टीवी सीरियल क्वीन एकता कपूर द्वारा प्रोड्यूस किया गया पूराना सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ का पार्ट 2 भी काफी पसंद किया जा रहा है। ‘कसौटी जिंदगी की पार्ट 2’ में भी पुराने सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ की स्टोरी को नए तौर तरीके से दिखाया जा रहा है। मजे की बात तो यह है कि इस नए ‘कसौटी जिंदगी की पार्ट 2’ में काफी कुछ नया है। इसकी स्टोरी से लेकर कैरेक्टर तक में काफी कुछ नयापन देखने को मिल रहा है।
हां, यह बात अलग है दर्शकों में सीरियल में लीड रोल प्ले कर रहीं प्रेरणा यानी एरिका जेनिफर फर्नांडीस को लेकर अलग ही क्रेज है। दरअसल, नए ‘कसौटी जिंदगी की पार्ट 2’ की प्रेरणा पुराने ‘कसौटी जिंदगी की ’ की प्रेरण से काफी फैशनेबल हैं। नई प्रेरणा आज के समय के मुताबिक अप टू डे है। पुरानी प्रेरण की तरह वह केवल सलवार सूट नहीं पहनती बल्कि इंडियन से लेकर वेस्टर्न आउटफिट तक सभी कुछ उसकी वॉर्डरोब में मौजूद है। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि कैसे नई प्रेरणा पुरानी प्रेरणा से ज्यादा ग्लैमरेस है।
प्रेरणा के आउटफिट्स
एकता कपूर के पुराने ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा का रोल श्वेता तिवारी ने प्ले किया था। शो में उन्हें काफी संस्कारी दिखाया गया है। साधारण सलवर कमीज और साडि़यों के अलावा पुरानी प्रेरणा ने सीरियल में कुछ और ट्राय करने के जहमत ही नहीं उठाई वहीं नए ‘कसौटी जिंदगी की पार्ट 2’ की प्रेरणा यानी एरिका जेनिफर फर्नांडीस को सीरियल में काफी ग्लैमरस दिखाया गया है। ‘कसौटी जिंदगी की पार्ट 2’ की प्रेरणा सलवार कमीज पहने या फिर इंडो वेस्टर्न आउटफिट्स वह सभी फेमस डिजाइनर्स के डिजइन किए हुए होते हैं।
नई प्रेरणा अपने प्रोमों शूट में जो ब्लैक सूट और रेड दुपट्टा पहना था वह भी फेमस फैशन ब्रांड अराध्या डिजाइर्नस का डिजाइन किया हुआ था। बेस्ट बात तो यह है कि एथनिक होने के बावजूद यह सूट पुरानी प्रेरणा के सूट से काफी स्टाइलिश था। खासतौर पर इस सूट के दुप्पटे पर किए गए जरी वर्क ने सूट के लुक को और भी बेहतर बना दिया था। नई प्रेरणा को पुरानी प्रेरणा से ज्यादा शॉपिंग का भी शौक है। जहां पुरानी प्रेरणा को हमेशा अपने प्रोफेशन और जिंदगी की उलझनों में फंसा दिखाया गया था वहीं नईं प्रेरणा फन लविंग है। दुखी होने के बावजूद वह दोस्तों के साथ फन करना और शॉपिंग करना कभी नहीं भूलती। डिजाइनर साड़ी और स्टाइलिश इंडो वेस्टर्न ड्रेस पहनना उसका शौक है। पुरानी प्ररेणा की तरह केवल सलवार सूट में लिपटे रहना वह पसंद नहीं करती ।
Read More: ‘पुराने ‘कसौटी जिंदगी की’ सीरियल से काफी अलग है ‘कसौटी जिंदगी की-2’
प्रेरणा का हेयर स्टाइल
‘कसौटी जिंदगी की पार्ट 2’ की प्रेरणा को ग्लैमरेस केवल उसके स्टाइलिश आउटफिट्स ही नहीं बनाते हैं, बल्कि उसके ट्रेंडी हेयर स्टाइल भी उसके लुक्स को संवारते हैं। जहां एकता कपूर के पुराने ‘कसौटी जिंदगी की’ की प्रेरणा को हर एपीसोड में स्ट्रेट हेयर में दिखाया गया था वहीं नई प्रेरणा हर एपिसोड में नए हेयर स्टाइल में नजर आ रही है। नई प्रेरणा कभी लॉन्ग हेयर कर्ल, साइड कर्ल, लो बन नजर आती है तो कभी ब्लो ड्राय ओपन हेयर में।
गौरतलब है कि एरिका ‘कसौटी जिंदगी की पार्ट 2’ में अपने बालों को खुद ही स्टाइल कर रही हैं। अपनी ड्रेस के मुताबिक हर बार वह एक नए अंदाज में नजर आ रही हैं।
प्रेरणा का मेकअप
नए ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा को ग्लैमरेस दिखाने के लिए उसके मेकअप पर भी काफी काम किया गया है। हाला कि प्रेरणा को मिनिमल मेकअप ही दिया गया है मगर पुरानी प्रेरणा से नई प्रेरणा को काफी अच्छा टच अप दिया गया है। ओल्ड ‘कसौट जिंदगी की’ की प्ररेणा न तो मैचिंग आई शेड्स यूज करती थी न ही लिपस्टिक में उसकी च्वाइज ज्यादा अच्छी थी मगर नए ‘कसौटी जिंदगी की’ प्ररेणा इन सभी बातों का ख्याल रखती है और शायद यही वजह है कि दर्शकों को ‘कसौटी जिंदगी की पार्ट 2’ की प्रेरणा ज्यादा ग्लैमरस लग रही है।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों