एकता कपूर के फेमस टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में कोमोलिका का किरदारी निभा रहीं हिना दिन पर दिन फैशन के नए मोमेंट्स क्रिएट करती जा रही हैं। कभी कैजुअल लुक में तो कभी वेस्टर्न लुक में वह एक से बढ़ कर एक लुक में नजर आ रही हैं। आजकल उनका एथनिक लुक काफी पसंद किया जा रहा है। दरअसल, सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में कोमोलिका की शादी अनुराग बासु के साथ हुई हैं। शादी के बाद हिना का ‘पोस्ट ब्राइडल लुक’ काफी फेमस हो रहा है। आइए आपको कोमोलिका के पोस्ट ब्राइडल लुक की कुछ झलकियां दिखाएं।
रेड हॉट पैंट साड़ी लुक
सोशल मीडिया पर हिना खान की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर में वे कोमोलिका के अंदाज में नजर आ रही हैं। हिना ने हॉट रेड कलर की पैंट साड़ी पहनी हुई है। रेड सिल्क साड़ी को हिना ने बेहद स्टाइलश अंदाज में ड्रेप किया हुआ है। हिना का ब्लाउज भी काफी फैंसी डिजाइन में नजर आ रहा है। हिना ने साड़ी की प्लीट्स को रेड पैंट में टक किया हुआ है और उल्टा पल्ला लिया हुआ है। इसके साथ उन्होंने बेहद स्टाइलिश डिजाइन वाला मैचिंग ब्लाउज पहना हुआ है। साड़ी के इस स्टाइल के साथ हिना ने लाइट ज्वेलरी पहनी है और कमर बंध भी पहन रखा है। शादी के बाद नई नवेली दुल्हन हिना के इस स्टाइल को कॉपी करके स्टाइलिश दिख सकती हैं।
डिजाइनर इंडो-वेस्टर्न ड्रेस
शादी के बाद दुल्हनें अगर साड़ी नहीं पहनना चाहती और लहंगे में भी वह खुद को कम्फर्टेबल महसूस नहीं करतीं तो वह कोमोलिका हिना खान की तरह डिजाइन इंडोवेस्टर्न ड्रेस पहन सकती हैं। डिजाइनर नेक लाइन और हाफ फ्रॉक स्टाइल चोली के साथ सॉलिड रेड कलर की स्कर्ट भी आपको ग्लैमरस पोस्ट वेडिंग ब्राइडल लुक दे सकती है। यकीन न हो तो आप एक नजर हिना खान के इस लुक पर डाल सकती हैं। इसके साथ आप हल्की फुल्की ज्वेलरी पहन कर खुद को परफेक्ट एथनिक लुक दे सकती हैं।
सीजलिंग ऑरेंज लुक
शादी के बाद दुल्हनों को ट्रेडिशनल और स्टाइलिश मिक्स्ड लुक के लिए हिना खान के ‘कोमो स्वैग’ को फॉलो करना चाहिए। खासतौर पर आप कोमोलिका के इस लुक को देख कर उसकी फैन हो जाएंगी। ऑरेंज सिल्क स्कर्ट और डिजाइनर वन शेल्डर ऑफ क्रॉप टॉप में आप भी हिना खान की तरह हॉट पोस्ट वेडिंग ब्राइडल लुक पा सकती हैं। हिना ने इस लुक को और भी ग्लैमरस बनाने के लिए चोकर और डिजाइनर हथफुल को क्लब किया है। जो उन्हें बेहद स्टाइलिश लुक दे रहा है।
कफ्तान कुर्ता और धोती पैंट
पोस्ट वेडिंग ब्राइडल लुक के लिए स्टाइलिश कुर्ता भी पहना जा सकता है। जैसे हिना ने पहना हुआ है। कफ्तान स्टाइल के कुर्ते को धोती पैंट के साथ पहना जा सकता है। आप चाहें तो इसे पटियाला या पैजामी के साथ भी कल्ब कर सकती हैं। वैसे कफ्तन के अलावा आप पोस्ट वेडिंग ब्राइडल लुक के लिए अनारकली सूट भी पहन सकती हैं।
स्कर्ट और क्रॉप टॉप
वैसे यह फैशन कोई नया नहीं है। मगर, डिजाइन क्रॉप टॉप के साथ आप बेहद स्टाइलिश दिख सकती हैं। आप चाहें तो हिना खान की तरह फ्रिल स्लीव्ज वाला क्रॉप टॉप पहने और उसके साथ घेरदार स्कर्ट पहन सकती है। चाहें तो इस लुक के साथ आप दुपट्टा भी ले सकती हैं। दुपट्टे से आपको परफेक्ट एथनिक लुक मिलेगा।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों