा दिवाना

कसौटी जिंदगी की-2 में एकता कपूर ने नई कोमोलिका का लुक रिवील कर दिया है। नई कोमोलिका पुरानी कोमोलिका से कितनी अलग है। जानने के लिए आर्टिकल पढ़ें। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-10-15, 18:03 IST

एकता कपूर के शो कसौटी जिंदगी 2 को शुरु हुए लगभग 20 दिन ही बीते हैं। मगर, सभी को बेसब्री से बस एक शख्‍स का इंतजार है और वो है कोमोलिका। बहुत दिनों से सभी यह जानते थे कि हिना खान ही कसौटी जिंदगी की 2 की कोमोलिका होंगी मगर, लोगों में क्रेज था कोमोलिका का लुक देखने का, सो एकता कपूर ने लोगों की इस इच्‍छा को भी पूरा कर दिया। इस बार कोमोलिका को एकता ने एकदम नए अंदाज में पेश किया है। 

Kasautii zindagii kay two komolika hina khan look is now reveal

कोमोलिका का मेकअप 

एकता ने कोमोलिका को इस बार पूरी तरह से बंगाली टच नहीं दिया है। हालाकि पुराने कसौटी जिंदगी में कोमोलिका पूरी तरह से बंगाली रंग में रंगी थी। इस बार की कोमोलिका आधी बिहारी और आधी बंगाली है। इस लिए कसौटी जिंदगी-2 की कोमोलिका को मिला जुला लुक दिया गया है। सीरियल में कोमोलिका यानि हिना को थोड़ा डस्‍की दिखाया गया है और ब्‍लैक स्‍मोकी आई लुक दिया गया है। इस बार कोमो‍लिका के बालों को भी थोड़ा मॉर्डन टच दिया गया है। जहां पहले वाली कोमोलिका के बाल कमर से नीचे तक थे तो इस बार की कोमोलिका के बाल छोटे भी हैं और कर्ली भी। 

Read More: पुरानी कोमोलिका ने ये कहा नई कोमोलिका के बारे में...

Kasautii zindagii kay two komolika hina khan look is now reveal

कोमोलिका का आउटफिट 

आपने अगर पुराना कसौटी जिंदगी का देखा है तो आपको नए कसौटी जिंदगी की 2 में कोमोलिका का लुक काफी अलग दिखेगा। इसमें कोमोलिका ने बैकलेस चोली और घाघरा पहना है। गौरतलब है कि एकता कपूर ने पहले ही अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट में नई कोमोलिका का लुक रिवील कर दिया था। इस पोस्‍ट में उन्‍होंने कोमोलिका के स्‍टाइलिश ब्‍लाउज हिडजाइन शेयर किए थे। कोमोलिका अपनी पहले झलक में वैसा ही ब्‍लाउज पहन कर भी आईं थी। मगर, जारी हुए प्रोमो से यह बात जाहिर हो गई है कि इस बार की कोमोलिका पहली वाली कोमोलिका से भी स्‍टाइलिश होगी। 

Read More: ‘कसौटी जिंदगी की 2’ के नए प्रोमों में दिखी कोमोलिका की हलकी सी झलक, क्लिक करें और देखें

Kasautii zindagii kay two komolika hina khan look is now reveal

कोमोलिका की ज्‍वेलरी 

जो प्रोमो जारी हुआ है, उसे देख कर अंदाजा लगा या जा सकता है कोमोलिका को कितना बोल्‍ड लुक दिया गया है। कोमोलिका के केवल आउटफिट या मेकअप पर ही ध्‍यान नहीं दिया गया बल्कि जो ज्‍वेलरी कोमोलिका ने पहनी है वह काफी बोल्‍ड है। प्रोमों में देखा जा सकता है कि कोमोलिका ने सिल्‍वर कलर की लंबी ईरिंग्‍स, गले में लॉन्‍ग नेकलेस, पैरों में ब्रॉड लुक वाली पायल, नाक में बाली, कमरबंध और हाथों में ब्रॉड बैंगल्‍स पहने हैं। कोमोलिका का यह लुक काफी हद तक बंजारा लुक से मिलता जुलता है। 

 

कुल मिला कर कहा जाए तो कसौटी जिंदगी की 2 की कोमोलिका पुराने कसौटी जिंदगी की की कोमोलिका से काफी अलग है। अब देखना यह है कि नई कोमोलिका पुरानी कोमोलिका के जैसे दमदार एक्टिंग कर पाएगी या नहीं। कसौटी जिंदगी की की भाषा में कहें तो नई कोमोलिका में पुरानी कोमोलिका जितने नखरे होंगे या नहीं। 

 

 

 

View this post on Instagram

Bihar ka bewagpan aur bengal ki adaa .... welcome @realhinakhan as KOMOLIKA 💋💋💋❤️🙏🏼🙏🏼🙏🏼💖👍🏼

A post shared by Ek❤️kzk N Lailamajnu (@ektaravikapoor) onOct 13, 2018 at 11:59pm PDT

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।