herzindagi
komolika post wedding bridal look red saree

‘कसौटी जिंदगी की 2’ की कोमोलिका हिना खान से लें ‘पोस्ट वेडिंग ब्राइडल लुक’ के आइडिया

शादी के बाद दुल्हन को कैसे सजना संवरना चाहिए यह आडिया आप टीवी सरियल ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में कोमोलिका किरदार निभा रहीं हिना खान से ले सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2019-03-05, 14:50 IST

एकता कपूर के फेमस टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में कोमोलिका का किरदारी निभा रहीं हिना दिन पर दिन फैशन के नए मोमेंट्स क्रिएट करती जा रही हैं। कभी कैजुअल लुक में तो कभी वेस्‍टर्न लुक में वह एक से बढ़ कर एक लुक में नजर आ रही हैं। आजकल उनका एथनिक लुक काफी पसंद किया जा रहा है। दरअसल, सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में कोमोलिका की शादी अनुराग बासु के साथ हुई हैं। शादी के बाद हिना का ‘पोस्‍ट ब्राइडल लुक’ काफी फेमस हो रहा है। आइए आपको कोमोलिका के पोस्‍ट ब्राइडल लुक की कुछ झलकियां दिखाएं। 

रेड हॉट पैंट साड़ी लुक 

सोशल मीडिया पर हिना खान की एक तस्‍वीर खूब वायरल हो रही है। इस तस्‍वीर में वे कोमोलिका के अंदाज में नजर आ रही हैं। हिना ने हॉट रेड कलर की पैंट साड़ी पहनी हुई है। रेड सिल्‍क साड़ी को हिना ने बेहद स्‍टाइलश अंदाज में ड्रेप किया हुआ है। हिना का ब्‍लाउज भी काफी फैंसी डिजाइन में नजर आ रहा है। हिना ने साड़ी की प्‍लीट्स को रेड पैंट में टक किया हुआ है और उल्‍टा पल्‍ला लिया हुआ है। इसके साथ उन्‍होंने बेहद स्‍टाइलिश डिजाइन वाला मैचिंग ब्‍लाउज पहना हुआ है। साड़ी के इस स्‍टाइल के साथ हिना ने लाइट ज्‍वेलरी पहनी है और कमर बंध भी पहन रखा है। शादी के बाद नई नवेली दुल्‍हन हिना के इस स्‍टाइल को कॉपी करके स्‍टाइलिश दिख सकती हैं। 

komolika post weddin bridal look

डिजाइनर इंडो-वेस्‍टर्न ड्रेस 

शादी के बाद दुल्‍हनें अगर साड़ी नहीं पहनना चाहती और लहंगे में भी वह खुद को कम्‍फर्टेबल महसूस नहीं करतीं तो वह कोमोलिका हिना खान की तरह डिजाइन इंडोवेस्‍टर्न ड्रेस पहन सकती हैं। डिजाइनर नेक लाइन और हाफ फ्रॉक स्‍टाइल चोली के साथ सॉलिड रेड कलर की स्‍कर्ट भी आपको ग्‍लैमरस पोस्‍ट वेडिंग ब्राइडल लुक दे सकती है। यकीन न हो तो आप एक नजर हिना खान के इस लुक पर डाल सकती हैं। इसके साथ आप हल्‍की फुल्‍की ज्‍वेलरी पहन कर खुद को परफेक्‍ट एथनिक लुक दे सकती हैं। 

post wedding bridal look hina khan

सीजलिंग ऑरेंज लुक 

शादी के बाद दुल्‍हनों को ट्रेडिशनल और स्‍टाइलिश मिक्‍स्ड लुक के लिए हिना खान के ‘कोमो स्‍वैग’ को फॉलो करना चाहिए। खासतौर पर आप कोमोलिका के इस लुक को देख कर उसकी फैन हो जाएंगी। ऑरेंज सिल्‍क स्‍कर्ट और डिजाइनर वन शेल्‍डर ऑफ क्रॉप टॉप में आप भी हिना खान की तरह हॉट पोस्‍ट वेडिंग ब्राइडल लुक पा सकती हैं। हिना ने इस लुक को और भी ग्‍लैमरस बनाने के लिए चोकर और डिजाइनर हथफुल को क्‍लब किया है। जो उन्‍हें बेहद स्‍टाइलिश लुक दे रहा है। 

hina khan kaftan fashion

कफ्तान कुर्ता और धोती पैंट 

पोस्‍ट वेडिंग ब्राइडल लुक के लिए स्‍टाइलिश कुर्ता भी पहना जा सकता है। जैसे हिना ने पहना हुआ है। कफ्तान स्‍टाइल के कुर्ते को धोती पैंट के साथ पहना जा सकता है। आप चाहें तो इसे पटियाला या पैजामी के साथ भी कल्‍ब कर सकती हैं। वैसे कफ्तन के अलावा आप पोस्‍ट वेडिंग ब्राइडल लुक के लिए अनारकली सूट भी पहन सकती हैं। 

designer post wedding bridal fashion hina khan

स्‍कर्ट और क्रॉप टॉप 

वैसे यह फैशन कोई नया नहीं है। मगर, डिजाइन क्रॉप टॉप के साथ आप बेहद स्‍टाइलिश दिख सकती हैं। आप चाहें तो हिना खान की तरह फ्रिल स्‍लीव्‍ज वाला क्रॉप टॉप पहने और उसके साथ घेरदार स्‍कर्ट पहन सकती है। चाहें तो इस लुक के साथ आप दुपट्टा भी ले सकती हैं। दुपट्टे से आपको परफेक्‍ट एथनिक लुक मिलेगा। 

 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।